
SBI Junior Associate Admit Card 2025 Download: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 10 फरवरी को जारी कर दिया गया है. SBI Clerk Admit Card 2025 Official Website-sbi.co.in/careers पर अपलोड किए गए हैं. SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 Download करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ की सहायता से SBI Clerk Prelims Call Letter 2023 Download कर सकते है.
SBI Clerk Admit Card 2025 Download Link
SBI Junior Associate Preliminary Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा क्लर्क भर्ती 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 22, 27 और 28 फरवरी को ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम पेपर तीन खंड में विभाजित रहेगा. पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के टोटल 100 क्वेश्चन 1-1 मार्क्स के पूछे जाएंगे, इनमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30 क्वेश्चन तथा नुमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35-35 क्वेश्चन होंगे. अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए एक घंटे का टाइम मिलेगा. SBI Clerk Pre Exam में 1/4 यानी 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
SBI Clerk Prelims Exam Pattern 2025

SBI Clerk Admit Card 2025 Kaise Download Kare? (How to Download SBI Clerk Prelims Admit Card 2025)
- SBI Clerk Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in/careers पर जाना होगा.
- होम पेज पर Join SBI सेक्शन में Current Openings का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- अगले पेज में RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) (Download Call letter Preliminary exam ) पर क्लिक करें.
- उसके बाद DOWNLOAD PRELIMINARY EXAM CALL LETTER (NEW) पर क्लिक करना है.
- फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवार्ड/ डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके कैप्चा कोड डालकर Login करें.
- SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- SBI JA Admit Card Download करने के लिए Print पर क्लिक कर दें.
SBI Clerk Vacancy 2024-25 Details Category Wise
एसबीआई क्लर्क भर्ती के तहत कुल 13 हजार 735 नियमित रिक्त पद भरे जानें हैं. इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 5 हजार 870 पद, ओबीसी के 3 हजार 1 पद और ईडब्ल्यूएस के 1 हजार 361 पद है. वहीं एससी के लिए 2 हजार 118 पद और एसटी के 1 हजार 385 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा पिछले शेष 456 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
Category | Regular Vacancies | Backlog Vacancies |
UR | 5870 | 00 |
EWS | 1361 | 00 |
OBC | 3001 | 94 |
SC | 2118 | 88 |
ST | 1385 | 274 |
Total Post | 13735 | 456 |
SBI Clerk Selection Process: एसबीआई क्लर्क चयन प्रक्रिया
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया तीन चरण में संपन्न होगी. पहले चरण में प्रीलिम्स एग्जाम 22 फरवरी से 28 फरवरी के संपन्न होगा. दूसरे चरण में मेंस एग्जाम का आयोजन मार्च-अप्रैल में होगा. SBI Clerk Mains Exam में टोटल 190 क्वेश्चन 200 मार्क्स के होंगे. यह एग्जाम प्रीलिम्स की तरह ऑनलाइन (CBT) मोड में करवाया जाएगा. वहीं तीसरे चरण में भाषा प्रवीणता टेस्ट होगा, जिसमें अभ्यर्थी का क्षेत्रीय भाषा का परिक्षण किया जाएगा. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न शाखाओं में क्लर्क (Junior Associate) के पद पर नियुक्त किया जाएगा.
SBI Junior Associate Admit Card 2025 Important Dates
Online Application Date | 17 December 2024 to 07 January 2025 |
SBI Clerk Prelims Admit Card Release Date | 10 February 2025 |
SBI Clerk Prelims Exam Date | 22, 27 and 28 February 2025 |
SBI Clerk Prelims Result Release Date | 2nd Week of March 2025 |
SBI Clerk Mains Admit Card Release Date | 2nd Week of March 2025 |
SBI Clerk Mains Exam Date | 3rd Week of March 2025 |
SBI Clerk Admit Card 2025 Important Links
SBI Recruitment Official Website | Click Here |
Notification SBI Junior Associate Recruitment 2024-25 | PDF Download |
SBI Clerk Admit Card Download | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About SBI Clerk Prelims Admit Card 2025
Ans. SBI Junior Associate Prelims Admit Card 2025 सोमवार, 10 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. SBI Junior Associate Admit Card 2025 Official Website– sbi.co.in/careers पर अपलोड किए गए हैं.