Army Agniveer Admit Card 2024 Download Link: आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से निकालें

By | April 11, 2024

Join Indian Army Admit Card 2024: भारतीय थल सेना (Indian Army) द्वारा 22 अप्रैल से आयोजित की जाने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 अप्रैल से डाउनलोड कर सकते है. आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड (Indian Army Agniveer Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर अपलोड किए गए है. Army Agniveer Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Army Agniveer Admit Card 2024 Download Link

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड की रंगीन प्रिंट कॉपी अपने पास रखनी होगी. इसके अलावा अभ्यर्थी को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड/पासपोर्ट/मतदाता पहचान प्रमाण पत्र (वोटर आईडी)/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक आई-डी फ्रूफ की मूल कॉपी अपने साथ में ले जानी होगी.

इंडियन आर्मी की अग्निवीर भर्ती परीक्षा 22 अप्रैल से ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. भारतीय थल सेना में आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024 के जरिए अग्निवीर आर्मी जनरल ड्यूटी (Army Agniveer GD), अग्निवीर कार्यालय सहायक/ स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल और ट्रैड्समैन के पदों पर भर्ती की जाएगी.

Indian Army Agniveer Admit Card 2024: सूचना कब मिलेगी?

Agniveer Admit Card 2024 Informacion: आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड की सूचना परीक्षा डेट से तीन दिन पहले अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और मेल-आई-डी पर मैसेज के जरिए दे दी जाएगी. साथ ही अभ्यर्थी का रोल नंबर और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी भेजा जाएगा.

Army Agniveer Admit Card 2024 Official Website: इंडियन आर्मी अधिकारिक वेबसाइट

Agniveer Army Admit Card 2024 Official Website: आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर जारी किए जा रहे हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट से या फिर यहां दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे.

Army Agniveer Admit Card 2024 Kab Aayega?

Army Agniveer Admit card 2024 Release Date: इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. अभ्यर्थियों का सवाल है कि आर्मी अग्निवीर एडमिट कार्ड 2024 कब जारी होगा. अभ्यर्थियों के इसी सवाल का जवाब में बता दें कि आर्मी अग्निवीर का एडमिट कार्ड 13 अप्रैल से एग्जाम डेट के अनुसार रिलीज किए जा रहे है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एग्जाम डेट के अनुसार डाउनलोड कर पाएंगे.

Army Agniveer Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

  • Army Agniveer Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Agnipath‘ सेक्शन में ‘Login/Apply Online‘ पर क्लिक करें.
  • उसके बाद यूजर नेम (ई-मेल आईडी), पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Login to Confirm‘ पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में ‘Online CEE Admit Card’ का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
  • फिर अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Login‘ पर क्लिक कर दें.
  • स्क्रीन पर Indian Army Agniveer Admit Card 2024 ओपन हो जाएगा.
  • Print पर क्लिक करके Agniveer Army Admit Card Download कर सकेंगे.

Army Agniveer Selection Process: आर्मी अग्निवीर चयन प्रक्रिया

Army Agniveer Selection Process 2024: आर्मी अग्निवीर भर्ती 20224 छह चरण पूरी होगी. पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन लिखित परीक्षा दूसरे चरण में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बुलाया जाएगा. इसके बाद तीसरे चरण में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. वहीं चौथे चरण में आर्म्स एंड सर्विस का आवंटन, पांचवें चरण में दस्तावेजों का सत्यापन और अंतिम यानी छठे चरण में
ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग होगी.

Army Agniveer Salary: आर्मी अग्निवीर वेतन 2024

इंडियन आर्मी अग्निवीर की पहले साल प्रति महिना सैलेरी 30,000 रुपए होगी. जिसमें से 70% सैलेरी 21,000 रुपए अग्निवीर के बैंक खाते में जमा होगी. वहीं 30% सैलेरी 9000 रुपए अग्निवीर के कॉर्पस फंड में जमा किए जाएंगे. इसके अलावा भारत सरकार भी अग्निवीर कॉर्पस फंड में पहले साल प्रत्येक माह 9000 रुपए जमा करवाएगी. अगले तीन साल में प्रत्येक साल की सैलेरी में 10% की बढोतरी होगी. अग्निवीर की चार साल की सैलेरी का विवरण यहां टेबल में दे दिया गया है.

Army Agniveer Salary Per Month 2024
नौकरी का वर्ष प्रति माह कुल सैलेरी प्रति माह 70% सैलेरी अग्निवीर के बैंक खाते में जमा अग्निवीर की प्रति माह सैलेरी में से 30% कॉर्पस फंड में जमा भारत सरकार द्वारा 30% योगदान अग्निवीर कॉर्पस फंड में जमा
पहला वर्ष 30,000 21,000 9,000 9,000
दूसरा वर्ष 33,000 23,100 9,900 9,900
तीसरा वर्ष 36,500 25,550 10,950 10,950
चौथा वर्ष 40,000 28,000 12,000 12,000
चार वर्ष बाद अग्निवीर कॉर्पस फंड में कुल योगदान 5,02,000 5,02,000

Army Agniveer Admit Card 2024 Important Dates

Application Form Date 13 February to 22 March 2024
Admit Card Release Date 13 April 2024
Exam Date 22 April 2024

Army Agniveer Admit Card 2024 Important Links

Indian Army Agniveer Official Website Click Here
Army Agniveer Official Notification 2024 PDF Download
Army Agniveer Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Agniveer Army Admit Card 2024

Q. Agniveer Army Admit Card 2024 Release Date Kya Hai?

Ans. Agniveer Admit Card 2024 Army 13 अप्रैल से जारी किए जा रहे हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

Q. Army Agniveer Admit Card 2024 Kaise Nikale?

Ans. Army Agniveer Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in से यहां बताए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *