Indian Coast Guard Result 2025 CGEPT 01/2026 and 02/2026: कोस्ट गार्ड का रिजल्ट यहां से चेक करें

By | October 29, 2025

Coast Guard Result 2025 CGEPT 01/2026 and 02/2026: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) द्वारा नाविक एवं यांत्रिक भर्ती परीक्षा 2025 बैच- सीजीईपीटी 01/2026 और 02/2026 का रिजल्ट 29 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है. Coast Guard Result 2025 Official Website- joinindiancoastguard.cdac.in पर अपलोड किए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के यहां लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ई-मेल आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है.

Coast Guard Result 2025 Direct Link

Coast Guard Result 2025 Kaise Check Kare? (How to Check Coast Guard Result 2025)

  • Indian Coast Guard CGEPT 01/2026 and 02/2026 Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Enrolled Personnel (CGEPT 01/2026 & 02/2026) का ऑप्शन चुनें.
  • उसके बाद ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  • कोस्ट गार्ड का स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

इंडियन कोस्ट गार्ड बैच- सीजीईपीटी 01/2026 और 02/2026 की फर्स्ट स्टेज की भर्ती परीक्षा 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 630 पद भरे जाएंगे, जिसमें नाविक जीडी के 520 और यांत्रिक के110 पद शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *