Assam HSLC Result 2023 Check: यहां से चेक करें असम एचएसएलसी बोर्ड का रिजल्ट

By | May 22, 2023

HSLC Exam Result 2023: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) द्वारा आज 22 मई को सुबह 10 बजे एचएसएलसी यानी हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जाम 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. असम एचएसएलसी का रिजल्ट सेबा की ऑफिसियल वेबसाइट- site.sebaonline.org पर अपलोड किया गया है. परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट रोल नंबर की सहायता से चेक कर सकते है. हमने आपकी सुविधा के लिए असम एचएसएलसी रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

HSLC Result 2023 Direct Link

सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम द्वारा एचएसएलसी का एग्जाम 3 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था. प्रथम पेपर अंग्रेजी का 3 मार्च को हुआ था. दूसरा पेपर फाइन आर्ट तथा जर्मेंट डिजाइनिंग का 4 मार्च को हुआ था. तीसरा पेपर 6 मार्च को गणित हुआ था. अगला पेपर सामाजिक विज्ञान का 9 मार्च और 10 मार्च को मणिपुरी, संथाली, बंगाली आदि का हुआ था. 13 मार्च को विज्ञान के पेपर का आयोजन किया गया था. 14 मार्च को रिटेल ट्रेड, हेल्थ केयर आदि विषय के एग्जाम हुए थे. 15 मार्च को असमिया और 16 मार्च को हिंदी का पेपर था. 20 मार्च को जियोग्राफी, हिस्ट्री, संस्कृत आदि विषय के पेपर थे.

HSLC Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check HSLC Result 2023)

  1. HSLC Result Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- site.sebaonline.org पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिख रहे Results सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब HSLC Result ऑप्शन पर प्रेस करें.
  4. यहां रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Submit कर दें.
  5. स्क्रीन पर HSLC Exam Result ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके HSLC Marksheet Download कर लें.

SEBA HSLC Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Exam Date 03-03-2023 to 20-03-2023
Result Release Date 22-05-2023

SEBA HSLC Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Time Table PDF Download
Result Date Notice PDF Download
Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About HSLC Result 2023

Q. HSLC Result 2023 Kab Aayega?

Ans. HSLC Result आज 22 मई को जारी हो गया है.

Q. HSLC Result Kaise Dekhe?

Ans. HSLC Result ऑफिसियल वेबसाइट- site.sebaonline.org से चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *