CRPF HCM Result 2023 Link: यहां से चेक करें सीआरपीएफ एचसीएम का रिजल्ट

By | November 15, 2023

CRPF Head Constable Result 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आज 15 नवम्बर 2023 को हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और एएसआई स्टेनो भर्ती का परिणाम (CRPF HCM Result) जारी कर दिया गया है. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल का रिजल्ट (CRPF HCM Exam Result 2023) ऑफिसियल वेबसाइट- rect.crpf.gov.in पर अपलोड किया गया है. रिजल्ट पीडीएफ (CRPF HCM Result PDF) में रिलीज किया गया है. कैंडिडेट अपना रिजल्ट पीडीएफ में रोल नंबर सर्च करके चेक कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमनें रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

CRPF HCM Result 2023 Direct Link

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स ने हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की परीक्षा का सफल आयोजन 22 फरवरी से 11 मार्च 2023 तक किया था. वहीं एएसआई स्टेनो की परीक्षा 27 मार्च 2023 को आयोजित हुई थी. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 100 एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1 का निर्धारित किया गया था. पेपर में हिंदी या इंग्लिश, जनरल एप्टीट्युड, जनरल इंटेलिजेंस और क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड के 25-25 प्रश्न पूछे गए थे. 0.25 अंक की प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग भी शामिल की गई थी. अधिकतम हर अभ्यर्थी को पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिला था.

आपको बता दें कि सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की प्रोविजनल आंसर की 17 मार्च 2023 को रिलीज की गई थी. इस आंसर की पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां भी दर्ज कराई थी. अब भर्ती बोर्ड आपत्तियों का निस्तारण करने के उपरांत रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी करेगा.

हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल भर्ती की लिखित सीबीटी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार स्किल टेस्ट में शामिल होंगे. स्किल टेस्ट में कंप्यूटर टाइपिंग का टेस्ट उम्मीदवार का होगा. हिंदी में कैंडिडेट की 30 वर्ड पर मिनट और इंग्लिश में 35 वर्ड पर मिनट न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. स्किल टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में हाइट, सीने और वजन का नाप तोल होगा. पुरुष अभ्यर्थियों का कद 165 सेमी और महिलाओं का 155 सेमी कद न्यूनतम होना चाहिए. फीमेल कैंडिडेट्स के सीने का नाप नही लिया जाएगा. मेल अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाएं 77 सेमी और फुलाएं 82 सेमी होना चाहिए. वजन हाइट और सीने के अनुसार ही उम्मीदवार का होना चाहिए.

फिजिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर अभ्यर्थियों को हेड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया जायेगा.

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स की इस भर्ती के जरिए एचसीएम के कुल 1315 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 532 पद है. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के लिए 132, ओबीसी के लिए 355, एससी के लिए 197 और एसटी के लिए 99 पद आरक्षित है.

CRPF HCM Vacancy 2023 Details
Category No. of Vacancy
UR 532
EWS 132
OBC 355
SC 197
ST 99
Total 1315

CRPF HCM Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check CRPF HCM Result 2023)

  1. CRPF Head Constable Ministerial Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- rect.crpf.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे CRPF Head Constable Ministerial Result Link पर क्लिक करें.
  3. अब CRPF HCM Result PDF ओपन हो जाएगी तथा CRPF HCM Result PDF Download हो जाएगी.
  4. CRPF HCM Result 2023 PDF में फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे..
  5. CRPF Head Constable Result PDF में अपने रोल नंबर सर्च करके अपना रिजल्ट देख लें.

CRPF HCM Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 04-01-2023
Application Last Date 31-01-2023
Exam Date 22 February to 11 March 2023 & 27 March 2023
Admit Card Release Date 18-02-2023
Answer Key Release Date 17-03-2023
Result Release Date 15-11-2023

CRPF HCM Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CRPF HCM Result 2023

Q. CRPF HCM Result 2023 Kab Aayega?

Ans. CRPF Head Constable Result आज 15 नवम्बर 2023 को रिलीज हुआ है.

Q. CRPF HCM Result Kaise Check Kare?

Ans. CPRF HCM Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- rect.crpf.gov.in पर जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *