BPSC 69th Prelims Marksheet 2023 Download Link: बीपीएससी 69th प्रीलिम्स मार्कशीट यहां से डाउनलोड करें

By | November 21, 2023

BPSC 69th Prelims Marksheet 2023: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी 69वीं सयुंक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की मार्कशीट आज 21 नवंबर को जारी कर दी गई. बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर अपलोड की गई है. मार्कशीट चेक (BPSC 69th Prelims Marksheet 2023 Download) करने के यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपने मार्क्स रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकते है.

BPSC 69th Prelims Marksheet 2023 Download link

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को सिंगल शिफ्ट में ऑफलाइन किया गया था. परीक्षा संपन्न होने के बाद 06 अक्टूबर को परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की जारी करके 09 से 11 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को आंसर-की पर आपतियां दर्ज करने के लिए समय दिया गया. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 28 अक्टूबर को फाइनल आंसर-की रिलीज की गई. बीपीएससी की इस 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 67 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.

बीपीएससी ने 69वीं सयुंक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट गत 10 नवंबर को रिलीज कर दिया था. इस परीक्षा में कुल 5 हजार 299 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (DySP) पद के लिए 33 अभ्यर्थी, वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए 1 हजार 120 अभ्यर्थी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) पद के लिए 109 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. वहीं इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए इस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 4 हजार 37 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को अब मेंस एग्जाम देना होगा. जो अभ्यर्थी मेंस एग्जाम क्लियर कर लेंगे उन्हें साक्षात्कार के आमंत्रित किया जाएगा. वहीं डीएसपी पद के अभ्यर्थियों को इसके अलावा फिजिकल टेस्ट भी देना होगा. बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 69th Mains Exam 2023) का आयोजन 09 से 16 दिसंबर तक किया जाएगा. बीपीएससी की इस 69वीं भर्ती परीक्षा के तहत विभिन्न विभागों में कुल 475 रिक्त पद भरे जानें हैं. पदों का विवरण नीचे सारणी में दर्शाया हुआ है.

BPSC 69th Vacancy 2023 Details
Post No. of Vacancies
जिला समादेष्टा 01
राज्य कर सहायक आयुक्त 03
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
ईख पदाधिकारी 02
बिहार शिक्षा सेवा - प्रशासन उप संवर्ग 02
अधीक्षक मद्य निषेध 05
जिला नियोजन/ पदाधिकारी 06
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 29
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 168
प्रखंड SC एवं ST कल्याण पदाधिकारी 18
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी 10
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष 100
पुलिस उपाधीक्षक 18
काराधीक्षक 04
सहायक निबंधक, सहयोग समितियां एवं समकक्ष 07
पुलिस उपाधीक्षक परिचालन 02
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 63
आपूर्ति निरीक्षक 33
Total 475 Posts

BPSC 69th Prelims Marksheet Kaise Download Kare? (How to Download BPSC 69th Prelims Marksheet 2023)

  • BPSC 69th Prelims Score Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Marks Sheet’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर Name of Exam सेक्शन में 69th Integrated Combined (Preliminary) Competitive Examination को सिलेक्ट करें
  • उसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर ‘Submit’ कर दें.
  • स्क्रीन पर BPSC Marksheet 69 ओपन हो जाएगी.
  • BPSC 69th Marksheet Download करने के लिए ‘Print’ का बटन दबाएं.

BPSC 69th Recruitment 2023 Important Dates

Online Application Date 15 July to 05 August 2023
Application Last Date With Late Fee 09 August 2023
Exam Date 30 September 2023
Admit Card Release Date 15 September 2023
Exam Centre Release Date 26 September 2023
Answer Key Release Date 06 October 2023
Final Answer Key 28 October 2023
Result Release Date 10 November 2023
Score Card Release Date 21 November 2023
Mains Exam Date 09 to 16 December 2023

BPSC 69th Recruitment 2023 Important Links

BPSC Official Website Click Here
BPSC 69th Recruitment 2023 Official Notification PDF Download
BPSC 69th Pre Result 2023 Click Here
BPSC 69th Pre Score Card 2023 Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BPSC 69th Marksheet 2023

Q. BPSC 69th Prelims Marksheet 2023 Kab Aayegi?

Ans. बीपीएससी 69th प्रीलिम्स मार्कशीट 21 नवंबर को रिलीज कर दी गई है.

Q. BPSC 69th Marksheet 2023 Kaise Download Kare?

Ans. बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा की मार्कशीट ऑफिसियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *