REET Mains Level 1 Marks 2023: ऐसे चेक करें रीट मेंस लेवल 1 के मार्क्स

By | May 30, 2023

REET Result 2023 Level 1: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रीट लेवल-1 का परिणाम (REET L-1 Result 2023) 26 मई को जारी कर दिया गया था. वहीं आज 30 मई को लेवल-1 परीक्षा के अंक भी रिलीज कर दिए गए है. आरएसएमएसबी द्वारा रीट का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया था और मार्क्स राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी किये गए है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर REET Level 1 Result PDF में अपने रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक कर सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए REET Level 1 Result और Marks चेक करने के डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिए गए हैं.

REET Level 1 Result 2023 Direct Link

REET Level 1 Marks 2023 Direct Link

राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड ने रीट लेवल 1 के परीक्षा (REET Mains Level 1 Exam) का आयोजन 25 फरवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक किया गया था. बोर्ड द्वारा परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. रीट लेवल 1 परीक्षा में कुल 2 लाख 12 हजार 259 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. वहीं रीट लेवल-2 का एग्जाम भी 25 फरवरी से ही आयोजित किया गया था. 25 फरवरी को दूसरी पारी में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक विज्ञान और गणित का पेपर कराया गया था तथा 26 फरवरी से 1 मार्च तक प्रत्येक दिन दो परियों में रीट लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की गई थी.

REET Mains Level 1 Result Kaise Check Kare (How to Check REET Mains Level 1 Result 2023)

  • REET Level 1 Result चेक करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Results के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Primary School Teacher Result 2023 पर क्लिक कर Download का बटन दबाएं.
  • अब REET Mains Result 2023 Level 1 PDF स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • REET Result PDF में अपने रोल नंबर सर्च करें. पीडीएफ के अन्दर केवल उन्हीं कैंडिडेट्स के रोल नंबर होंगे जिन्हें दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए चयनित किया गया हैं.

REET Mains Level 1 Marks Kaise Check Kare (How to Check REET Mains Level 1 Marks 2023)

  • REET Mains Marks चेक करने के लिए recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Get Result का बटन दबाएं.
  • अब Exam Type में Pre Exam सलेक्ट करके Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Get Result पर क्लिक करें.
  • REET Mains Marksheet स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

REET Mains Level 1 Exam को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन के आधार पर फाइनल कट ऑफ निर्धारित की जाएगी एवं अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा. फाइनल कट ऑफ के आधार पर सलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को न्युक्ति पत्र दिए जाएंगे.

REET Mains Level 1 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 21 December 2022
Online Application Last Date 30 January 2023
Fee Payment Last Date 30 January 2023
Admit Card Release Date 17 February 2023
Exam Date 25 February 2023
Result Date 26 May 2023

REET Mains Level 2 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Revised Notification PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About REET Mains Exam 2023

Q. How to Check REET Mains Level 1 Result 2023?

Ans. Check REET Mains Level 1 Result From rsmssb.rajasthan.gov.in Website.

Q. What is the cut off marks for REET 2023?

Ans. RSMSSB Have Released REET Mains Level 1 Cut Off Along With Result.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *