JAC 12th Arts & Commerce Result 2023 Direct Link: यहां से चेक करें झारखंड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट

By | May 30, 2023

JAC 12th Result 2023 Check: झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council), रांची द्वारा आज 30 मई 2023, मंगलवार को बारहवीं बोर्ड के कला और वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया गया है. झारखंड 12वीं बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे अधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड हुए है. स्टूडेंट्स 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे रोल नंबर और रोल कोड की सहायता से चेक कर सकते है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हमने नीचे 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है. आपको बता दें कि गत 23 मई को पहले ही साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जैक ने घोषित कर दिया था, जिसका भी डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे दिया है.

JAC 12th Result 2023 Direct Link
Stream Result Link
Arts Click Here
Commerce Click Here
Science Click Here

झारखंड अकादमिक काउंसिल ने बारहवीं आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक किया था. यह परीक्षा राज्य भर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर संपन्न हुई थी. आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 2.12 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जबकि कॉमर्स वर्ग के एग्जाम में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12वीं आर्ट्स और वाणिज्य वर्ग की परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर उड़न दस्ते तैनात किए गए थे.

परीक्षा का टाइम बारहवीं आर्ट्स और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए दोपहर में 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक था. ओएमआर शीट वाले पेपर का आयोजन 2.00 PM से 3.35 PM तक किया गया था. वही आंसर शीट वाले पेपर का आयोजन 3.40 PM से 5.20 PM तक किया गया था.

बाहरवीं आर्ट्स और कॉमर्स के प्रवेश पत्र 30 जनवरी 2023 को रिलीज हुए थे. एडमिट कार्ड जैक की अधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in से विद्यालय और महाविद्यालय के प्राचार्यों के द्वारा डाउनलोड किए गए थे. इंटर परीक्षा के लिए उपस्थिति पत्रक, रोलशीट एवं परीक्षा संबंधित अन्य प्रपत्रों का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 4 मार्च 2023 से किया गया था.

कॉमर्स और आर्ट्स की प्रायोगिक परीक्षा 7 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक हुई थी. प्रेक्टिकल एग्जाम का संचालन दो पालियों में हुआ था. परिषद से प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री विद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा 2 से 4 फरवरी तक प्राप्त की गई थी. वहीं प्रेक्टिकल एग्जाम और आंतरिक मूल्यांकन के अंको का संधारण जैक के ऑनलाइन पोर्टल पर 8 फरवरी से 6 मार्च 2023 तक किया गया था.

JAC 12th Commerce 2023 Time Table

बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में 14 मार्च को वोकेशनल सब्जेक्ट का एग्जाम था. 16 मार्च को हिंदी ‘अ’, हिंदी ‘ब’, मातृभाषा और अंग्रेजी ‘अ’ का एग्जाम था. 17 मार्च को एडिशनल लेंग्वेज विषयों की परीक्षा थी. कंप्यूटर साइंस की परीक्षा 18 मार्च को हुई थी. 20 मार्च को इकोनॉमिक्स का एग्जाम था. 22 मार्च को एकाउंटेंसी और 25 मार्च को बिजनेस गणित का एग्जाम हुआ था. मैथमेटिक्स और स्टेटिस्टिक्स का पेपर 27 मार्च को संपन्न हुआ था. 29 मार्च को उद्यमशीलता का पेपर था. इसके अलावा 5 अप्रैल को बिजनेस स्टडीज का पेपर आयोजित किया गया था.

JAC 12th Commerce Date Sheet 2023
Subject Exam Date
Vocational Subject 14-03-2023
Compulsory Core Language Hindi 'A', Hindi 'B' + Matribhasha & English 'A' 16-03-2023
Additional Language 17-03-2023
Computer Science 18-03-2023
Economics 20-03-2023
Accountancy 22-03-2023
Business Mathematics 25-03-2023
Mathematics/ Statistics 27-03-2023
Entrepreneurship 29-03-2023
Business Studies 05-04-2023

JAC 12th Arts 2023 Time Table

बारहवीं विज्ञान वर्ग एग्जाम में 14 मार्च को वोकेशनल विषय की परीक्षा थी. 15 मार्च को हिंदी ‘अ’, हिंदी ‘ब’, मातृभाषा और अंग्रेजी ‘अ’ का एग्जाम था. 17 मार्च को इलेक्टिव विषय की परीक्षा थी. संगीत विषय की परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को किया गया था. एंथ्रोपोलॉजी का एग्जाम 20 मार्च को था. इतिहास विषय की परीक्षा 21 मार्च को संपन्न हुई थी. आर्ट्स स्ट्रीम के लिए अर्थशास्त्र का एग्जाम 23 मार्च को हुआ था. सोशियोलॉजी का एग्जाम 25 मार्च को राज्य में आयोजित किया गया था. 27 मार्च 2023 को मैथमेटिक्स और स्टेटिस्टिक्स का पेपर था. जियोग्राफी का एग्जाम 28 मार्च को संपन्न हुआ था. गृह विज्ञान का पेपर 29 मार्च को तथा 3 अप्रैल को राजनीति विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी. 5 अप्रैल को फिलोसोफी और साइकोलॉजी का एग्जाम पेपर हुआ था.

JAC 12th Arts Date Sheet 2023
Subject Exam Date
Vocational Subject 14-03-2023
Compulsory Core Language Hindi 'A', Hindi 'B' + Matribhasha & English 'A' 15-03-2023
Elective Language 17-03-2023
Music 18-03-2023
Anthropology 20-03-2023
History 21-03-2023
Economics 23-03-2023
Sociology 25-03-2023
Mathematics/ Statistics 27-03-2023
Geography 28-03-2023
Home Science 29-03-2023
Political Science 03-04-2023
Philosophy 05-04-2023
Business Studies 05-04-2023

JAC 12th Commerce Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check JAC 12th Commerce Result 2023)

  1. JAC 12th Commerce Result Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Recent Announcement सेक्शन के Click Here for JAC Exam Results पर प्रेस करें.
  3. अगले पेज में JAC 12th Commerce Result पर प्रेस करें.
  4. अब रोल कोड और रोल नंबर भरकर Submit करें.
  5. स्क्रीन पर JAC 12th Result 2023 Commerce ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके JAC 12th Commerce Marksheet Download कर लें.

JAC 12th Arts Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check JAC 12th Arts Result 2023)

  1. JAC 12th Arts Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.
  2. Home Page पर दिख रहे Recent Announcement सेक्शन के Click Here for JAC Exam Results ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. फिर JAC 12th Arts Result पर क्लिक कर दें.
  4. अगले पेज में Roll Code तथा Roll Number डालकर Submit कर दें.
  5. अब Jharkhand 12th Arts Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक कर Jharkhand Board 12th Arts Result डाउनलोड कर लें.

JAC 12th Arts & Commerce Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Practical Exam Date 07-02-2023 to 04-03-2023
Exam Date 15-03-2023 to 05-04-2023
Admit Card Release Date 30-01-2023
Science Result Release Date 23-05-2023
Commerce Result Release Date 30-05-2023
Arts Result Release Date 30-05-2023

JAC 12th Arts & Commerce Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Time Table PDF Download
Arts Result Link Click Here
Commerce Result Link Click Here
Science Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions JAC 12th Arts & Commerce Result 2023

Q. JAC 12th Arts Result 2023 Kab Aayega?

Ans. JAC 12th Arts Result आज 30 मई को रिलीज हो गया है.

Q. JAC 12th Commerce Result Kab Aayega?

Ans. झारखंड बोर्ड बारहवीं कॉमर्स का परिणाम 30 मई को घोषित कर दिया गया है.

Q. JAC 12th Arts Result Kaise Dekhe?

Ans. JAC 12th Arts Result चेक अधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जाकर करें.

Q. JAC 12th Commerce Result Kaise Check Kare?

Ans. झारखंड बोर्ड 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम- jac.jharkhand.gov.in से चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *