CTET Answer Key July 2024 Download for Paper 1 and Paper 2: सीटेट आंसर की यहां से चेक करें

By | July 24, 2024

CTET Answer Key 2024 Paper 1 and Paper 2: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा जुलाई सत्र के आयोजित की गई सीटेट परीक्षा की सीटेट परीक्षा की आंसर की और ओएमआर शीट 25 जुलाई को जारी कर दी गई है. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट/केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 की ओएमआर शीट और आंसर की (CBSE CTET OMR Sheet & Answer Key) ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर अपलोड की गई है. हमने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सीटेट आंसर की और ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक से CTET Answer Key और CTET OMR Sheet PDF Download कर सकते है.

CTET Answer Key 2024 Download Link

सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चार दिन का समय दिया गया है. यदि किसी अभ्यर्थी को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करनी है तो, वह ऑनलाइन आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न एवं प्रति उत्तर की निर्धारित शुल्क 1000 रुपए जमा करवाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है. आंसर की में अगर विषय-विशेषज्ञों को गलती पाई जाती है तो शुल्क पुन: लौटा दी जाएगी. प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद सीबीएसई फाइनल आंसर की रिलीज करेगा.

जनवरी सत्र की सीटेट परीक्षा 07 जुलाई को दो पारियों में ओएमआर शीट आधारित ऑफलाइन आयोजित हुई थी. सीटेट एग्जाम के जरिए दो अलग-अलग पेपर लिए गए, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 था. सीटेट पेपर-1 प्राइमरी लेवल हेतु था, जबकि पेपर-2 अपर प्राइमरी लेवल के लिए था. पहली पारी में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक अपर प्राइमरी लेवल का पेपर-2 (CTET Paper-II) लिया लिया गया. वहीं दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे के बीच दूसरी पारी की परीक्षा में प्राइमरी लेवल का पेपर-1 (CTET Paper-I) था.

सीबीएसई के इस सीटेट एग्जाम हेतु देश के 136 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. सीटेट एग्जाम के लिए देश के अलग-अलग राज्यों की भाषा के अनुसार कुल 20 भाषाओं में पेपर उपलब्ध करवाएं गए. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गारो, गुजराती, कन्नडा, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्बतन और उर्दू भाषा के पेपर थे.

दोनों लेवल के सीईटी एग्जाम में 1-1 अंक के कुल 150-150 प्रश्न दिए गए थे, जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के एक-एक अंक के दिए गए. पेपर-1 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य), गणित और पर्यावरण अध्ययन एवं भाषा फर्स्ट, भाषा सेकंड के 30-30 प्रश्न पूछे गए. वहीं सीटेट के पेपर 2 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य), भाषा प्रथम और भाषा द्वितीय के 30-30 सवाल पूछे गए. इसके अलावा गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान में से कोई एक सब्जेक्ट से जुड़े 60 प्रश्नों के उत्तर देने थे.

एग्जाम पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 90 अंक यानी 60 फीसदी नंबर लाने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को इस एग्जाम को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 82 अंक यानी 55 फीसदी अंक हासिल करने अनिवार्य है.

सीबीएसई सीटेट में पेपर-1 प्राइमरी लेवल टीचर के लिए होता है. जिन अभ्यर्थियों ने CTET Paper 1 दिया है, वे क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के पात्र होंगे. वहीं अपर प्राइमरी लेवल टीचर के लिए सीटेट पेपर-2 लिया जाता है. CTET Paper 2 देने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शिक्षित करने के लिए योग्य मानें जाएंगे.

CTET Answer Key 2024 Kaise Check Kare? (How to Check CTET Answer Key 2024)

  • CBSE CTET Answer Key Download के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘Candidate Activity‘ सेक्शन में ‘Submit Key Challenge (CTET July-2024)‘ पर क्लिक करें.
  • फिर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर ‘Login’ करें.
  • Main Exam, L-1 & L-2 Answer Key पर क्लिक कर दें.
  • CTET Exam Answer Key 2024 Download हो जाएगी.

CTET OMR Sheet Kaise Download Kare (How to Download CTET OMR Sheet 2024)

  1. CTET OMR Sheet Check करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Login CTET-Jul 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके ‘Sign In‘ करें.
  4. अगले पेज में Download OMR Sheet पर क्लिक कर दें.
  5. CTET OMR Sheet स्क्रीन पर आ जाएगी.
  6. Print OMR Sheet पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें.

CTET 2024 July Session Important Dates

Important Dates
CTET July 2024 Application Date 07 March to 05 April 2024
Application Correction Date 08 April to 12 April 2024
CTET July 2024 Exam Date 07 July 2024
CTET Exam City 2024 Release Date 24 June 2024
CTET Admit Card 2024 Release Date 05 July 2024
Answer Key Release Date 24 July 2024
Answer Key Challenge Date 24 July to 27 July 2024
Result Release Date 1st week of August 2024

CTET Answer Key 2024 Important Links for July Session

Important Links
CBSE CTET July 2024 Official Website Click Here
CTET July 2024 Official Notification PDF Download
Answer Key Click Here
OMR Sheet Click Here
Answer Key Notice Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About CTET Answer Key July 2024

Q. CTET Answer Key July 2024 Kab Aayegi?

Ans. CBSE CTET 2024 July Answer Key 24 जुलाई को रिलीज कर दी गई है.

Q. CTET Answer Key July 2024 Official Website Kya Hai?

Ans. CTET Answer Key 2024 Official Website- ctet.nic.in पर अपलोड की गई है.

Q. CTET Answer Key 2024 Kaise Download Kare)

Ans. CTET July 2024 Answer Key यहां दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *