Bihar Polytechnic Result 2024 Official Website at bceceboard.bihar.gov.in: बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट यहां से चेक करें

By | July 14, 2024

Bihar Polytechnic Result 2024 Link: बिहार सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2024 का रिजल्ट 14 जुलाई को जारी कर दिया गया है. बिहार पॉलिटेक्निक रिजल्ट (BCECE Polytechnic Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया गया है. इस साल जो अभ्यर्थी डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2024 (DCECE-PE/PM/PMM-2024) में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकते है.

Bihar Polytechnic Result 2024 Direct Link

Bihar Polytechnic Rank Card 2024 Download Links
Rank Card of Polytechnic Engineering [PE] Click Here
Rank Card of Para Medical (Intermediate Level)[PM] Click Here
Rank Card of Para Medical (Matric Level)[PMM] Click Here

बिहार पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 22 एवं 23 जून को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित हुआ था. पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के जरिए ली गई. पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 90 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का था. परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के 30-30 प्रश्न 90-90 अंक के दिए गए थे.

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में भाग लेना होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कॉलेज स्तर की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा.

Bihar Polytechnic Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check Bihar Polytechnic Result 2024)

  1. Polytechnic Result Check करने के लिए बीसीईसीईबी ऑफिसियल वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर Download Section में Rank Card of DCECE (PE/PM/PMM)-2024 पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में अभ्यर्थी अपने कोर्स के अनुसार विकल्प चुनें.
  4. Rank Card of Polytechnic Engineering (PE)’,Rank Card of Para Medical (Intermediate Level)[PM]‘ और ‘Rank Card of Para Medical (Matric Level)[PMM]‘ अलग-अलग लिंक दिए हुए है.
  5. रेंक कार्ड ओपन करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर ‘Show Rank‘ पर क्लिक करें.
  6. Bihar Polytechnic Rank Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  7. Polytechnic Rank Card 2024 Download करने के लिए ‘Print‘ का बटन दबाएं.

BCECE Polytechnic Result 2024 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 12 April to 22 May 2024
Correction Date 24 May to 26 May 2024
Exam Date 22 and 23 June 2024
Admit Card Release Date 13 June 2024
Result Release Date 14 July 2024

Bihar Polytechnic Rank Card 2024 Important Links

Important Links
BCECEB Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Rank Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Bihar Polytechnic Result 2024

Q. Bihar Polytechnic Result 2024 Kab Aayega?

Ans. Bihar Polytechnic Entrance Exam Result 14 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है.

Q. Bihar Polytechnic Result 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. BCECE Polytechnic Result 2024 Official Website-bceceboard.bihar.gov.in रिलीज हुआ है.

Q. Bihar Polytechnic Result 2024 Kaise Dekhe?

Ans. Polytechnic Result यहां दिए लिंक से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *