ANM/GNM And Agriculture Supervisor Admit Card 2024 Download: यहां से डाउनलोड करें एएनएम, जीएनएम और कृषि पर्यवेक्षक का एडमिट कार्ड

By | January 27, 2024

Rajasthan ANM/GNM And Agriculture Supervisor Admit Card 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम), संविदा नर्स (जीएनएम) और कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) के प्रवेश पत्र 27 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं. एनएनएम/जीएनएम और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का एडमिट कार्ड (ANM/GNM Agriculture Supervisor Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in और राज्य भर्ती पोर्टल- recruitment.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. ANM/GNM Agriculture Supervisor Admit Card 2024 Download के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से निकाल सकते है.

Admit Card Download Links
ANM Admit Card 2024 Download Click Here
GNM Admit Card 2024 Download Click Here
Agriculture Supervisor Admit Card 2024 Download Click Here

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) और संविदा नर्स (GNM) भर्ती परीक्षा 03 फरवरी को डबल शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. जीएनएम की परीक्षा फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से सुबह 11.30 बजे तक ली जाएगी. वहीं दोपहर 3.00 बजे से 4.30 बजे के बीच सेकंड शिफ्ट में एएनएम के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. 04 फरवरी को सुबह 10.00 बजे दोपहर 12.00 बजे तक कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) की भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.

RSMSSB ANM/GNM/Agriculture Supervisor Exam Schedule

Name of Post Exam Date Time & Shift
GNM 03 February 2024 10.00 AM-11.30 AM (1st Shift)
ANM 03 February 2024 3.00 PM-4.30 PM (2nd Shift)
Agriculture Supervisor 04 February 2024 10.00 AM-12.00 PM (1st Shift)

एएनएम और जीएनएम की भर्ती परीक्षा का पैटर्न एक जैसे रहेगा. दोनों पदों की परीक्षा ऑफलाइन (पेन/पेपर) आधारित ली जाएगी. अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे की निर्धारित समयावधि में प्रश्न पत्र हल करना होगा. परीक्षा में 4-4 अंक के कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न नकारात्मक 1 अंक (1/4) काटा जाएगा.

कृषि पर्यवेक्षक/एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का एग्जाम पैटर्न अलग से रहेगा. हालांकि यह पेपर भी ऑफलाइन ही लिया जाएगा. कृषि पर्यवेक्षक के पेपर में सामान्य हिंदी, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति, शस्य विज्ञान, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इस पेपर के प्रश्न पांच भागों विभाजित होंगे. पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का रहेगा. प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 ऋणात्मक भाग काटा जाएगा.

Instructions for ANM/GNM Agriculture Supervisor Exam 2024

  • परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा है, ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य टाइम पर पूर्ण हो सके. यदि कोई परीक्षार्थी देरी से पहुंचेगा तो उसे परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है.
  • परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र का प्रवेशद्वार बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर नहीं जाएं.
  • परीक्षा केंद्र में शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर जिसमें बड़े बटन नहीं लगे हो वही पहनकर जाएं.
  • परीक्षा केंद्र पर कानों में लूंग, झुमके, टॉप्स, हाथ में घडी, ब्रेसलेट आदि पहनकर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर जाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • परीक्षार्थी को अपने साथ ई-एडमिट कार्ड के आलावा 2.5 C.M . X 2.5 C.M . साइज का नवीनतम रंगीन फोटो (उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु) ले जाना होगा.
  • फोटोयुक्त मूल पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक साथ ले जाना अनिवार्य है. पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी.
  • फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरान्त एवं निर्धारित ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा.
  • परीक्षा केन्द्र परिसर में नीली स्याही के पारदर्शी बॉल पैन के अलावा अन्य किसी प्रकार का पैन, पर्स, बैग, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घडी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, पेजर, संचार के कोई भी उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षार्थी को अपने साथ अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल, ज्यामैट्री बॉक्स और कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ANM/GNM/Agriculture Supervisor Recruitment 2023 Post Details

इस भर्ती के तहत 2058 एएनएम के, 1588 जीएनएम के और 430 एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी. एएनएम के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1865 पद और अनुसूचित क्षेत्र हेतु 193 पद रिजर्व है. इसी प्रकार जीएनएम के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1400 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 188 पद आरक्षित है. वहीं एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 385 गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु और 45 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित किए हुए है.

ANM/GNM Agriculture Supervisor Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download ANM/GNM Agriculture Supervisor Admit Card 2024)

  • Rajasthan ANM GNM Agriculture Supervisor Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ANM/GNM Agriculture Supervisor Recruitment 2023 Admit Card पर क्लिक करें.
  • फिर Get Admit Card पर क्लिक करें.
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके Get Admit Card पर क्लिक कर दें.
  • ANM GNM Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके ANM GNM Agriculture Supervisor Admit Card 2024 Download कर सकते है.

Rajasthan ANM GNM Agriculture Supervisor Exam Admit Card 2024 Important Dates

Application Start Date 10 July 2023
Application Last Date 08 August 2023
Exam Date 03 & 04 February 2024
Admit Card Release Date 27 January 2024

Rajasthan ANM GNM Agriculture Supervisor Exam Admit Card 2024 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification ANM
GNM
Agriculture Supervisor
Exam Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Download ANM
GNM
Agriculture Supervisor
Telegram Channel Join Now

Questions About ANM, GNM And Agriculture Supervisor Admit Card 2024

Q. ANM GNM Agriculture Supervisor Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. एएनएम, जीएनएम और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर का एडमिट कार्ड 27 जनवरी को जारी किया गया.

Q. ANM GNM Agriculture Supervisor Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. एएनएम, जीएनएम और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *