CUET PG 2024 Exam City Allotment: सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी यहां से चेक करें

By | March 4, 2024

CUET PG Exam City Slip 2024 Download: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए सिटी आवंटित 04 मार्च को कर दी गई है. सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी सूचना (CUET PG Exam City Intimation 2024) ऑफिसियल वेबसाइट-pgcuet.samarth.ac.in पर रिलीज हुई है. CUET PG Exam City Check करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम सिटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से चेक कर सकते है.

CUET PG Exam City 2024 Direct Link

सूचना: एनटीए ने सीयूईटी पीजी के लिए सिटी इंटीमेशन 11 से 15 मार्च के बीच होने वाले एग्जाम के लिए जारी की है. अगली डेट की एग्जाम सिटी जल्द ही जारी होगी.

सयुंक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा/Common University Entrance Test (CUET PG 2024) का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी (Computer Based Mode) में आयोजित होगी. प्रतिदिन यह परीक्षा तीन शिफ्ट में करवाई जाएगी, जिनमें प्रत्येक शिफ्ट की समयावधि 1 घंटा 45 मिनट (105 Minutes) रहेगी. फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 9.00 बजे से 10.45 बजे तक रहेगा. वहीं सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और थर्ड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे के बीच ली जाएगी.

Exam Date 11 March to 28 March 2024
Exam Mode Computer Based Test (CBT) mode
Exam Type MCQ
Exam Time Period 1 Hour 45 Minutes (105 Minutes)
1st Shift Time 9.00 AM to 10:45 AM
2nd Shift Time 12.45 PM to 2.30 PM
3rd Shift Time 4:30 PM to 6.15 PM
Total Questions 75
Marks of Each Question 4 Marks
Negative Marking 1 Marks

सीयूईटी पीजी एग्जाम कुल 57 सब्जेक्ट में आयोजित किया जाएगा. इन 57 सब्जेक्ट के लिए कुल 4,62,589 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. अभ्यर्थी सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए एक से ज्यादा सब्जेक्ट के लिए भी आवेदन कर सकते थे. ऐसे में एनटीए को कुल 7,68,389 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें कई अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा सब्जेक्ट के लिए आवेदन किया हैं.

CUET PG Exam City Kaise Check Kare? (How to Check CUET PG Exam City 2024)

  • CUET PG Exam City Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Login ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • फिर एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  • उसके बाद Download/Print: Advance Information For Allotment of Exam Centre City पर क्लिक करें
  • CUET PG Exam City Slip 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

CUET PG Admit Card 2024 Kab Aayega?

CUET PG Admit Card 2024 Release Date: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 07 मार्च से रिलीज किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस यहां बता दिया गया है.

CUET PG Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download CUET PG Admit Card 2024)

  1. CUET PG Admit Card 2024 Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- pgcuet.samarth.ac.in जाना होगा
  2. फिर होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Login पर क्लिक करना है.
  3. उसके बाद Application Number, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  4. लॉग इन करने के बाद Download/Print : Admit Card पर क्लिक करें.
  5. CUET PG Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके CUET PG Admit Card Download कर सकेंगे.

CUET PG 2024 Important Dates

Application Start Date 26 December 2023
Application Last Date 10 February 2024
Application Correction Date 11 to 13 February 2024
Exam City Release Date 04 March 2024
Admit Card Release Date 07 March 2024
Exam Date 11 to 28 March 2024

CUET PG 2024 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Click Here
Exam City Allotment Notice PDF Download
Admit Card Available Soon
Telegram Channel Join Now
Whatsapp Channel Join Now

Questions About CUET PG Exam 2024

Q. CUET PG Exam 2024 Kab Hoga?

Ans. सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी.

Q. CUET PG Exam City 2024 Kab Release Hogi?

Ans. सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी 04 मार्च को जारी कर दी गई है.

Q. CUET PG Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 07 मार्च से जारी किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *