Delhi Police Constable Answer Key 2023 Link: यहां से डाउनलोड करें दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की आंसर की

By | December 6, 2023

Delhi Police Constable Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की उत्तर कुंजी (Delhi Police Answer Key 2023) आज 6 दिसंबर 2023 को जारी कर दी गई है. Delhi Police Constable की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- ssc.nic.in पर अपलोड हुई है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से आंसर की चेक कर सकते है. हालांकि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

Delhi Police Constable Answer Key 2023 Direct Link

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा (Delhi Police Constable Exam 2023) का आयोजन 14 नवंबर से 3 दिसम्बर तक किया गया था. परीक्षा आयोजित होने के बाद अब बोर्ड की तरफ से प्रोविजनल आंसर की के साथ ही रिस्पोंस शीट भी जारी की गई है. Delhi Police Constable Answer Key जारी होने के बाद अभ्यर्थी प्रश्न या उत्तर पर निर्धारित 100 रुपए फीस अदा कर आपत्ति दर्ज कर सकते है. SSC आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी करेगा साथ ही फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

SSC Delhi Police Constable भर्ती परीक्षा के लिए देशभर से कुल 32 लाख 43 हजार 83 आवेदन किये गए थे. जिसमें अनारक्षित वर्ग के 5 लाख 39 हजार 365 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 13 लाख 33 हजार 330 अभ्यर्थी, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के 2 लाख 19 हजार 981 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति (SC Category) के 8 लाख 4 हजार 331 अभ्यर्थी और अनुसूचित जनजाति (ST Category) के 3 लाख 46 हजार 76 अभ्यर्थी शामिल थे.

Delhi Police Constable Total Form Fill Up
Category Applicants
UR 5,39,365
OBC 13,33,330
EWS 2,19,981
SC 8,04,331
ST 3,46,076
Total 32,43,083

Delhi Police Constable Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check Delhi Police Constable Answer Key 2023)

  • SSC Delhi Police Constable Answer Key Download करने के लिए ssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यु बार में Answer Key विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Delhi Police Constable Answer Key 2023 ऑप्शन का चयन कर पीडीएफ ओपन करें.
  • आंसर की नोटिस के पीडीएफ में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Roll Number और Password (Date of Birth) भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद Question Paper & Answer Key सेक्शन में Click Here To Generate It बटन दबाएं.
  • Delhi Police Answer Key 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.

SSC Delhi Police Constable Exam Pattern 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा परीक्षा में कुल 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर अभ्यर्थी को 1 अंक मिलेगा जबकि गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में रीजनिंग, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, नुमेरिकल एबिलिटी और कंप्यूटर के सवाल पूछे गए थे. एसएससी ने परीक्षा की अवधि (Test Duration) डेढ़ घंटे (90 Minutes) तय की थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब विभाग की ओर से आंसर की जारी की जाएगी.

  • Exam Mode : Online
  • Total Questions : 100
  • Total Marks : 100
  • Marks Per Question : 1 Mark
  • Negative Marking : 0.25 Marks

SSC Delhi Police Constable Category Wise Post Details

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस के अंतर्गत कांस्टेबल पद के लिए 1 नवंबर से कुल 7547 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे थे. इस भर्ती में 4555 पद अनारक्षित थे. जबकि 810 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 429 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए, 1301 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 452 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित थे. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में महिला और पुरुषों दोनों के लिए पद थे. महिलाओं के लिए 2491 पद तथा पुरुषों के लिए 5056 पद थे.

Delhi Police Constable Vacancy Details
Category Male Female
UR 3053 1502
EWS 542 268
OBC 287 142
SC 872 429
ST 302 150
Total 5056 2491
Grand Total 7547

SSC Delhi Police Constable Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 1 November 2023
Online Application Last Date 30 November 2023
Application Correction Date 3 & 4 October 2023
Application Status Release Date 27 October 2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Exam Date 14 November To 3 December 2023
Answer Key Release Date 06 December 2023

Delhi Police Constable Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Answer Key Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

FAQs About Delhi Police Constable Exam 2023

Q. When Will Be Delhi Police Constable Answer Key Released?

Ans. Delhi Police Constable Answer Key Released On 6 December 2023.

Q. How can I check my Delhi Police answer key?

Ans. Candidates Can Check Their Answer Key From ssc.nic.in Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *