Rajasthan BSTC Result 2024: प्रारंभिक शिक्षा में प्री डिप्लोमा हेतु इस साल आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा प्री डी.एल.एड. (BSTC 2024) का रिजल्ट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) की ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर अपलोड किया गया है. बीएसटीसी का रिजल्ट (Rajasthan Pre DElEd Result 2024) 17 जुलाई को सुबह 8.00 बजे जारी कर दिया गया है. VMOU BSTC 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रोल नंबर से या फिर अपना नाम और माता का नाम दर्ज करके चेक कर सकेंगे.
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) द्वारा प्राथमिक स्तर के शिक्षक हेतु दो वर्षीय डी.एल.एड. डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा (BSTC Exam 2024) का आयोजन 30 जून, रविवार को किया गया था. यह परीक्षा एकल पारी में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच ली गई.
बीएसटीसी की यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित थी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 200 प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का था. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र ‘अ’, ‘ब’, ‘स’ और ‘द’ चार भागों में विभाजित था. इन चारों भागों में 50-50 प्रश्न दिए गए. भाग- ‘द’ के प्रश्न दो पार्ट में दिए गए थे. बीएसटीसी की इस परीक्षा में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. इस बार राजस्थान प्री-डीएलएड के लिए कुल 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था.
बीएसटीसी एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की 05 जुलाई को जारी हो गई थी. प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 05 जुलाई से 07 जुलाई तक तीन दिन का अभ्यर्थियों को समय दिया गया. आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न-उत्तर हेतु 100/- रुपए शुल्क जमा करवानी थी.
BSTC Result 2024 Kab Aayega?
BSTC Result 2024 Date: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बीएसटीसी परीक्षा दे चुके सभी अभ्यर्थियों का अब एक ही सवाल है कि बीएसटीसी का रिजल्ट कब आएगा? अभ्यर्थियों के इसी सवाल के जवाब में बता दें कि वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, वीएमओयू बीएसटीसी रिजल्ट (Pre DElEd Result 2024) बुधवार, 17 जुलाई को जारी कर देगा.
BSTC Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check BSTC Result 2024)
- VMOU BSTC Result 2024 Check करने के लिए नीचे दिए प्रोसेस को अपनाएं.
- BSTC 2024 Result के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- predeledraj2024.in पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर ‘Pre D. El. Ed. Examination: 2024‘ सेक्शन में ‘Result 2024’ के लिंक पर करें.
- अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके ‘Proceed‘ पर क्लिक कर दें.
- बीएसटीसी का रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
- ‘Print’ के ऑप्शन पर क्लिक करके BSTC Result का प्रिंटआउट निकाल सकते है.
Rajasthan BSTC Counselling 2024: बीएसटीसी एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी दो वर्षीय शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए राज्य के 372 डीएलएड कॉलेजों में 26 हजार 600 रिक्त सीटों पर एडमिशन ले पाएंगे. राजस्थान के डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन लेने हेतु अभ्यर्थियों को प्री डीएलएड काउंसलिंग (BSTC Counselling 2024) में भाग लेना होगा. बीएसटीसी काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. अभ्यर्थी BSTC Official Website पर ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा ले पाएंगे. काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी अपनी मनपसंद कॉलेज का चयन कर सकते हैं. बीएसटीसी काउंसलिंग संपन्न होने के बाद प्रत्येक कॉलेज द्वारा मेरिट (BSTC Cut Off) तैयार की जाएगी. मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी डीएलएड कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.
BSTC Counselling Fees 2024: बीएसटीसी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को 3000/- रुपए फीस के रूप में भुगतान जमा करवाना होगा. काउंसलिंग समाप्त होने के बाद यदि अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी को काउंसलिंग के 3000/- रुपए फीस में से 200 रुपए लैस करके 2800/- रुपए वापस लौटा दिए जाएंगे. वहीं अभ्यर्थी को काउंसलिंग संपन्न होने के उपरांत यदि कॉलेज मिल जाता है, लेकिन वह डीएलएड कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहता है, तो उसे 3000/- रुपए काउंसलिंग फीस में से 2600 रुपए वापस अदा किए जाएंगे. यानी अभ्यर्थी के 400 रुपए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, वीएमओयू काट लिए जाएंगे.
BSTC 2024 VMOU (Rajasthan Pre DElEd 2024) Overview
Conducting Organization | Vardhman Mahavir Open University Kota, Rajasthan |
Examination Name | Pre Diploma in Elementary Education (Pre DElEd 2024) |
Result Name | BSTC 2024 Result (Pre DElEd 2024 Result) |
Result Mode | Online |
Official Website | predeledraj2024.in |
Rajasthan Pre DElEd 2024 Important Dates
Important Dates | |
Online Application Date | 11 May to 04 June 2024 |
Application Form Correction Date | 01 June to 05 June 2024 |
Exam Date | 30 June 2024 |
Admit Card Release Date | 24 June 2024 |
Result Release Date | 17 July 2024 |
VMOU Pre DElEd Result 2024 Important Links
Important Links | |
BSTC 2024 Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Answer Key Set-A | PDF Download |
Answer Key Set-B | PDF Download |
Answer Key Set-C | PDF Download |
Answer Key Set-D | PDF Download |
Result Check | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Rajasthan Pre DElEd 2024 Result
Ans. VMOU BSTC Ka Result 17 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. BSTC Result 2024 VMOU की Official Website-predeledraj2024.in पर अपलोड किया गया है.