PTET Admit Card 2024 Official Website ptetvmou2024.com: यहां से डाउनलोड करें पीटीईटी का एडमिट कार्ड

By | June 2, 2024

PTET Admit Card 2024 Download Link: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी यानि वीएमओयू द्वारा 2 वर्षीय कोर्स बी.एड. और 4 वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. में प्रवेश के लिए होने वाली पीटीईटी 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रवेश-पत्र का इंतजार अभ्यर्थी कर रहें थे. पीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 को वीएमओयू द्वारा आज 2 जून 2024 को जारी कर दिया गया है. पीटीईटी 2024 प्रवेश-पत्र जारी होने की तिथि पूर्व में तय थी. पीटीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

PTET Admit Card 2024 Direct Link

राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बी.एड. और 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ptetvmou2024.com पर जारी हुआ है. परीक्षा में शामिल होंने जा रहे कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर अर्थात् फॉर्म नंबर की मदद से निकाल सकते है. फॉर्म नंबर उम्मीदवार को आवेदन करते समय प्राप्त हुए थे, जो कि कैंडिडेट के पास उपलब्ध फॉर्म की फोटोकॉपी में अंकित है.

फॉर्म नंबर के अलावा उम्मीदवार अपना प्रवेश-पत्र अपनी सामान्य जानकारी जैसे- स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म की तिथि की मदद से भी डाउनलोड कर सकता है. एडमिट कार्ड से परीक्षार्थी को रोल नंबर, परीक्षा केन्द्र का कोड, परीक्षा केन्द्र का नाम, पता और परीक्षा केन्द्र का जिला ज्ञात होगा. इसके अलावा एडमिट कार्ड के जरिए उम्मीदवार को एग्जाम टाइम और रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी मिलेगी, साथ ही साथ एग्जाम ड्रेस कोड के बारें भी परीक्षार्थी को अवगत करा दिया जाएगा.

PTET Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download PTET Admit Card 2024)

  1. PTET Admit Card Download करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- ptetvmou2024.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर B.A. B.Ed/ B.Sc. B.Ed 4 Year Course या B.Ed 2 Year Course पर क्लिक करें.
  3. अब Download Admit Card पर क्लिक करें.
  4. यहां Form No. डालकर Proceed पर प्रेस करें.
  5. फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें के लिए अगले पेज में Form No. पर क्लिक कर दें.
  6. स्क्रीन पर पीटीईटी एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  7. Click Here To Print 2024 Admit Card पर प्रेस करकें एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

PTET Exam 2024 Schedule

राजस्थान पीटीईटी 2024 की परीक्षा 9 जून 2024, रविवार को राज्य में आयोजित होगी. यह परीक्षा 2 वर्षीय बी.एड. कोर्स और 4 वर्षीय इंटिग्रेटेड बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. कोर्स में प्रवेश के लिए कराई जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए राज्य के 4.28 लाख युवाओं ने अप्लाई किया है. इसमें 2 ईयर बी.एड. कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 2.74 लाख कैंडिडेट ने आवेदन किया है. वहीं शेष 1.53 लाख कैंडिडेट ने 4 वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स बी.ए. बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. में प्रवेश लेने के लिए पीटीईटी 2024 में अप्लाई किया है.

पीटीईटी 2024 की परीक्षा राज्य के सभी जिलों में सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसके लिए विभिन्न जिलों 1055 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है. इन सेंटरों पर विभिन्न उड़न दस्तों द्वारा निगरानी रखी जाएगी.

PTET Exam Pattern 2024

पीटीईटी 2024 की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 600 अंक के पूछे जाएंगे. पीटीईटी का एग्जाम पेपर 4 भाग में विभाजित होगा. प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न 150 अंक के होंगे. भाग 1 में मेंटल एबिलिटी के 50 प्रश्न, भाग 2 में टीचिंग एप्टीट्युड टेस्ट के 50 प्रश्न, भाग 3 में जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न और भाग 4 में भाषा प्रवीणता के 50 प्रश्न होंगे. इस प्रश्न-पत्र को कैंडिडेट 3 घंटे की निर्धारित अवधि में हल करेंगे.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 600
  • Time Duration: 03 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Mental Ability 50 150
Teaching Aptitude & Aptitude Test 50 150
General Awareness 50 150
Language Proficiency (Hindi/English) 50 150
Total 200 600

PTET Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 06-03-2024
Application Last Date 06-05-2024
Exam Date 09-06-2024
Admit Card Release Date 02-06-2024

PTET Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *