CTET January 2024 Pre Admit Card Download Link: सीटेट प्री एडमिट कार्ड यहां से निकालें

By | January 15, 2024

CTET Pre Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जनवरी सेशन की आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) के लिए प्री एडमिट कार्ड का नया लिंक 15 जनवरी को जारी कर दिया गया है. सीटेट प्री एडमिट कार्ड (CTET Exam City Slip 2024) सीबीएसई सीटेट की ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर अपलोड किया गया है. CTET Pre Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. CTET Exam City 2024 एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

CTET Exam City 2024 Direct Link

सूचना: सीबीएसई बोर्ड ने सीटीईटी एग्जाम सिटी का नया लिंक आज 15 जनवरी को जारी कर दिया है. सीटेट एग्जाम सिटी 12 जनवरी को जारी हो गई थी, लेकिन तकनिकी समस्या के चलते यह लिंक काम नहीं कर रहा था.

एग्जाम सिटी स्लिप (CBSE CTET Pre Admit Card) में अभ्यर्थी परीक्षा का शहर जान सकेंगे. परीक्षा केंद्र एडमिट कार्ड में दिया जाएगा. प्री एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय, पेपर नाम, सब्जेक्ट आदि डिटेल्स भी होगी.

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जनवरी सत्र के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam 2024) का आयोजन 21 जनवरी को होगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी. सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें अपर प्राइमरी टीचर हेतु Paper-II लिया जाएगा. वहीं दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे के बीच सेकंड शिफ्ट की परीक्षा होगी, जिसमें प्राइमरी लेवल टीचर के लिए Paper-I लिया जाएगा.

CTET Exam Schedule 2024

Exam Date Paper Timing
21 January 2024 Paper-II 9.30 AM to 12.00 Noon
Paper-I 2.00 PM to 4.30 PM

सीटीईटी की यह परीक्षा देश के 135 शहरों में अलग-अलग केन्द्रों पर आयोजित करवाई जा रही है. शिक्षक पात्रता हेतु आयोजित होने वाली सीटेट की इस परीक्षा के लिए कुल 20 भाषाओं में पेपर उपलब्ध करवाएं जाएंगे, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गारो, गुजराती, कन्नडा, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, ओडिया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु, तिब्बतन और उर्दू भाषा होगी.

सीटेट परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 में कुल 150-150 प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें सभी प्रश्न एक-एक अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप के रहेंगे. पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथमेटिक्स और पर्यावरण अध्ययन के 30-30 प्रश्न होंगे. वहीं पेपर 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट & पेडागोजी, लैंग्वेज 1 और लैंग्वेज 2 के 30-30 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा मैथमेटिक्स & साइंस या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस में से कोई एक सब्जेक्ट से जुड़े 60 प्रश्न दिए जाएंगे.

सीबीएसई सीटेट में पेपर-1 प्राइमरी लेवल टीचर के लिए होता है. जो अभ्यर्थी CTET Paper 1 देने जा रहे हैं, वे क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के पात्र होंगे. वहीं अपर प्राइमरी लेवल टीचर के लिए सीटेट पेपर-2 लिया जाता है. CTET Paper 2 देने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शिक्षित करने के लिए योग्य मानें जाएंगे.

CTET Pre Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download CTET Pre Admit card 2024)

  1. CTET Pre Admit Card 2024 Download करने के लिए सीबीएसई सीटेट की ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में View Centre City for CTET Jan-2024 पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ और सिक्यूरिटी पिन दर्ज करके Submit पर क्लिक कर दें.
  4. CTET Exam City Intimation Slip 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  5. CTET Exam City Slip Download करने के लिए Print का बटन दबाएं.

CTET January 2024 Important Dates

CTET Application Date 03 November to 01 December 2023
Correction Date 04 to 08 December 2023
CTET Exam Date 21 january 2024
CTET Exam City 2024 Release Date 12 January 2024
CTET Admit Card 2024 Release Date 02 Days Before Exam

CTET January 2024 Important Links

CBSE CTET Official Website Click Here
CTET 2024 Official Notification PDF Download
CTET Pre Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CTET Pre Admit Card January 2024

Q. CTET Pre Admit Card 2024 Kab Release hoga?

Ans. सीटीईटी प्री एडमिट कार्ड नया लिंक 15 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है.

Q. CTET Exam City 2024 Kaise Check Kare?

Ans. सीटीईटी एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *