UP Polytechnic Seat Allotment Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट यहां से चेक करें

By | July 15, 2024

UP Polytechnic Counselling Result 2024: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग रिजल्ट यानी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिया गया है. प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन हेतु फर्स्ट राउंड का सीट अलॉटमेंट किया है. यूपी पॉलिटेक्निक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (JEECUP Seat Allotment Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर अपलोड किया गया है. अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का नीचे लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना सीट अलॉटमेंट एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से चेक कर सकते है.

UP Polytechnic Seat Allotment Result 2024 Link

JEECUP Polytechnic 1st Round Counselling: यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन हेतु फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच की गई थी. काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों को फर्स्ट राउंड का सीट अलॉटमेंट कर दिया गया है. फर्स्ट राउंड में जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉटमेंट हो गई है, उन्हें 16 से 19 जुलाई के बीच ऑनलाइन काउंसलिंग फीस और 16 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य कॉलेज फीस जमा करवानी होगी. इसके साथ ही फर्स्ट राउंड वाले अभ्यर्थियों को 16 से 19 जुलाई के बीच जिला सेवा केंद्र पर अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने जरुरी है. जिन अभ्यर्थियों को फर्स्ट राउंड में आवंटित इंस्टिट्यूट में एडमिशन नहीं लेना है, वे 21 जुलाई को अपनी फर्स्ट राउंड की सीट छोड़ सकते है.

UP Polytechnic Counselling 2024 for 1st Round

  • Counselling Date: 12 July to 14 July 2024
  • Seat Allotment Date: 15 July 2024
  • Counselling Fees Fill Up Date: 16 July to 19 July 2024
  • Document Verification Date: 16 July to 19 July 2024
  • College Fees Fill Up Date: 16 July to 20 July 2024
  • Seat Withdrawal Date: 21 July 2024

UP polytechnic Counselling 2nd round: सेकंड राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 22 जुलाई से 24 जुलाई के बीच चलेगी. सेकंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जुलाई जारी होगा. सेकंड राउंड के अभ्यर्थियों को 26 से 30 जुलाई के बीच ऑनलाइन काउंसलिंग फीस भरनी होगी. साथ ही इसी दौरान अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापित करवाने होंगे. सेकंड राउंड के जिन अभ्यर्थियों आवंटित इंस्टिट्यूट में प्रवेश नहीं लेना होगा, उन्हें 01 अगस्त को अपनी सीट छोड़नी होगी.

JEECUP Polytechnic Counselling 2024 for 2nd Round

  • Counselling Date: 22 July to 24 July 2024
  • Seat Allotment Date: 25 July 2024
  • Counselling Fees Fill Up Date: 26 July to 30 July 2024
  • Document Verification Date: 26 July to 30 July 2024
  • College Fees Fill Up Date: 26 July to 31 July 2024
  • Seat Withdrawal Date: 01 August 2024

UP polytechnic 3rd round Counselling: इसके बाद 02 अगस्त से 04 अगस्त के बीच थर्ड राउंड की काउंसलिंग होगी. थर्ड राउंड का सीट अलॉटमेंट 05 अगस्त को कर दिया जाएगा. थर्ड राउंड के अभ्यर्थी 06 अगस्त से 08 अगस्त के बीच अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और काउंसलिंग फीस जमा करवाएंगे. थर्ड राउंड में जिन अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना होगा, उन्हें 10 अगस्त को अपनी सीट छोड़नी होगी.

JEECUP Polytechnic Counselling Round 4th and 5th: फोर्थ राउंड की काउंसलिंग 14 अगस्त से 16 अगस्त तक करवाई जाएगी. 17 अगस्त को फोर्थ राउंड का सीट अलॉटमेंट किया जाएगा. फोर्थ राउंड के अभ्यर्थियों को 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच काउंसलिंग फीस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे. अंत में फिफ्थ राउंड की काउंसलिंग करवाई जाएगी. फिफ्थ राउंड की काउंसलिंग 25 अगस्त से 27 अगस्त के बीच होगी. फिफ्थ राउंड का सीट अलॉटमेंट 28 अगस्त को किया जाएगा.

UP Polytechnic Seat Allotment Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check UP Polytechnic Seat Allotment Result 2024)

  • JEECUP Polytechnic Counselling Result 2024 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर होम पेज पर ‘Candidate Activity Board‘ सेक्शन में Round 1 Seat Allocation Result for JEECUP Counselling 2024 पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Application Number, Password और Security Pin डालकर ‘Sign In‘ पर क्लिक करें.
  • फिर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर सिलेक्ट कर Send OTP पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालकर ‘Login‘ करें.
  • अगले पेज में Seat Allocation Result पर क्लिक करें.
  • अब Activity List के Seat Allotment Result ऑप्शन पर प्रेस करें.
  • UP Polytechnic Counselling Result 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

इस साल उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा/Joint Entrance Examination Council (Polytechnic) का आयोजन 13 जून से 20 जून के बीच ऑनलाइन सीबीटी मोड में हुआ था. इस परीक्षा के संपन्न हो जाने बाद 21 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी करके दो दिन के भीतर 22 जून तक अभ्यर्थियों से आंसर की पर आपत्तियां ली गई. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार कुल 4, 12,759 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 3,04,382 अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थियों में से 3,04,329 सफल घोषित किए गए. इनमें से 53 अभ्यर्थी अलग-अलग कारणों से सफल नहीं हो सके.

UP Polytechnic Seat Allotment Result 2024 Important Links

Important Links
JEECUP 2024 Official Website Click Here
JEECUP Counselling Schedule 2024 PDF Download
UP polytechnic 1st Round Seat Allotment Result 2024 Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UP Polytechnic Counselling Result 2024

Q. UP Polytechnic Seat Allotment Result 2024 Kab Aayega?

Ans. UP Polytechnic Seat Allotment Result 15 जुलाई को रिलीज हो गया है.

Q. JEECUP Seat Allotment Result 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. UP Polytechnic Seat Allotment Result 2024 Official Website- jeecup.admissions.nic.in पर रिलीज किया गया है.

Q. JEECUP Counselling Result 2024 Kaise Check Kare?

Ans. JEECUP Seat Allotment Result यहां दिए लिंक से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *