ITBP Driver Recruitment 2023 Notification: आईटीबीपी में ड्राइवर के 458 पदों पर निकली नई भर्ती

By | June 27, 2023

ITBP Driver Vacancy 2023: भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) द्वारा चालक (Driver) के 458 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आईटीबीपी द्वारा 21 से 27 वर्ष के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है. भर्ती में फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 27 जून 2023 से अप्लाई कर सकते है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. आईटीबीपी की इस भर्ती में सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21,700-69,100 रुपए दी जाएगी.

भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है. दसवीं पास के अलावा अभ्यर्थी के पास भारी वाहन का लाइसेंस (Heavy Vehicle Licence) भी होना चाहिए. आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा.

ITBP Driver Recruitment 2023 Overview

Recruitment Organization Board Indo-Tibetan Border Police Force
Recruitment Name ITBP Driver Recruitment 2023
Advt No. ITBP Driver Recruitment 06/2023
Post Name Driver
Total Post 458
Last Date to Apply 26-07-2023
Mode of Apply Online
Job Location All Over India
Official Website recruitment.itbpolice.nic.in
Telegram Channel Join Now

ITBP Driver Recruitment 2023 Category Wise- पदों की संख्या कैटेगरी वाइज

आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती में जनरल वर्ग के लिए 195 पद आरक्षित किए गए है. वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी हेतु 42 पद निर्धारित किए गए है. ओबीसी के लिए 110 पद आरक्षित हुए है. इसके अलावा एससी और एसटी के लिए क्रमशः 74 और 37 पद आरक्षित किए गए है. इस प्रकार कुल 458 ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं.

Category No. of Vacancy
UR 195
EWS 42
OBC 110
SC 74
ST 37
Total 458

ITBP Driver Recruitment 2023 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 27 जून 2023 तय की गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई रखी गई है. फीस भुगतान करने की भी अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 ही है.

  • Application Start Date: 27-06-2023
  • Application Last Date: 26-07-2023
  • Fee Payment Last Date: 26-07-2023

ITBP Driver Recruitment 2023 Application Fees- आवेदन शुल्क

आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती में जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूत- पूर्व सैनिकों (Ex-Serviceman) के लिए आवेदन फीस शून्य निर्धारित की गई है, यानि इन कैटेगरी के उम्मीदवारों को निशुल्क फॉर्म भरने का अवसर मिलेगा.

  • General: Rs. 100/-
  • EWS: Rs. 100/-
  • OBC: Rs. 100/-
  • SC: Rs. 00/-
  • ST: Rs. 00/-
  • Ex-Serviceman: Rs. 00/-

ITBP Driver Recruitment 2023 Eligibility- योग्यता

भारत के सभी राज्य और केन्द्र शाषित प्रदेश के कैंडिडेट्स इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अर्हता रखते है. भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है. दसवीं किसी भी बोर्ड से अभ्यर्थी के पास की हुई है, तो वह फॉर्म भरने किए पात्र है. दसवीं के अलावा उम्मीदवार के पास फॉर्म भरने के लिए हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस भी होना चाहिए अर्थात ट्रक, बस इत्यादि उम्मीदवार को चलाने आने चाहिए और इसका कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

  • Education Qualification: 10th Pass

ITBP Driver Recruitment 2023 Age Limit- आयु सीमा

फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 26 जुलाई 2023 से की जाएगी यानि 26 जुलाई के बाद उम्मीदवार 21 वर्ष से कम या 27 वर्ष से अधिक आयु का नही होना चाहिए. जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को छोड़ ओबीसी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष तथा एससी और एसटी वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

Category Age Limit Age Relaxation
UR 21-27 Years No
EWS 21-27 Years No
OBC 21-30 Years 3 Years
SC 21-32 Years 5 Years
ST 21-32 Years 5 Years

ITBP Driver Recruitment 2023 Salary- वेतन

आईटीबीपी ड्राइवर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 21,700 से 69,100 रुपए की सैलरी मिलेगी. यह वेतन पे मेट्रिक्स लेवल 3 के तहत देय होगा. सैलरी के अलावा राशन भत्ता, कपडे सफाई के लिए भत्ता, फ्री यूनिफार्म, ट्रांसपोर्ट भत्ता, फ्री लीव पास और अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

  • Salary: Rs. 21,700-69,100/-

ITBP Driver Recruitment 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

आईटीबीपी ड्राइवर के सेलेक्शन प्रोसेस के अंतर्गत फेज 1 में फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Efficiency Test- PET) और शारीरिक मानक परिक्षण (Physical Standard Test- PST) होगा. पीईटी (PET) में 1.6 किलोमीटर दौड़, 11 फीट का लॉन्ग जम्प और 3.5 फीट का हाई जम्प आयोजित किया जाएगा. पीएसटी (PST) में हाइट, सीने और वजन का नाप-तोल होगा. हाइट उम्मीदवार की कम से कम 170 सेमी होनी चाहिए तथा सीना बिना फुलाएं 80 सेमी और फुलाएं 85 सेमी होना चाहिए. वजन उम्मीदवार का हाइट और आयु के अनुसार निर्धारित किया जाएगा.

Physical Test
Race 1.6 Km in 7.30 Minutes
Long Jump 11 Feet in 3 Chances
High Jump 3.5 Feet in 3 Chances
Height 170 cm
Chest 80-85 cm
Weight उम्र और हाइट के अनुसार

फेज 2 में लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा में 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र दसवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित रहेगा. बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर में जी.के., गणित, हिंदी, अंग्रेजी और ट्रेड संबंधी एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे.

Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marjks
General Knowledge 10 10
Mathematics 10 10
Hindi 10 10
English 10 10
Trade Related Theory Questions (MCQ) 60 60
Total 100 `100

फेज 3 में स्किल टेस्ट होगा, जो 50 अंक का निर्धारित किया गया है.

फेज 4 में मेडिकल एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इस प्रकार 4 चरण में आईटीबीपी ड्राइवर भर्ती की चयन प्रक्रिया संपन्न होगी.

  • Phase 1: Physical Test (PET/PST)
  • Phase 2: Written Examinatiom
  • Phase 3: Skill/Practical Test
  • Phase 4: Medical Test (DME/RME)

ITBP Driver Recruitment 2023 Important Document- महत्वपूर्ण दस्तावेज

आईटीबीपी ड्राइवर का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न लिखित दस्तावेजों की जरूरत रहेगी.

  • Heavy Moter Vehicle Driving Licence
  • Aadhar Card (आधार कार्ड), Voter Card (वोटर आईडी कार्ड), Pan Card (पेन कार्ड) में से कोई एक.
  • 10th Marksheet (दसवीं मार्कशीट).
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र).
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र).
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र).
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर).
  • Email ID (ई-मेल आईडी).
  • Ex-Serviceman Certificate (भूत-पूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र)

ITBP Driver Recruitment 2023 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?

  1. ITBP Driver Recruitment Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Registration पर क्लिक करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें.
  4. यहां मांगी गई जानकारी जैसे स्वयं का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, पता इत्यादि भरकर Next करें.
  5. अगले पेज में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करें.
  6. फिर अपना सिग्नेचर, फोटो आदि अपलोड करें.
  7. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें तथा फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें.

ITBP Driver Recruitment 2023 Important Link- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About ITBP Driver Recruitment 2023

Q. ITBP Driver Recruitment Me Kitni Post Hai?

Ans. ITBP Driver Bharti कुल 458 पदों पर निकाली गई है.

Q. ITBP Driver Ki Salary Kya Hai?

Ans. ITBP Driver Salary प्रति माह 21,700-69,100 रुपए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *