SSC GD Answer Key 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की यहां से चेक करें

By | March 4, 2025

SSC GD Constable Answer Key 2025 PDF Download: एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की 04 मार्च को जारी कर दी गई है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (SSC GD Answer Key 2025) ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर अपलोड की गई है. SSC GD Constable Answer key 2025 Download करने के लिए यहां लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से आंसर की और रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते है.

👉 SSC GD Answer Key 2025 Download Link

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को छह दिन का समय दिया गया है. प्रोविजनल आंसर-की पर यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है, तो वह 04 मार्च को शाम 6.00 बजे से 09 मार्च को शाम 6.00 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है. आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न-उत्तर के लिए 100 रुपए शुल्क जमा करवानी होगी.

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) द्वारा जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को किया गया था. एसएससी की यह जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन (Computer-Based) थीं. प्रश्न पत्र में 2-2 अंक के ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप के कुल 80 प्रश्न चार पार्ट में दिए गए. पार्ट- A में 20 क्वेश्चन जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के, पार्ट- B में 20 क्वेश्चन जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस के, पार्ट- C में 20 क्वेश्चन एलिमेंट्री मैथमेटिक्स के और पार्ट – D में 20 क्वेश्चन अंग्रजी/हिंदी के थे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग थीं.

SSC GD Answer Key 2025 Kaise Check Kare? (How to Check SSC GD Answer Key 2025)

  • SSC GD Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Quick Links सेक्शन में Answer Key का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • अगले पेज में SSC GD Constable Answer Key पर क्लिक करें.
  • उसके बाद SSC GD Constable Answer Key Link पर क्लिक करें.
  • फिर अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर Login करें.
  • अब Candidate Response पर क्लिक करके Here पर प्रेस कर दें.
  • SSC GD Answer Key स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • Print पर क्लिक करके SSC GD Answer Key Download कर लें.

SSC GD Constable Vacancy 2025 Details

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के अंतर्गत अलग-अगल बटालियन फोर्स के लिए कुल 39 हजार 481 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. इस वैकेंसी के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 15654 पद, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 7145 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 11541 पद, सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 819 पद, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 3017 पद, असम राइफल्स (AR) में 1248 पद, सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में 35 पद और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में 22 पद भरे जाएंगे.

SSC GD Constable Post Details Category Wise

SSC GD Constable Selection Process

  • Computer Based Examination (CBE)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Medical Examination
  • Document Verification

SSC GD Answer Key 2025 Important Dates

Important Dates
Application Form Start Date 05 September to 14 October 2024
Application Correction Date 05 to 07 November 2024
Exam city/Application Status Release Date 26 January 2025
Admit Card Release Date 4 Days Before Exam
Exam Date 04 February to 25 February 2025
Answer Key Release Date 04 March 2025
Objection Date Answer Key 04 to 09 March 2025

SSC GD Constable Answer Key 2025 Important Links

Important Links
SSC Official Website Click Here
Notification SSC GD PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Answer Key Check Click Here
Notice Answer Key Objection Date PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC GD Constable Exam Answer Key 2025

Q. SSC GD Answer Key 2025 Kab Aayegi?

Ans. SSC GD Constable Answer Key 04 मार्च को रिलीज कर दी गई है.

Q. SSC GD Answer Key 2025 Official Website Kya Hai?

Ans. SSC GD Constable Answer Key 2025 Official Website- www.ssc.gov.in पर अपलोड की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *