Intake 01/2025: Air Force Agniveer Admit Card Download Link: एयर फाॅर्स अग्निवीर एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | March 13, 2024

Air Force Agniveer Admit Card 2024: भारतीय वायु सेना में इन्टेक 01/2025 की अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मार्च को जारी कर दिया गया है. Air Force Agniveer Intake 2025 Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर अपलोड किए गए हैं. Air Force Agniveer Admit Card 2024 Download करने के यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ई-मेल आईडी और पासवर्ड की सहयता से डाउनलोड कर सकते है.

Air Force Agniveer Admit Card 2024 Direct Link

सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट रंगीन ही निकालें. एडमिट कार्ड की कॉपी रंगीन ही मान्य होगी, ब्लैक एंड व्हाइट कॉपी मान्य नहीं है. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, टाइम, सब्जेक्ट, परीक्षा सेंटर और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश अंकित होंगे. एडमिट कार्ड के अलावा अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड की मूल कॉपी परीक्षा से समय साथ रखें.

एयर फाॅर्स अग्निवीर भर्ती इन्टेक 01/2025 का पेपर 17 मार्च 2024 से ऑनलाइन (CBT) मोड में लिया जाएगा. अग्निवीर वायु भर्ती में X और Y दो अलग-अलग ग्रुप होंगे और तीसरा X+Y-ग्रुप रहेगा. X- ग्रुप का एग्जाम साइंस सब्जेक्ट के लिए होगा, इसमें 1-1 अंक के कुल 70 प्रश्न होंगे. परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. इस पेपर में गणित और भौतिक विज्ञान के 25-25 प्रश्न और अंग्रेजी के 20 प्रश्न दिए जाएंगे. इसी प्रकार साइंस के अलावा सब्जेक्ट के लिए Y-ग्रुप होगा. Y-ग्रुप के एग्जाम में कुल 50 प्रश्न दिए जाएंगे. इनमें 30 प्रश्न रीजनिंग & जनरल अवारेनेस के तथा 20 प्रश्न अंग्रेजी के रहेंगे. Y-ग्रुप को पेपर हल करने के 45 मिनट दिए जाएंगे.

वहीं XY-ग्रुप में साइंस के अलावा अन्य सब्जेक्ट भी शामिल रहेंगे. XY-ग्रुप के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें 30 प्रश्न रीजनिंग & जनरल अवेयरनेस के, 25 प्रश्न फिजिक्स के और 25 प्रश्न मैथमेटिक्स के होंगे. इसके अलावा 20 सवाल इंग्लिश के रहेंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए XY- ग्रुप को 85 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

एयर फाॅर्स अग्निवीर भर्ती तीन चरण में पूरी होगी. पहले चरण में ऑनलाइन (CBT) मोड में परीक्षा आयोजित होगी, जोकि 17 मार्च से शुरू होगी. दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें लंबाई और सीने का माप, दौड़, पुशअप्स, सिट अप्स और उठक-बैठक करवाई जाएगी. वहीं तीसरे चरण में अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. मेडिकल टेस्ट में रक्त हेमोग्राम, मूत्र, रक्त शुगर, दन्त, आंख-कान आदि स्वास्थ्य जांचें होगी.

Air Force Agniveer Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download Air Force Agniveer Admit Card 2024)

  • Air Force Agniveer Admit Card 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Candidate Login पर क्लिक करें.
  • फिर ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  • Air Force Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके Agniveer Air Force Admit Card Download कर लें.

Air Force Agniveer Exam City 2024

Air Force Agniveer Cxam City 2024 Check Intake 01/2025: एयर फाॅर्स में अग्निवीर भर्ती की एग्जाम सिटी 07 मार्च को रिलीज हो गई थी. Air Force Agniveer Exam City 2024 Check करने के लिए यहां लिंक दिया हुआ है. जिन अभ्यर्थियों को अपनी एग्जाम सिटी चेक करनी है, वे ई-मेल आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है.

Air Force Exam City 2024 Direct Link

Air Force Agniveer Salary

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर को चार साल के लिए नियुक्ति दी जाएगी. एयर फाॅर्स में अग्निवीर की प्रत्येक साल वेतन वृद्धि भी होगी. पहले साल में प्रतिमाह सैलरी 30,000 रुपए रहेगी, जिसमें से 21,000 की सैलरी आपको दी जाएगी और 9,000 रुपए आपके अग्निवीर कार्पस फंड में जमा होंगे. इसके अलावा 9,000 रुपए और भारत सरकार द्वारा आपके कार्पस फंड में जमा किए जाएंगे.

दूसरे साल आपको प्रतिमाह 33,000 रुपए सैलरी दी जाएगी, जिसमें से आपके हाथ में 23,100 रुपए आएंगे और 9,900 रुपए अग्निवीर कार्पस फंड में जमा होंगे. इतने ही रुपए भारत सरकार द्वारा भी अलग से आपके कार्पस फंड में जमा होंगे. तीसरे साल में आपको प्रतिमाह 36,500 रुपए वेतन मिलेगा. इसमें से 10,950 रुपए कार्पस फंड में जमा होंगे और 25,550 रुपए सैलरी आपके हाथ में आएगी. तीसरे साल भी भारत सरकार आपके कार्पस फंड 10,950 प्रति माह के हिसाब से जमा करेगी.

चौथे साल प्रतिमाह आपकी सैलरी 40,000 रुपए हो जाएगी. जिसमें से 12000 रुपए कार्पस फंड में जमा होंगे और 28000 रुपए सैलरी आपके हाथ में आएगी. 12000 रुपए भारत सरकार भी आपके कार्पस फंड में जमा करेंगी. कार्पस फंड में जमा कुल 10.04 लाख आपको भविष्य निधि के रूप में 4 साल की एयर फाॅर्स में नौकरी पूर्ण होने के बाद दिए जाएंगे.

Air Force Agniveer Salary Details
Year Customised Package (Monthly) In Hand (70%) Contribution to Agniveers Corpus Fund (30%) Contribution to Corpus fund by Go
1st Year 30,000/- 21,000/- 9,000/- 9,000/-
2nd Year 33,000/- 23,100/- - 9,900/- 9,900/-
3rd Year 36,500/- 25,550/- 10,950/- 10,950/-
4th Year 40,000/- 28,000/- 12,000/- 12,000/-
Total Contribution in Agniveers Corpus Fund after four years Rs. 5.02 Lakh Rs. 5.02 Lakh
Exit After 4 Years Approximately Rs. 10.04 Lakhs as Seva Nidhi Package (Absolute amount excluding interest)

Air Force Agniveer Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Start 17 January 2024
Application Last Date 11 February 2024
Exam Date 17 March Starting
Exam City Release Date 07 March 2024
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam

Air Force Agniveer Admit Card 2024 Important Links

Air Force Agniveer Admit Card Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Air Force Agniveer Admit Card 2024

Q. Air Force Agniveer Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. Air Force Agniveer Exam Admit Card 13 मार्च को जारी कर दिया जाएगा.

Q. Air Force Agniveer Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

Ans. Air Force Agniveer Admit Card Intake 01/2025 ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *