SSC Stenographer Answer Key 2024 Grade C-D: एसएससी स्टेनोग्राफर आंसर की यहां से चेक करें

By | December 16, 2024

SSC Stenographer Grade C & D Answer Key 2024 Download: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ग्रेड सी और डी की स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर शीट 16 दिसंबर को जारी कर दी है. एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर टियर-1 परीक्षा की आंसर-की (SSC Stenographer Tier Answer Key 2024) Official Website- ssc.gov.in पर अपलोड की गई है. आंसर की डाउनलोड करने के लिए लिंक यहां दे दिया गया है. अभ्यर्थी आंसर-की रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

👉 SSC Stenographer Answer Key 2024 Link

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा स्टेनोग्राफर टियर-1 की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए तीन दिन का समय गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न-उत्तर पर आपत्ति हो, तो वह अपनी आपत्ति 16 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क प्रति ऑब्जेक्शन 100/- रुपए निर्धारित किया गया है.

एसएससी स्टेनोग्राफर की ग्रेड सी और डी के लिए यह भर्ती परीक्षा 10 और 11 दिसंबर को सीबीटी मोड में ली गई थी. कंप्यूटर आधारित इस लिखित परीक्षा में 1-1 अंक के कुल 200 प्रश्न पूछे गए, जिसमें 50 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के, 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस और 100 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के थे. इस एग्जाम में सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस थे. लिखित परीक्षा का पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया गया. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग थी.

फर्स्ट फेज की इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बाद में सेकंड फेज में स्किल टेस्ट देना होगा. स्किल टेस्ट में अभ्यर्थियों को अंग्रेजी या हिंदी (जैसा कि अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में चुना है) में 10 मिनट का एक श्रुतलेख दिया जाएगा, जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के पद के लिए 100 शब्द प्रति मिनट (शब्द प्रति मिनट) की गति होगी तथा स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के पद के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति होगी.

SSC Stenographer Answer Key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check SSC Stenographer Answer Key 2024)

  1. SSC Steno Answer Key 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Answer Key का ऑप्शन चुनें.
  3. उसके बाद Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024: Uploading of Tentative Answer Key (s) along with Candidates’ Response Sheet (s) PDF पर क्लिक करके Answer Key Link ओपन करें.
  4. फिर अपना रोल नंबर और पासवर्ड भरकर Login करें.
  5. Candidate Response पर क्लिक करके Here पर प्रेस कर दें.
  6. Answer Key स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक कर SSC Steno Tier Answer Key Download कर लें.

SSC Stenographer Selection Process

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में स्किल टेस्ट और तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इस भर्ती के जरिए स्टेनोग्राफर के कुल 2 हजार 06 पद भरे जाएंगे.

  • 1st Phase: Written Exam (CBT Mode)
  • 2nd Phase: Skill Test
  • 3rd Phase: Document Verification

SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Recruitment 2024 Important Dates

Important Dates
Application form Date 26 July to 17 August 2024
Application form Correction Date 27-28 August 2024
Exam Date 10-11 December 2024
Exam City Release Date 30 November 2024
Admit Card Release Date 05 December 2024
Answer Key Release Date 16 December 2024
Answer Key Objection Date 16 to 18 December 2024

SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Paper-I Answer Key 2024 Important Links

Important Links
SSC Official Website Click Here
SSC Stenographer Vacancy 2024 Official Notification PDF Download
SSC Stenographer Exam Date Notice PDF Download
SSC Stenographer Answer Key Check Link Click Here
SSC Stenographer Answer Key Objection Date Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *