JEE Main Session 2 Result 2023 : ऐसे चेक करें जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट

By | April 29, 2023

JEE Mains Session 2 Result 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन 2 (JEE Main Session 2) का रिजल्ट आज 29 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. JEE Main Session 2 का रिजल्ट JEE Main की Official Website- jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी अपने Application Number और Date of Birth की मदद से परिणाम चेक कर सकते है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए JEE Main Session 2 Result चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

JEE Mains Session 2 Result 2023 Direct Link

एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को प्रत्येक दिन 2 पारियों में आयोजित की थी. पहली पारी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक था. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद 19 अप्रैल को आंसर की जारी कर दी गई थी. वहीं आंसर की जारी करने के बाद NTA द्वारा 21 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थी. आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड द्वारा 24 अप्रैल को फाइनल आंसर की जारी की गई. अब एनटीए ने सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है.

JEE Main Session 2 के लिए कुल 9 लाख 40 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. परीक्षा के आयोजन हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कुल 345 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए थे. जिसमें देश के 330 और देश के बाहर बनाए गए 15 परीक्षा केंद्र शामिल है.

JEE Main Session 2 Result Kaise Check Kare (How to Check JEE Main Session 2 Result 2023)

  • JEE Mains Session 2 Result चेक करने के लिए jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में JEE(Main) 2023 Session 2 Result के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit पर क्लिक करें.
  • सबमिट करते ही JEE Main Session 2 Result 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • JEE Main Marksheet में सेशन 1 और सेशन 2 के मार्क्स देखने को मिलेंगे.

JEE Main Session 2 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 15 February 2023
Online Application Last Date 16 March 2023
Exam City Release Date 1 April 2023
Admit Card Release Date 3 April 2023
Answer Key Release Date 19 April 2023
Answer Key Challenge Date 19 to 21 April 2023
Final Answer Key Release Date 24 April 2023
Result Date 29 April 2023

JEE Main Session 2 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About JEE Main 2023

Q. How to Check JEE Main Session 2 Result 2023.

Ans. Check JEE Main Session 2 Result from jeemain.nta.nic.in Website.

Q. When JEE Main Session 2 Result Released?

Ans. JEE Main Session 2 Result was Released on 29 April 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *