MP Police Constable Result 2024 @esb.mp.gov.in Merit List And Cut Off Marks: एमपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट इस लिंक से चेक करें

By | March 7, 2024

MP Police Constable Result 2024: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के रिजल्ट (MP Constable Result 2024) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. एमपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट (MP Police Result 2024) आज 7 मार्च 2024 को जारी हो गया है. रिजल्ट (MP Police Constable Result) जारी होने की तिथि (MP Police Constable Result 2024 Date) 7 मार्च की रहीं है. उम्मीदवारों का रिजल्ट (MP Police Result) ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड हुआ है. हमारें द्वारा नीचे एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक (MP Police Constable Result 2024 Check) करनें का डायरेक्ट लिंक (MP Police Constable Result 2024 Link) दे दिया गया है.

MP Police Constable Result 2024 Direct Link

एमपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट (MP Police Result Check) करनें के लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड नंबर और माता के नाम की जरूरत रहेगी. एप्लीकेशन नंबर कैंडिडेट्स के पास न होने पर इसे पुनः प्राप्त कर सकते है. एप्लीकेशन नंबर दुबारा प्राप्त करनें के लिए प्रोफाइल पंजीयक क्रमांक, डेट ऑफ बर्थ और प्रोफाइल पासवर्ड की आवश्यकता होगी.

एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट (MP Police Constable Exam Result 2024) के साथ मेरिट लिस्ट (MP Police Constable Result 2024 Merit List) जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट (MP Police Constable Merit List 2024) में राज्य के कांस्टेबल परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करनें वाले टॉप-10 कैंडिडेट्स का नाम होगा. वहीं कट ऑफ (MP Police Constable Result 2024 Cut Off) पीडीएफ में जारी होगी, जिसमें कैटेगरी वाइज कट ऑफ ((MP Police Constable Cut Off 2024) लिखी होगी.

MP Police Constable Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check MP Police Constable Result 2024)

  1. MP Police Result Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘English’ या ‘हिंदी’ को सेलेक्ट करें.
  3. फिर ‘Results’ सेक्शन पर प्रेस करें.
  4. अब ‘MP Police Constable Result Link’ पर क्लिक करें.
  5. यहां आवेदन संख्या, जन्म तिथि, माता का नाम, आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Search’ पर प्रेस करें.
  6. MP Police Constable Result 2024 ओपन हो जाएगा.
  7. ‘Print’ पर क्लिक करकें MP Police Result 2024 PDF Download कर लें.

MP Police Constable Recruitment 2023 Exam Schedule

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन राज्य में 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक किया गया था. भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में हुआ था. परीक्षा में शामिल होने हेतु 8.66 लाख मेल व फीमेल कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. उम्मीदवारों को परीक्षा देनें में परेशानी का सामना न करना पड़ा इसके लिए राज्य के 13 जिलों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, खंडवा, बालाघाट और रीवा में सेंटर बनाएं गए थे.

इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 15 सितंबर 2023 को जारी की गई थी. आंसर की पर उम्मीदवारों ने 15 से 18 सितंबर 2023 तक आपत्तियां भी दर्ज कराई थी. आपत्तियों का निस्तारण हो जाने के बाद अब रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

MP Police Constable Recruitment 2023 Details

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के जरिए 7411 कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे, जिसमें कांस्टेबल जीडी के 7090 पद और कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 321 पद है. कांस्टेबल जीडी में 1915 पद जनरल के लिए आरक्षित है. वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए क्रमशः 709 और 1914 पद आरक्षित है. इसके अतिरिक्त एससी हेतु 1134 और एसटी हेतु 1418 पद आरक्षित है. कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर में जनरल हेतु 87, ईडब्ल्यूएस हेतु 32, ओबीसी हेतु 87, एससी हेतु 51 और एसटी हेतु 64 पद आरक्षित है.

MP Police Constable Recruitment 2023
Category Constable GD Constable Radio Operator
General 1915 87
EWS 709 32
OBC 1914 87
SC 1134 51
ST 1418 64
Total 7090 321
7411

MP Police Constable Recruitment 2023 Exam Pattern

एमपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 मार्क्स के पूछे गए थे. सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान के 40 प्रश्न थे, जबकि बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि और विज्ञान एवं सरल अंक गणित के 30-30 प्रश्न पेपर में थे. एग्जाम टाइम 2 घंटे निर्धारित था, वही नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान एग्जाम पेपर में नहीं था.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान 40 40
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि 30 30
विज्ञान एवं सरल अंक गणित 30 30
Total 100 100

MP Police Constable Recruitment 2023 Selection Process

एमपी पुलिस भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया कुल 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में केवल वहीं कैंडिडेट्स शामिल होंगे, जो लिखित परीक्षा में पास होंगे. फिजिकल टेस्ट क्वालीफाई करनें के बाद तृतीय चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • Phase 1: CBT Exam
  • Phase 2: Physical Test
  • Phase 3: Document Verification

MP Police Constable Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 26-06-2023
Application Last Date 10-07-2023
Correction Date 26 June to 15 July 2023
Exam Date 12 August to 12 September 2023
Admit Card Release Date 07-08-2023
Exam Center Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 15-09-2023
Result Release Date 07-03-2024

MP Police Constable Result 2024 Important Links

Questions About MP Police Constable Result 2024

Q. MP Police Constable Result 2024 Kab Aayega?

Ans. MP Police Constable Result Release Date आज 7 मार्च 2024 की है.

Q. MP Police Constable Result 2024 Kaise Check Kare?

Ans. MP Police Constable Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *