RPF Sub-Inspector (SI) Answer Key 2024 Download: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा रेलवे पुलिस फाॅर्स में एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर शीट (RPF SI Exam Answer Key 2024) मंगलवार, 17 दिसंबर को जारी कर दी गई है. RPF SI Answer Key 2024 Official Website- indianrailways.gov.in पर अपलोड की गई है. अभ्यर्थी आंसर-की एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक कर सकते है.
RPF SI Answer Key Challenge Date: आरपीएफ एसआई की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को पांच दिन का समय दिया गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर-की पर आपत्ति हो तो, वह अपनी आपत्ति 17 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच ऑनलाइन दर्ज कर सकता है. अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न-उत्तर के लिए आपत्ति हेतु 50/- रुपए फीस देनी होगी.
रेलवे आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 02, 03, 09, 12 और 13 दिसंबर को आयोजित हुई थी. आरपीएफ एसआई की यह भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ली गई. इस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. प्रश्न पत्र में 35 अंक के अर्थमेटिक सब्जेक्ट के प्रश्न, 35 अंक के जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के और 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस के थे. यह सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस थे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की दर से नकारात्मक अंकन किया जाएगा. आरपीएफ एसआई की फर्स्ट फेज की यह लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक अर्जित करने होंगे. वहीं एससी और एसटी के कैंडिडेट्स को मिनिमम 30 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने अनिवार्य है.
RPF SI Vacancy 2024 Post Details
रेलवे आरपीरफ की इस भर्ती के अंतर्गत 452 पदों के लिए सब इंस्पेक्टर (एसआई) की भर्ती की जाएगी. एसआई की इस भर्ती में जनरल कैटेगरी के लिए कुल 185 पद हैं, जिसमें पुरुषों के 157 और महिलाओं के 28 पद आरक्षित है. वहीं एससी के कुल पद 67 हैं, इनमें पुरुषों के 57 और महिला कैंडिडेट के हेतु 10 पोस्ट रिजर्व है. इसके अलावा एसटी के लिए कुल पद 33 हैं, जिनमें पुरुष के 28 और महिला के 5 पद हैं. ओबीसी के पदों की बात करें तो, ओबीसी के लिए कुल पद 122 आरक्षित किए हुए हैं, इनमें से पुरुषों के लिए 104 और महिला कैंडिडेट के 18 पद हैं. इस सभी कैटेगरी के अलावा ईडब्ल्यूएस के लिए 45 कुल पद हैं, इनमें से पुरुषों के लिए 38 पद और महिलाओं के लिए 07 पोस्ट रिजर्व रखी गई हैं.
RPF SI Answer Key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check RPF SI Answer Key 2024)
- RPF SI Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- indianrailways.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर अपना जॉन सिलेक्ट करें.
- उसके बाद RPF Sub Inspector Answer Key Link पर क्लिक करें.
- अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
- RPF Sub Inspector Exam Answer Key 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
Railway RPF SI Selection Process
- 1st Phase- Computer Based Test (CBT) Written Exam
- 2nd Phase- Physical Efficiency Test (PET)/Physical Measurement Test (PMT)
- 3rd Phase- Document Verification (DV)
- 4rth Phase- Medical Test
RPF Sub Inspector (SI) Recruitment 2024 Important Dates
Important Dates | |
Application Form Date | 15 April to 14 May 2024 |
Application Form Correction Date | 15 May tio 24 May |
Exam Date | 02 December to 13 December 2024 |
Exam City Release Date | 22 November 2024 |
Admit Card Release Date | 28 November 2024 |
Answer Key Release Date | 17 December 2024 |
Answer Key Objection Date | 17 December to 22 December 2024 |
Railway RPF SI Answer Key 2024 Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam Date Notice | PDF Download |
Answer Key Check Link | Click Here |
Answer Key Objection Date Notice | PDF Download |
Candidate Login | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Question About RPF Sub Inspector (SI) Answer Key 2024
Ans. RPF Sub Inspector Answer Key 17 दिसंबर को रिलीज कर दी गई है.
Ans. RPF SI Answer Key 2024 Official Website– www.indianrailways.gov.in पर अपलोड है.