REET 2025 Admit Card Download: रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से निकालें

By | February 20, 2025

Rajasthan REET Admit Card 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2024) का प्रवेश पत्र 20 फरवरी को जारी कर दिया गया है. REET 2024 Admit Card Official Website- reet2024.co.in पर अपलोड किए गए हैं. REET Admit Card 2025 Download करने के लिए यहां लिंक दे हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

👉 REET Admit Card 2025 Download Link

रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच (रिपोर्टिंग) का कार्य परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व शुरू हो जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा. इसलिए सभी परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र पर सही समय पर पहुंच जाएं, अन्यथा परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के अलावा अपना एक अन्य पहचान पत्र- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की मूल प्रति और एक इसकी छायाप्रति साथ में रखनी होगी. पहचान पत्र की स्व.प्रमाणित छायाप्रति परीक्षा वीक्षक को जमा करवानी होगी.

परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) की दो प्रतियां दी जाएगी, यह दोनों प्रतियां एक साथ संलग्न रहेगी. इसमें पहली प्रति पर ‘Original Copy’ और इसके नीचे वाली दूसरी प्रति पर ‘Candidate’s Copy’ मुद्रित रहेगा. इन दोनों प्रतियों के बीच में कोई कार्बन पेपर नहीं लगा होगा, किन्तु इनके बीच में रासायनिक पदार्थ होने के कारण परीक्षार्थी मूल कॉपी में जो भी दर्शाएगा, वह उसके नीचे वाली दूसरी कॉपी में स्वत: ही अंकित हो जाएगा. परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षार्थी को Original Copy परीक्षा वीक्षक को जमा करवानी होगी और सेकंड कॉपी अपने पास रख लेनी है.

REET 2025 Exam Schedule Leve-1 and Level-2

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination For Teacher-REET 2024) का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को दो दिन होगा. 27 फरवरी को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच फर्स्ट शिफ्ट में लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के लिए पेपर होंगे, जबकि सेकंड शिफ्ट में दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक लेवल-2 के लिए ही परीक्षा होगी. इसी प्रकार 28 फरवरी सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12. 30 बजे के बीच सिंगल शिफ्ट में रीट लेवल-1 के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

REET PaperExam DateExam Paper TimeExam Paper Shift
• REET Level 1
• REET Leval 2
27 February 202510.00 AM to 12.30 PM1st Shift
REET Level 227 February 20253.00 PM to 5.30 PM2nd Shift
REET Level 128 February 202510.00 AM to 12.30 PM1st Shift

REET Admit Card 2025 Kaise Download Kare?

  1. REET 2025 Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- reet2024.co.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर ‘Download Admit card’ के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Next’ का बटन दबाएं.
  4. REET 2024 Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.

Rajasthan REET 2025 Exam Pattern

रीट लेवल-1 और लेवल-2 प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप के 150-150 प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का रहेगा. प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प/गोले- A, B, C, D और E दर्शाए हुए होंगे, इनमें पहले चार विकल्प/गोले- A, B, C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित होंगे, जबकि पांचवां विकल्प/गोला-E अनुत्तरित प्रश्न से संबंधित होगा. अभ्यर्थी को ओएमआर उत्तर पत्रक पर संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु पहले चार विकल्प/गोले- A, B, C या D में से किसी एक को नीले बॉल पेन से गहरा करना होगा. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो, वह पांचवां विकल्प- ‘E’ गोले को गहरा करें. अभ्यर्थी द्वारा अगर पांच विकल्प में से किसी भी गोले को गहरा नहीं किया गया तो, ऐसे प्रश्न के लिए संबधित प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट दिया जाएगा.

REET Level 1 Exam Paper Pattern

REET Level 2 Exam Paper Pattern

REET 2025 Passing Percentage

Candidates Category Minimum Passing Percentage (in %)
Non TSP Area TSP Area
General/UN 60% 60%
ST 55% 36%
SC, OBC, MBC and EWS 55%
Sahariya Janjati 36%
Widow Woman, Abandoned Woman and Ex-Servicemen 50%
Physical Disabled 40%

REET 2025 Passing Marks

Candidates Category Minimum Passing Passing Marks (Out of 150)
Non TSP Area TSP Area
General/UN 90 Marks 90 Marks
ST 82 Marks 54 Marks
SC, OBC, MBC and EWS 82.5 Marks
Sahariya Janjati 54 Marks
Widow Woman, Abandoned Woman and Ex-Servicemen 75 Marks
Physical Disabled 60 Marks

REET 2024 Important Dates

Important Dates
REET 2024 Form Date 16 December 2024 to 15 January 2025
Form Correction Date 17 to 19 January 2025
Exam Date REET 2025 27-28 February 2025
REET 2025 Admit Card Release Date New Date 20 February 2025

Rajasthan REET 2025 Admit Card Important Links

Important Links
Official Website REET 2025 reet2024.co.in
Notification REET 2024 PDF Download
Admit Card Download REET 2025 Click Here
REET 2025 Level 1 Syllabus PDF Download
REET 2025 Level 2 Syllabus PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About RBSE REET 2025 Admit Card

Q. REET Admit Card 2025 Kab Aayega?

Ans. REET 2025 Admit Card 20 फरवरी को जारी कर दिया गया है.

Q. REET 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. Rajasthan REET Admit Card 2025 Official Website- www.reet2024.co.in पर अपलोड किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *