RRB ALP Answer Key 2024 Download Railway Assistant Loco Pilot: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट आंसर की यहां से चेक करें

By | December 5, 2024

RRB Railway Assistant Loco Pilot ALP Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा आंसर-की 05 दिसंबर को रिलीज कर दी गई है. Railway Assistant Loco Pilot Answer Key 2024 Official Website- indianrailways.gov.in पर अपलोड की गई है. RRB ALP Answer Key 2024 चेक करने के लिए यहां लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी आंसर-की एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते है.

👉 RRB ALP Answer Key 2024 Link

एएलपी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को पांच दिन का समय दिया गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर-की पर आपत्ति हो तो, वह अपनी आपत्ति 05 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच ऑनलाइन दर्ज कर सकता है. अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न-उत्तर के लिए आपत्ति हेतु 50/- रुपए फीस देनी होगी.

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के लिए भर्ती परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. असिस्टेंट लोको पायलट यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली गई. आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के सीबीटी-1 एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के एक-एक अंक के कुल 75 प्रश्न पूछे गए थे. प्रश्न पत्र में मैथ्स, मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न होंगे. पेपर को हल करने के लिए एक घंटे का टाइम दिया गया. इस एग्जाम गलत आंसर देने पर 1/3 मार्क्स की कटौती करने का प्रावधान था.

RRB ALP Answer Key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check RRB ALP Answer Key 2024)

  • Railway Assistant Loco Pilot Answer Key 2024 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट-indianrailways.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Recruitment’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • फिर अपना अपना जॉन सिलेक्ट करें.
  • नेक्स्ट में RRB ALP Admit Card Link पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
  • Answer Key ऑप्शन सिलेक्ट करके Click Here का बटन दबा दें.
  • आरआरबी एएलपी आंसर-की ओपन हो जाएगी.

RRB Railway Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 Post Details

आरआरबी द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 अंतर्गत कुल 18 हजार 799 पद भरे जाएंग, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 8 हजार 149 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 हजार 798 पद, ओबीसी के लिए 4 हजार 538 पद, एससी के लिए 2 हजार 735 पद और एसटी के लिए 1 हजार 579 पद आवंटित कर रखे हैं.

  • Post of General Category- 8149
  • Post of EWS Category- 1798
  • Post of OBC Category- 4538
  • Post of SC Category- 2735
  • Post of ST Category- 1579
  • Total Post– 18,799

RRB Assistant Loco Pilot Answer Key 2024 Important Dates

Important Dates
Application Form Date 20 January to 19 February 2024
Application Form Correction Date 20 to 29 February 2024
Exam Date 25 to 29 November 2024
Exam City Release Date 15 November 2024
Admit Card Release Date 21 November 2024
Answer Key Release Date 04 December 2024
Answer Key Objection Date 05 December to 10 December 2024

RRB ALP Answer Key 2024 Important Link

Important Links
RRB ALP Answer Key 2024 Official Website Click Here
RRB ALP Notification PDF Download
RRB ALP Exam Date Notice PDF Download
RRB ALP Answer Key 2024 Check Link Click Here
Answer Key Objection Date Notice --
Telegram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *