West Bengal HS Result 2023: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा आज 24 मई, 2023 को दोपहर 12.30 बजे बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (WB HS Result 2023) घोषित कर दिए गए है. हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम डब्ल्यूबीसीएचएसई की ऑफिसियल वेबसाइट- wbchse.wb.gov.in पर जारी हुए है. बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के एक साथ रिजल्ट रिलीज किए गए है. वेस्ट बंगाल हायर सेकेंडरी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते है. हमने आपकी सुविधा के लिए हायर सेकेंडरी रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.
Higher Secondary Result 2023 Direct Link
इस साल वेस्ट बंगाल हायर सेकेंडरी परीक्षा देने 8.52 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा केन्द्र पहुंचे थे. बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्य भर में 2,349 एग्जाम सेंटर बनाएं गए थे. इस परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च 2023 तक किया गया था. बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब मूल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन इत्यादि संबंधित डॉक्यूमेंट का वितरण शिविरों के माध्यम से 31 मई 2023 को प्रातः 11 बजे से संस्थानों के प्रमुख और उनके अधिकृत प्रतिनिधि के बीच किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गत साल 88.44 प्रतिशत रहा था. 2022 में लड़कों का पास प्रतिशत 90.19 तथा लड़कियों का पास प्रतिशत 86.58 था. कुल पिछले साल 6 लाख 36 हजार 875 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे. पिछले साल की टॉपर आदिशा देबशर्मा थी. आदिशी देबशर्मा ने 498 अंक अर्जित कर बाहरवीं बोर्ड परीक्षा में गत साल टॉप किया था
वेस्ट बंगाल हायर सेकेंडरी मार्कशीट में अंक के साथ ग्रेड भी प्रदर्शित होंगे. ग्रेड 5 प्रकार के- A+, A, B, C और D रहेंगे. A+ ग्रेड का मतलब 80 से 100 अंक है, जबकि A ग्रेड का मतलब 60-79 नंबर है. इसी प्रकार B ग्रेड का मतलब 45 से 59 अंक, C ग्रेड का मतलब 30 से 44 अंक और D ग्रेड का मतलब 30 से नीचे अंक होना है.
Grading System | ||
Range of Marks | Grade | Remarks |
80-100 | A+ | Excellent |
60-79 | A | Very Good |
45-59 | B | Good |
30-44 | C | Satisfactory |
Below 30 | D | Disqualified |
WBCHSE 2023 Date Sheet
वेस्ट बंगाल हायर सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम 14 से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुआ था. 14 मार्च को फर्स्ट लेंग्वेज बंगाली, हिंदी, इंग्लिश, नेपाली, उर्दू, संथाली, ओडिया, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी का एग्जाम था. 16 मार्च को सेकेंड लेंग्वेज में अंग्रेजी, बंगाली, हिंदी, नेपाली और अल्टरनेटिव इंग्लिश का एग्जाम था. 17 मार्च को हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, आर्गेनाइजड रिटेलिंग, सिक्यूरिटी और अन्य विषय का एग्जाम था. 18 मार्च को बायोलॉजिकल साइंस, बिजनेस स्टडीज और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा थी. 20 मार्च को गणित, साइकोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, अग्रोनोमी और हिस्ट्री का एग्जाम था.
21 मार्च को कंप्यूटर साइंस, मॉडर्न कंप्यूटर एप्लीकेशन, पर्यावरण अध्ययन, हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन, म्यूजिक तथा विसुअल आर्ट्स की परीक्षा थी. 22 मार्च को कमर्शियल लॉ और प्रिलिमिनरीज ऑफ ऑडिटिंग, फिलोसोफी और सोशियोलॉजी की परीक्षा आयोजित हुई थी. फिजिक्स, न्यूट्रीशन, एजुकेशन और एकाउंटेंसी की एग्जाम डेट 23 मार्च तय की गई थी. 24 मार्च को इकोनॉमिक्स का एग्जाम हुआ था. 25 मार्च को केमिस्ट्री, जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन, संस्कृत, पर्शियन, अरबिक और फ्रेंच का पेपर था. अंत में 27 मार्च को स्टेटिस्टिक्स, जियोग्राफी, कास्टिंग एंड टैक्सेशन, होम मैनेजमेंट एंड फैमिली रिसोर्स मैनेजमेंट की परीक्षा थी.
WB HS Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check WB HS Result 2023)
- Higher Secondary Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- wbchse.wb.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर दिख रहे Result सेक्शन पर प्रेस करें.
- अब wbresults.nic.in पर क्लिक करें.
- यहां Higher Secondary Result Link पर प्रेस कर दें.
- अगले पेज में रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
- स्क्रीन पर HS Result ओपन हो जाएगा.
- Print पर प्रेस करके Higher Secondary Marksheet Download कर लें.
WB HS Result 2023 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 24-03-2023 to 27-03-2023 |
Result Release Date | 24-05-2023 |
WB HS Result 2023 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Time Table | PDF Download |
Result Link | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About WB HS Result 2023
Ans. WB HS Result आज 24 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया है.
Ans. West Bengal Higher Secondary Result ऑफिसियल वेबसाइट- wbchse.wb.gov.in से चेक करें.