Bihar SI Admit Card 2023: यहां से डाउनलोड करें बिहार पुलिस एसआई का एडमिट कार्ड

By | December 1, 2023

Bihar Police SI Admit Card 2023 Download: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Sub-Ordinate Services Commission) द्वारा सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (Bihar SI Admit Card 2023) आज 1 नवंबर 2023 को रात 12 बजे जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी BPSSC की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- bpssc.bih.nic.in पर रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि Bihar Police SI Admit Card डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

Bihar Police SI Admit Card 2023 Direct Link

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) द्वारा सब-इंस्पेक्टर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 17 दिसम्बर को किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट द्वारा करवाई जाएगी. एसआई एग्जाम 2 परियों (Two Shifts) में करवाया जाएगा. पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. वहीं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. एसआई भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम से डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे.

  • Bihar SI Exam Date : 17 December 2023
  • Exam Mode : Offline
  • Total Shits : 2
  • First Shift Time : 10 AM To 12 PM
  • Second Shift Time : 2:30 PM To 4:30 PM
  • Reporting Time : 1 Hour 30 Minutes Before Exam
  • Gate Closing Time : 30 Minutes Before Exam

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर (Police SI) के 1275 पदों पर भर्ती निकाल 5 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आवेदन मांगे थे. इस भर्ती में 441 पद अनारक्षित थे. जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 111 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC Category) के लिए 238 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 107 पद, पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए 82 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 275 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 16 पद और ट्रांसजेंडर के लिए 5 पद आरक्षित थे. वहीं क्षैतिज आरक्षण के तहत 35 फीसदी पद यानी 368 पद महिलाओं हेतु होंगे.

Bihar SI Vacancy Details
Category Posts
UR 441
EWS 111
EBC 238
OBC 107
SC 275
ST 16
BC Female 82
Transgender 5
Total 1275

Bihar SI Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Bihar SI Admit Card 2023)

  • Bihar Police SI Admit Card 2023 Download करने के लिए bpssc.bih.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Download Admit Card of Preliminary Examination for the post of Police Sub-Inspector‘ विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Download Admit Card बटन को दबाएं.
  • अब Registration Number या Mobile Number भरे एवं Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit करें.
  • सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी की डिटेल्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. अभ्यर्थी Download Admit Card ऑप्शन का चयन करें.
  • उसके बाद BPSSC SI Admit Card 2023 डाउनलोड हो जाएगा.

Bihar Police SI Selection Process 2023

बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन होने हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में सफल होना होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Exam) आयोजित किया जाएगा एवं फिजिकल एग्जाम के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • चरण 1 : प्रारंभिक परीक्षा (BPSSC SI Prelims)
    • सभी आवेदित अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा दे सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी.
  • चरण 2 : मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
    • प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी मुख्य एग्जाम के लिए पात्र होंगे.
  • चरण 3 : शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा (Physical Exam)
    • मुख्य परीक्षा के बाद फिजिकल एग्जाम एवं दस्तावेज सत्यापन होगा.

Bihar SI Prelims Exam Pattern 2023

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा भर्ती के प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में 200 अंको के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Question) पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने पर 2 अंक मिलेंगे. जबकि गलत जवाब देने पर 0.2 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी.

  • Exam Mode : Offline
  • Exam Type : Multiple Choice Question Type
  • Total Questions : 100
  • Total Marks : 200
  • Each Question Carries : 2 Marks
  • Negative Marking : 0.2 Marks
  • Exam Duration : 2 Hours

Bihar SI Exam Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 5 October 2023
Online Application Last Date 5 November 2023
Admit Card Release Date 1 December 2023
Exam Date 17 December 2023

Bihar SI Exam Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About Bihar SI Exam 2023

Q. बिहार दरोगा का एग्जाम कब होगा?

Ans. बिहार सब-इंस्पेक्टर का एग्जाम 17 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा.

Q. बिहार दरोगा भर्ती में कितनी सीटें हैं?

Ans. बिहार सब-इंस्पेक्टर भर्ती में कुल 1275 सीटें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *