Bihar TRE 3.0 Admit Card 2024 Download: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 15 मार्च को आयोजित की जाने वाली टीचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 07 मार्च को रिलीज कर दिया गया है. बीपीएससी टीचर एडमिट (BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024) बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट (BPSC Official Website)- bpsc.bih.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024 Direct Link
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तीसरे चरण की टीचर भर्ती परीक्षा 15 मार्च को ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित ली जाएगी. यह टीचर भर्ती परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच पहली पाली में अपर प्राइमरी लेवल (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) के गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक दूसरी पाली में शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत प्राइमरी लेवल (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) के लिए सामान्य, उर्दू और बांग्ला विषयों की परीक्षा करवाई जाएगी.
बीपीएससी की इस टीचर भर्ती परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) के पेपर में 2 भाग होंगे, जिसमें भाग-I और भाग-II रहेगा. पहले भाग में भाषा (हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/बांग्ला) के प्रश्न तथा दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे. प्राइमरी टीचर के अलावा सभी पदों के पेपर में 3 भाग होंगे. पहले भाग में भाषा के प्रश्न, दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन और तीसरे भाग में संबंधित विषय के सवाल होंगे.
टीचर भर्ती की इस लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक अर्जित करने होंगे. वहीं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 36.5% अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 34% अंक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिला एवं नि:शक्त दिव्यांग अभ्यर्थियों को कम से कम 32% अंक अर्जित करने अनिवार्य है, अन्यथा परीक्षा से बाहर हो जाएंगे.
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Post Details
बीपीएससी की तीसरे चरण की टीचर भर्ती के जरिए कुल 87,774 पद भरे जाएंगे, इनमें प्राथमिक शिक्षक के लिए 28,026 पद, मध्य विद्यालय शिक्षक के लिए 19,645 पद, माध्यमिक शिक्षक के लिए 16,970 पद, माध्यमिक शिक्षक (विशेष शिक्षक) के लिए 65 पद, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए 22,373 पद शामिल है. इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत वर्ग 1 से 5 के लिए 201 पद, वर्ग 6 से 10 के लिए 126 पद और वर्ग 11 और 12 के लिए 359 पद भरे जाने हैं.
BPSC TRE 3.0 Vacancy Details | |
Post Name | Total Post |
Primary Teacher | 28026 Post |
Middle School Teacher | 19,645 Post |
Secondary Teacher | 16,970 Post |
Secondary Teacher (Special Educator) | 65 Post |
Senior Secondary Teacher | 22,373 Post |
(Class 1-5) (SC & ST welfare Department) | 201 Post |
(Class 6-10) (SC & ST welfare Department) | 126 Post |
(Class 11-12) (SC & ST welfare Department) | 359 Post |
Total Post | 87,774 |
BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024 Kaise Download Kare?
- BPSC TRE 3.0 Admit Card Download करने के लिए BPSC Official Website- bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर TRE 3.0 Admit Card का ऑप्शन सिलेक्ट करें.
- अब User Name, Password और Captcha Code डालकर Login करें.
- लॉग इन करने के बाद Admit Card सेक्शन में Upload Photo पर क्लिक करें.
- उसके बाद अगले पेज में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर Submit Image का बटन दबाएं.
- पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने के बाद WRITTEN ADMIT CARD DOWNLOAD पर क्लिक कर दें.
- Bihar TRE 3.0 Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- BPSC Teacher Admit Card Download हेतु Click Here To Print पर प्रेस करें.
BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Important Dates
Application Form Start | 10 February 2024 |
Application Form Last Date | 26 February 2024 |
Admit Card Release Date | 07 March 2024 |
Exam Date | 15 March 2024 |
BPSC TRE 3.0 Exam 2024 Important Links
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Vacancy Details | PDF Download |
Exam Date Notice | PDF Download |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024
Ans.. BPSC TRE 3.0 Admit Card 07 मार्च को जारी कर दिया गया है.
Ans. Bihar 3.0 Admit Card 2024 BPSC Official Website- bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.