MP Forest Guard Admit Card 2023 Download: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक का एडमिट कार्ड आज 18 मई, 2023 को जारी कर दिया है. एमपी फॉरेस्ट गार्ड और अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती हेतु परीक्षा का प्रवेश पत्र मंडल की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड हुआ है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी.
MP Forest Guard Admit Card 2023 Direct Link
मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड और अन्य पदों हेतु भर्ती परीक्षा 25 मई से 20 जून 2023 तक प्रदेश के विभिन्न सेंटरों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. हर दिन 2 शिफ्ट में एग्जाम का संचालन भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाएगा. पहली पारी का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग का टाइम प्रथम शिफ्ट के लिए प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक और द्वितीय शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रहेगा. एग्जाम का मुख्य एंट्री गेट परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व बंद कर दिया जाएगा, ऐसे में मंडल ने सभी कैंडिडेट्स को हिदायत दी है कि वह समय पर रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होवें अन्यथा उन्हें एग्जाम में भाग लेने से वंचित होना पड़ेगा.
एमपी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के जरिए वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के 2145 पदों को भरा जाएगा. इसमें वनरक्षक के सर्वाधिक 1772 पद शामिल है. इसके अलावा क्षेत्र रक्षक के 140, जेल प्रहरी के 200 और सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद इस भर्ती में शामिल किए गए है.
MP Forest Guard Vacancy 2023 Details | ||
Post | Department | No. of Vacancy |
Forest Guard | Forest Department | 1772 |
Kshetra Rakshak | State Forest Development Corporation | 140 |
Jail Prahari | Prison Department | 200 |
Sahayak Jail Adhikshak | Prison Department | 33 |
Total | 2245 |
MP Forest Guard Exam 2023 Guideline
- अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार ही उपस्थित होना है.
- सेंटर पर एंट्री के समय अभ्यर्थी के स्वघोषणा पत्र की जांच की जाएगी तथा थर्मो गन से शरीर का तापमान भी चेक किया जाएगा.
- परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र, एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हैंड सेनेटाइजर, पानी की बोतल, बॉल पॉइंट पेन और एक मूल पहचान प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि) लेकर उपस्थित होंगे.
- पहचान प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी मान्य नही होगी.
- एडमिट कार्ड घर से ही भरकर लेकर जाना है तथा एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट साइज फोटो भी घर से चिपकाकर ही ले जाना है.
- रफ कार्य के लिए उम्मीदवार को डेस्क पर A-4 आकार की 5 रफ शीट दी जाएगी.
- एग्जाम रूम को उम्मीदवार तभी छोड़ेंगे, जब एग्जाम कर्मचारी एग्जाम हॉल से बाहर जाने की अनुमति देगा.
- अभ्यर्थी परीक्षा में किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जैसे- कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, टेबलेट, ब्लूटूथ इत्यादि लेकर नही जा सकते है.
- पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट या टी-शर्ट, पैंट और हवाई चप्पल या स्लीपर पहन कर आएंगे.
- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज और हवाई चप्पल या स्लीपर पहन कर आएंगी तथा बालो में साधारण रबर बेंड लगा कर आएंगी.
- जूते व मोजे पहनकर आने पर अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर के बाहर जूते व मोजे उतारने होगे तथा इनकी देखभाल सेंटर के कर्मचारियों द्वारा नही की जाएगी.
- साधारण हाथ घडी पहनकर भी अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर में प्रवेश नही कर पाएंगे, ऐसे में हाथ घड़ी न पहनकर आने का निर्देश बोर्ड ने दिया है.
- ताबीज, धागा और किसी प्रकार के आभूषण भी अभ्यर्थी के नही पहने होने चाहिए.
MP Forest Guard Admit Card 2023 Kaise Nikale (How To Download MP Forest Guard Admit Card 2023)
- MP Forest Guard Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर आ रहे English या Hindi को सेलेक्ट करें.
- अब MP Forest Guard Admit Card पर क्लिक कर दें.
- अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर पोस्ट सेलेक्ट करे तथा कैप्चा कोड भरकर Search पर प्रेस कर दें.
- स्क्रीन पर MP Vanrakshak Admit Card ओपन हो जाएगा.
- Print पर क्लिक करके फॉरेस्ट गार्ड का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
MP Forest Guard Exam 2023 Important Dates
Important Dates | |
Application Start Date | 25-01-2023 |
Application Last Date | 08-02-2023 |
Correction Date | 25-01-2023 to 13-02-2023 |
Exam Date | 25-05-2023 to 20-06-2023 |
Exam Date & Time Release Date | 18-05-2023 |
Exam City Release Date | 7 Days Before Exam |
Admit Card Release Date | 3 Days Before Eam |
MP Forest Guard Exam 2023 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Admit Card Download | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About MP Forest Guard Admit Card 2023
Ans. एमपी फॉरेस्ट गार्ड का एडमिट कार्ड प्रत्येक अभ्यर्थी का एग्जाम से 3 दिन पहले डाउनलोड होगा. एग्जाम डेट और टाइम की जानकारी सभी कैंडिडेट्स की 18 मई को रिलीज हो गई है.
Ans. MP Forest Guard Admit Card अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in से डाउनलोड करें.