Air Force Agniveer Result 2023: भारतीय वायु सेना की अग्निपथ योजना अंतर्गत अग्निवीर वायु इंटेक 01/2024 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज 09 नवंबर को घोषित कर दिया गया है. इंडियन एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु का रिजल्ट (Airforce Agniveer Vayu Result 2023) ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.
Air Force Result 2023 Direct Link
इंडियन एयर फाॅर्स की अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन सीबीटी मोड करवाया गया था. एयर फाॅर्स अग्निवीर इन्टेक 01/2024 में कुल तीन ग्रुप के लिए एग्जाम आयोजित हुए थे, जिसमें X- Group, Y-Group और XY Group थे. ऑनलाइन एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का सेकंड फेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस और स्किल टेस्ट होगा. फिजिकल फिटनेस टेस्ट में रेस, पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वाट्स होंगे. वहीं स्किल टेस्ट में टाइपिंग, स्पोर्ट्स आदि का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद थर्ड फेज में अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण होगा.
एयर फाॅर्स में अग्निवीर वायु की पोस्ट पर सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स की पहले साल प्रति महिना कुल सैलरी 30,000 हजार रुपए होंगी, जिसमें से 21,000 रुपए कैंडिडेट्स के बैंक अकाउंट में जमा करवाए जाएंगे. वहीं 9,000 रुपए अग्निवीर के कार्पस फण्ड में जमा होंगे. वहीं इसके अलावा भारत सरकार 9,000 रुपए कार्पस फण्ड में जमा करेगी. कार्पस फण्ड में जमा होने वाली राशि चार की नौकरी पूर्ण होने पर दी जाएगी. इसी प्रकार दूसरे साल अग्निवीर की प्रति महिना सैलरी 33,000, तीसरे साल में प्रति महिना 36,500 और चौथे साल प्रति महिना 40,000 रुपए सैलरी मिलेगी.
Air Force Result 2023 Kaise Check Kare? (How to Check Air Force Result 2023)
- Air Force Agniveer Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
- उसके बाद होम पेज पर ‘Candidate Login’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर ‘Login’ करें.
- फिर ‘Result’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- Airforce Agniveer Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
Air Force Agniveer Result 2023 Intake 01/2024 Important Dates
Application Form Start Date | 27 July 2023 |
Application form Last Date | 20 August 2023 |
Exam Date | 13 October to 16 October 2023 |
Exam City Release Date | 03 October 2023 |
Admit Card Release Date | 09 October 2023 |
Result Release Date | 09 October 2023 |
Air Force Agniveer Result 2023 Intake 01/2024 Important Links
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Result Check | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Air Force Agniveer Vayu Result 2023 Intake 01/2024
Ans. एयर फाॅर्स अग्निवीर वायु का रिजल्ट 09 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. एयर फाॅर्स अग्निवीर का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in से चेक कर सकते है.