CUET PG Result 2024 At Official Website pgcuet.samarth.ac.in: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें

By | April 13, 2024

CUET PG Result 2024 Link: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेज्युएट रिजल्ट (CUET PG Exam Result 2024) ऑफिसियल वेबसाइट-pgcuet.samarth.ac.in पर अपलोड किया गया है. CUET Result 2024 Check करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है.

CUET PG Result 2024 Direct Link

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से सयुंक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा/Common University Entrance Test (CUET PG 2024) का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के मध्य ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया गया था. सीयूईटी पीजी का एग्जाम का पेपर तीन अलग-अलग शिफ्ट में लिया गया. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.00 बजे से 10.45 बजे तक लिया गया. वहीं सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और थर्ड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे के बीच आयोजित की गई.पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटा 45 मिनट (105 Minutes) मिला था. आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी का यह एग्जाम कुल 262 शहरों में हुआ था, जिनमें भारत के अलावा अन्य देशों के 09 शहर थे.

एनटीए ने 12 अप्रैल को सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर की रिलीज कर दी है. इससे पहले 05 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर की रिलीज हो गई थी. परीक्षार्थियों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 05 अप्रैल से 07 अप्रैल तक तीन दिन का समय दिया गया था. ऑनलाइन आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न-उत्तर की 200/- रुपए फीस निर्धारित थी.

सीयूईटी पीजी एग्जाम कुल 157 सब्जेक्ट में किया गया. इस एग्जाम के लिए कुल 4 लाख 62 हजार 589 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए अभ्यर्थी एक से ज्यादा सब्जेक्ट के लिए भी आवेदन कर सकते थे. ऐसे में एनटीए को 7 लाख 68 हजार 389 आवेदन प्राप्त हुए थे.

CUET PG Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check CUET PG Result 2024)

  1. CUET PG Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- pgcuet.samarth.ac.in जाएं.
  2. होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Login पर क्लिक करना है.
  3. अगले पेज में Application Number, Password और Security Pin डालकर Login कर दें.
  4. उसके बाद Download/Print Score Card पर क्लिक करें.
  5. NTA CUET PG Score Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

CUET PG Final Answer Key 2024 Kaise Check Kare?

  • फाइनल आंसर की चेक करने लिए ऑफिसियल वेबसाइट- pgcuet.samarth.ac.in जाएं.
  • होम पेज पर ‘Public Notice’ सेक्शन में ‘Display of Final Answer Keys for CUET (PG) – 2024’ पर क्लिक करें.
  • CUET PG Exam Final Answer Key 2024 ओपन हो जाएगी.

CUET PG Result 2024 Important Dates

CUET PG 2024 Important Dates
Application Start Date 26 December 2023
Application Last Date 10 February 2024
Application Correction Date 11 to 13 February 2024
Exam City Release Date 04 March 2024
Admit Card Release Date 07 March 2024
Exam Date 11 to 28 March 2024
Final Answer Key Release Date 12 April 2024
Result Release Date 13 April 2024

CUET PG Result 2024 Important Links

CUET PG Score Card 2024 Important Links
CUET PG Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
CUET PG Final Answer Key 2024 PDF Download Click Here
CUET PG Score Card 2024 Download Click Here
CUET PG Result Notice 2024 PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About CUET Result 2024 PG

Q. CUET PG Result Kab Aayega?

Ans. CUET PG Result 13 अप्रैल को रिलीज हो गया है.

Q. CUET PG Result Kaise Dekhe?

Ans. CUET Exam Result 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- pgcuet.samarth.ac.in से चेक कर सकते है.

Q. CUET PG Final Answer Key 2024 Kaise Download Kare?

Ans. CUET Final Answer Key यहां टेबल में दिए लिंक से डाउनलोड कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *