PSEB 10th Class Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा कक्षा 10वीं का परिणाम (Class 10th Result) आज 26 मई को जारी हो गया था, लेकिन रिजल्ट चेक करने का लिंक आज 27 मई को एक्टिव किया गया है. पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Punjab Board 10th Result 2023) पीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट- pseb.ac.in पर अपलोड है. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.
PSEB 10th Result 2023 Direct Link
इस साल पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 97.54 फीसदी दर्ज किया गया है. 10वीं में 98.46% छात्राएं और 96.73% छात्र पास हुए हैं. 10th क्लास एग्जाम में कुल 02 लाख 81 हजार 327 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से 02 लाख 74 हजार 400 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं 6 हजार 171 छात्र-छात्राओं को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में 653 छात्रों को फेल किया गया और 103 छात्रों का रिजल्ट रोका गया है.
Punjab Board 10th Result 2023 Topper: पंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट में गगनदीप कौर 650 में से 650 मार्क्स हासिल करके फर्स्ट नंबर टॉपर रही है. सेकंड नवजोत ने 650 में से 648 मार्क्स प्राप्त किए और हरमनदीप कौर 650 में से 646 मार्क्स हासिल करके थर्ड नंबर पर टॉपर रही.
पंजाब बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा (PSEB 10th Board Exam) का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल तक किया था. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजकर 15 मिनट तक रखा गया था. पीएसईबी द्वारा 24 मार्च को पंजाब-A, 27 मार्च को अंग्रेजी, 28 मार्च को संगीत (गायन), 29 मार्च को पंजाब-B और 31 मार्च को कंप्यूटर विज्ञान का पेपर लिया गया था. वहीं 01 अप्रैल को ड्राइंग/पेंटिंग, 03 अप्रैल को गणित, 05 अप्रैल को विज्ञान, 06 अप्रैल को कृषि, 10 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान एवं 11 अप्रैल को वेलकम लाइफ विषय की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी.
इसी प्रकार 12 अप्रैल को हिंदी/उर्दू, 13 अप्रैल को गृह विज्ञान, 15 अप्रैल को हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन, 17 अप्रैल को संगीत तबला, 18 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन, 19 अप्रैल को संगीत वादन तथा 20 अप्रैल को एक अन्य विषय का एग्जाम लिया गया था.
पंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट में जिन छात्रों ने यदि एक या दो विषय में 33% से कम अंक हासिल किए हैं, तो उन्हें दुबारा सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी. वहीं जिन छात्रों को 3 या इससे अधिक विषय में 33 फीसदी से कम अंक मिले हैं, तो ऐसे छात्रों को बोर्ड द्वारा अनुत्तीर्ण माना जाएगा.
PSEB 10th Result 2023 Kaise Check Kare (How to Check PSEB 10th Result 2023)
- Punjab Board Class 10th Result चेक करने के लिए pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर Results सेक्शन को सिलेक्ट करें. ‘
- उसके बाद अगले पेज में ‘Matriculation Examination Result 2023‘ के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Roll Number या Name डालकर ‘Find Result‘ का बटन दबा दें.
- Punjab Board 10th Result 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
PSEB Class 10th Exam 2023 Important Dates
Important Dates | |
Exam Date | 24 March To 20 April 2023 |
Result Date | 26 may 2023 |
PSEB Class 10th Exam 2023 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Result | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
FAQs About Punjab Board Class 10th Result 2023
Ans. Punjab Board Class 10th Result Was Declared on 26th May 2023.
Ans. Check PSEB 10th Board Result From pseb.ac.in Website.