BSTC Counselling 2024 Registration at Official Website-predeledraj2024.in: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग शेड्यूल

By | July 20, 2024

Registration Pre DElEd Counselling 2024: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) द्वारा दो वर्षीय बीएसटीसी डिप्लोमा के काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए 20 जुलाई 2024, शनिवार से वीएमओयू की ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो गई है. प्री डी.एल.एड. काउंसलिंग (BSTC Counselling 2024) में वे अभ्यर्थी भाग ले सकते है, जिन्होनें बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा निर्धारित पास प्रतिशत अंकों से क्वालीफाई कर ली हो.

Rajasthan BSTC Counselling 2024 Schedule

वीएमओयू ने बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते है. काउंसलिंग पंजीयन हेतु शुल्क के तौर पर अभ्यर्थियों से 3000/- रुपए लिए जाएंगे. यह काउंसलिंग फीस नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन जमा होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 04 अगस्त, रविवार को बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट की प्रथम सूची (BSTC College Allotment First List 2024) जारी की जाएगी. फर्स्ट राउंड में जिन अभ्यर्थियों को बीएसटीसी के लिए कॉलेज आवंटित हो जाएगी, उन्हें 04 अगस्त से 11 अगस्त के बीच कॉलेज एडमिशन हेतु 13555/- रुपए शुल्क जमा करवानी होगी. यह कॉलेज एडमिशन फीस भी नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवानी होगी. साथ ही अभ्यर्थी को अपनी आवंटित कॉलेज में 05 अगस्त से 12 अगस्त के बीच स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग यानी अपने दस्तावेज जमा करवाकर सत्यापित करवाने होंगे.

BSTC Upward Movement 2024 Date: अपवर्ड मूवमेंट के लिए अभ्यर्थी 14 अगस्त से 16 अगस्त बीच आवेदन कर सकेंगे. जिन अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना है, वे अपवर्ड मूवमेंट में भाग लेकर अपनी कॉलेज बदलवा सकेंगे. अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 19 अगस्त को जारी होगा.

यदि किसी अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो, उन्हें काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन फीस- 3000 रुपए में से 100 रुपए की कटौती करके 2900 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे. किन्तु कॉलेज आवंटित होने के उपरांत यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करवाएगा या शेष शुल्क जमा नहीं करवाता है तो, उस स्थिति में अभ्यर्थी के 500 रुपए की कटौती करके 2500 रुपए रिफंड किए जाएंगे. रिफंड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही किए जाएंगे, इसलिए सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के समय अपना बैंक विवरण जैसे- नाम, बैंक खाता संख्या, IFSC Code आदि सही तरीके से दर्ज करवाएं.

Rajasthan Pre DElEd Counseling 2024 Schedule PDF Download

बीएसटीसी काउंसलिंग 2024 के लिए वीएमओयू ने विस्तारित शेड्यूल जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों को Pre DElEd Counselling 2024 में भाग लेना है, वे नीचे दिए टेबल में काउंसलिंग नोटिस को डाउनलोड करके अच्छी तरीके से जांच लें.

BSTC Counselling Registration 2024 Kaise Kare?

  • VMOU Pre DElEd Counselling 2024 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘Counselling Form’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में काउंसलिंग आई-डी, रोल नंबर, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
  • फिर नेक्स्ट में पूछी गई प्रक्रिया अपनाएं.

BSTC Counselling Documents: डीएलएड काउंसलिंग 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र
  2. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की अंक तालिका
  3. जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी में हो तो)
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की मूल और फोटोकॉपी (यदि स्नातक डिग्री बीएड/बीएससी के माध्यम से डीएलएड में प्रवेश लेना चाहते हो)
  6. चरित्र प्रमाण पत्र
  7. मेडिकल सर्टिफिकेट (विकलांग अभ्यर्थियों हेतु)
  8. आय प्रमाण पत्र (यदि आर्थिक आधारित आरक्षण का दावा करते हैं तो आय प्रमाण पत्र (सरकारी अधिकारी से प्रमाणित)
  9. अभिभावक का सहमति पत्र (यदि अभ्यर्थी नाबालिग है तो अभिभावक का सहमति पत्र)
  10. पासपोर्ट साइज फोटो नवीनतम

VMOU Pre DElEd Counselling 2024 Important Links

Important Links
BSTC Counselling 2024 VMOU Official Website Click Here
BSTC 2024 Counselling Schedule PDF Download
BSTC Counselling Guidelines 2024 PDF Download
BSTC Counselling Apply Online Click Here
BSTC Result 2024 Click Here
BSTC College List 2024 PDF Download
Telegram Channel Join Now

Question About VMOU BSTC Counseling 2024

Q. BSTC Counselling 2024 Kab Hogi?

Ans. BSTC 2024 के लिए 20 जुलाई काउंसलिंग शुरू कर दी गई है.

Q. BSTC Counselling Last Date Kya Hai?

Ans. BSTC Counselling के लिए 30 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित है.

Q. BSTC Counselling 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. Pre DElEd Counselling Registration Official Website- predeledraj2024.in किया जा सकता है.

👉 BSTC College Allotment Result 2024 Check करने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *