JEE Main Session 2 Exam City: 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेंस की एग्जाम सिटी जारी करने के बाद 03 अप्रैल से एडमिट कार्ड भी रिलीज होना शुरू हो गया है. जेईई मेंस एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप (JEE Mains Session 2 Admit Card And City Allotment Slip) एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर अपलोड है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए परीक्षार्थी को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद लेनी होगी.
JEE Mains Admit Card 2023 Direct Link
JEE Main City Intimation Direct Link
आपको जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड डेट वाइज रिलीज किए जा रहे है. प्रत्येक परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले ही डाउनलोड कर सकता है.
जेईई मेंस सेशन-2 के एग्जाम 6 से 15 अप्रैल तक दो शिफ्ट में ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में आयोजित किए जाएंगे. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक लिया जाएगा, जबकि सेकंड शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित होगा. जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main) में बी.ई./बी.टेक., बी.आर्क और बी. प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अलग-अलग पेपर होंगे. पेपर 1 बी.ई./बी.टेक. के लिए, पेपर 2A बी.आर्क के लिए और पेपर 2B बी. प्लानिंग के लिए होगा.
बी.ई./बी.टेक का पेपर 1 Mathematics, Physics और Chemistry सब्जेक्ट का होगा. वहीं बी.आर्क का पेपर 2A और बी. प्लानिंग का पेपर 2B केवल Mathematics सब्जेक्ट रहेगा. पेपर-1 में प्रत्येक सब्जेक्ट के दो सेक्शन A और B होंगे. सेक्शन-A बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का होगा और सेक्शन-B में ऐसे प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में देने होंगे.
JEE Main Exam City Kaise Check Kare? (How To Check JEE Main Exam City 2023)
- JEE Mains Exam City Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर ‘Candidate Activity’ सेक्शन में JEE Main 2023 Session 2 Advance City Intimation के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन (कैप्चा कोड) डालकर ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
- JEE Mains City Intimation स्क्रीन पर आ जाएगी
JEE Main Session 2 Important Dates
JEE Mains Important Dates | |
Online Application Start Date | 15 February 2023 |
Online Application Last Date | 16 March 2023 |
Exam Date | 6, 8, 10, 11, 12, 13 & 15 April 2023 |
Exam City Release Date | 31 March 2023 |
Admit Card Release Date | 3 Days Before Exam |
JEE Main Session 2 Important Links
JEE Mains Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam Notice | PDF Download |
Exam City Check | Click Here |
Admit Card Download | Click Here |
FAQs About JEE Mains 2023 Session 2
Ans. जेईई मेंस सेशन-2 की एग्जाम सिटी 31 मार्च को मध्य रात्रि 12.00 बजे रिलीज कर दी गई है.
Ans. जेईई मेंस सेशन-2 की एग्जाम सिटी ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए प्रोसेस के अनुसार चेक कर सकते है.
Ans. जेईई मेन की ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in है.