JEE Advanced Result 2023 Check: यहां से देखें जेईई एडवांस्ड का परिणाम

By | June 18, 2023

JEE Advanced 2023 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) द्वारा आज 18 जून को सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर अपलोड किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर की मदद से देख सकते है. आपकी सुविधा हेतु हमने नीचे रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

JEE Advanced Result 2023 Direct Link

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 2023 में 4 जून 2023 को देश में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का सफल आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा कराया गया था. परीक्षा में दो पेपर हुए थे, दोनों पेपर अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित किए गए थे. पेपर 1 फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित हुआ था. वहीं पेपर 2 सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किया गया था. परीक्षा के सफल संचालन के लिए एग्जाम हॉल पर निर्धारित समय से कुछ मिनट पूर्व पहुँचने का निर्देश दिया गया था. साथ ही प्रत्येक एग्जाम हॉल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं गए थे.

आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड की रिस्पांस शीट 9 जून 2023 को परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए आईआईटी गुवाहाटी द्वारा उपलब्ध करा दी गई थी. वहीं प्रोविजनल आंसर की 11 जून को रिलीज हो गई थी. इस आंसर की पर उम्मीदवारों ने 11 और 12 जून को आपत्तियां दर्ज कराई थी. आपत्तियों का निस्तारण होने के उपरांत आज रिजल्ट के साथ जेईई एडवांस्ड की फाइनल आंसर की भी रिलीज हो गई है.

JEE Advanced Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check JEE Advanced Result 2023)

  1. JEE Advanced Result Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर JEE Advanced Result पर प्रेस करें.
  3. अब रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भरकर Get Result का बटन दबाएं.
  4. स्क्रीन पर JEE Advanced Result ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करके रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

JEE Advanced 2023 Total Candidates

जेईई एडवांस्ड 2023 में जेईई मेंस 2023 में टॉप 2,50,000 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है. जेईई एडवांस्ड में जनरल कैटेगरी से 1,01,250 कैंडिडेट्स शामिल हुए है. ईडब्ल्यूएस वर्ग से 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए है. 67,500 ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है. वहीं एससी स्टूडेंट्स 37,500 जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए है. इसके अलावा एसटी वर्ग के 18,750 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लिया है.

JEE Advanced 2023 Total Candidates
Category No. of Candidates
General 96187 101250
General PwD 5063
EWS 23750 25000
EWS PwD 1250
OBC NCL 64125 67500
OBC NCL PwD 3375
SC 35625 37500
SC PwD 1875
ST 17812 18750
ST Pwd 938
Total 2,50,000

JEE Advanced Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 30-04-2023
Application Last Date 07-05-2023
Exam Date 04-06-2023
Admit Card Release Date 29-05-2023
Response Sheet Release Date 09-06-2023
Answer Key Release Date 11-06-2023
Final Answer Key Release Date 18-06-2023
Result Release Date 18-06-2023

JEE Advanced Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Hindi
English
Response Sheet Link-1
Link-2
Answer Key Paper-1
Paper-2
Final Answer Key Paper-1
Paper-2
Result Link-1
Link-2
Telegram Channel Join Now

Questions About JEE Advanced Result 2023

Q. JEE Advanced Result Kab Aayega?

Ans. JEE Advanced Result आज 18 जून को जारी हो गया है.

Q. JEE Advanced Result Kaise Dekhe?

Ans. JEE Advanced Result ऑफिसियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in से चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *