IBPS RRB Clerk Scorecard 2023 Out: यहां से देखें आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का स्कोर कार्ड

By | September 6, 2023

IBPS RRB Clerk Pre Score Card 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection-IBPS) द्वारा आज 6 सितंबर 2023 को आरआरबी क्लर्क फेज XII भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. आरआरबी क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड (RRB Clerk Pre Score Card 2023) आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in पर अपलोड किया गया है. कैंडिडेट अपना स्कोर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकते है. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की सुविधा हेतु हमने नीचे स्कोर कार्ड चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

IBPS RRB Clerk Score Card 2023 Direct Link

आईबीपीएस ने रीजनल रूरल बैंक फेज XII क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का रिजल्ट 1 सितंबर 2023 को जारी किया गया था. वहीं आज एग्जाम देने सेंटर पर पहुंचे कैंडिडेट्स का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. आरआरबी क्लर्क स्कोर कार्ड में मार्क्स के साथ स्टेट और केटेगरी की कट ऑफ भी अंकित की गई है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आरआरबी क्लर्क मेंस एग्जाम का आयोजन 16 सितंबर 2023 को किया जाएगा. मेंस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा में रीजनिंग के 40 प्रश्न 50 अंक के, कंप्यूटर नॉलेज के 40 प्रश्न 20 अंक के, जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न 40 अंक के, इंग्लिश या हिंदी के 40 प्रश्न 40 अंक के तथा नुमेरिकल एबिलिटी के 40 प्रश्न 50 अंक के पूछे जाएंगे.

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भर्ती के जरिए कुल 5564 रिक्तियों को भरेगा. पूर्व में 5538 पदों को भरा जाना स्वीकृत था.

IBPS RRB Clerk Score Card 2023 Kaise Check Kare (How To Check IBPS RRB Clerk Score Card 2023)

  1. RRB Clerk Score Card Check करने हेतु सर्वप्रथम आईबीपीएस की वेबसाइट- ibps.in पर विजिट करें.
  2. Home Page पर दिख रहे CRP RRBs पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Common Recruitment Process- Regional Rural Banks Phase XII पर क्लिक कर दें.
  4. अब Scores of Online Preliminary Examination for CRP RRBs XII- Office Assistants (Multipurpose) पर प्रेस कर दें.
  5. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर, पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  6. स्क्रीन पर IBPS RRB Clerk Prelims Score Card ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करके RRB Clerk Score Card Download कर लें.

IBPS RRB Clerk Score Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-06-2023
Application Last Date 28-06-2023
Prelims Exam Date 12, 13 & 19 August 2023
Prelims Result Release Date 01-09-2023
Prelims Scorecard Release Date 06-09-2023
Mains Exam Date 16-09-2023

IBPS RRB Clerk Score Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Prelims Result Click Here
Prelims Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About IBPS RRB Clerk Score Card 2023

Q. IBPS RRB Clerk Score Card 2023 Kab Aayega?

Ans. RRB Clerk Pre Scorecard आज 6 सितंबर 2023 को रिलीज हो गया है.

Q. IBPS RRB Clerk Scorecard 2023 Kaise Dekhe?

Ans. IBPS RRB Clerk Score Card Check & Download ऑफिसियल वेबसाइट- ibps.in से करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *