CSIR UGC NET Admit Card 2024 Download For June Session: सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | July 22, 2024

CSIR NET Admit Card 2024: जून सेशन के लिए आयोजित होने वाले सीएसआईआर यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड 21 जुलाई को जारी कर दिया गया है. सीएसआईआर नेट परीक्षा का प्रवेश पत्र (CSIR UGC NET Hall Ticket 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.ac.in पर अपलोड किया गया है. CSIR NET Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

CSIR NET Admit Card 2024 Download Link

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जून सेशन की सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट की यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में दो शिफ्ट में ली जाएगी, जिसमें सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच फर्स्ट शिफ्ट का पेपर लिया जाएगा. वहीं दोपहर 3.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक सेकंड शिफ्ट का एग्जाम पेपर होगा.

परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटे यानी 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. फर्स्ट शिफ्ट के अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग सुबह 7.00 बजे से सुबह 8.30 बजे के बीच होंगी. वहीं सेकंड शिफ्ट वालों के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रखा गया है. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के अलावा अपनी पहचान हेतु एक अन्य आई-डी प्रूफ की मूल कॉपी- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई-डी आदि में से कोई एक अपने पास रखनी होगी.

CSIR UGC NET 2024 Exam Schedule

Subject NameExam DateExam Time and Shift
Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences25 July 20249.00 AM to 12.00 Noon (1st Shift)
Physical Sciences25 July 20249.00 AM to 12.00 Noon (1st Shift)
Mathematical Sciences25 July 20243.00 PM to 6.00 PM (2nd Shift)
Life Sciences26 July 20249.00 AM to 12.00 Noon (1st Shift) and 3.00 PM to 6.00 PM (2nd Shift)
Chemical Sciences27 July 20249.00 AM to 12.00 Noon (1st Shift)

CSIR UGC NET 2024 Subject Wise Exam Pattern

Subject: Life Sciences

Subject : Chemical Sciences

Subject : Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences

Subject : Physical Sciences

Subject : Mathematical Sciences

CSIR UGC NET City Intimation for June Session 2024

CSIR UGC NET Exam City 2024: जून सेशन के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी 16 जुलाई को जारी हो गई थी. एग्जाम सिटी चेक करने के लिए टेबल में लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते है.

CSIR UGC NET Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download CSIR UGC NET Admit Card June 2024)

  • CSIR UGC NET Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Latest News‘ सेक्शन में ‘Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024: Download Admit Card 2024‘ पर क्लिक करें.
  • फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन डालकर ‘Submit‘ कर दें.
  • स्क्रीन पर CSIR NET Admit Card 2024 ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके CSIR NET Admit Card 2024 Download कर लें.

गौरतलब है कि 25 से 27 जून के बीच आयोजित होने वाले सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम को अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया था. अब यह एग्जाम 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है.

CSIR UGC NET June 2024 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 01 May to 21 May 2024
Application Correction Date 25 May to 27 May 2024
Exam Date 25, 26 & 27 July 2024
Exam City Release Date 16 July 2024
Admit Card Release Date 21 July 2024

CSIR UGC NET Admit Card June 2024 Important Links

Important Links
CSIR UGC NET 2024 Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Check Click Here
Admit Card Download Click Here
Admit Card Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About CSIR UGC NET Admit Card 2024 June Session

Q. CSIR UGC NET Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. CSIR NET Admit Card 21 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है.

Q. CSIR UGC NET Admit Card June 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. CSIR UGC NET 2024 Admit Card Official Website- csirnet.nta.ac.in पर अपलोड किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *