JEE Mains Answer Key 2024 Download For Session 1: जेईई मेंस आंसर की यहां से डाउनलोड करें

By | February 7, 2024

JEE Mains Answer Key 2024 Session 1 For Paper 1 (B.E. /B.Tech.) And Paper 2 (B.Arch. / B.Planning): राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन 1 (JEE Mains Session 1) की आंसर की 6 फरवरी को जारी कर दी गई है. JEE Mains Answer Key 2024 के साथ JEE Mains Response Sheet 2024 भी रिलीज हुई है. JEE JEE Mains Session 1 Answer key 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर अपलोड की गई है. आंसर की और रिस्पोंस शीट चेक करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से JEE Main Answer Key चेक कर सकते है.

JEE Mains Answer Key 2024 Direct Link

Date of Challenge JEE Mains Answer Key 2024: जेईई मेंस ऑफिसियल आंसर पर यदि किसी अभ्यर्थी को ऑब्जेक्शन हो तो, वह अपना ऑब्जेक्शन 08 फरवरी तक ऑनलाइन दर्ज कर सकता है. आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न-उत्तर की 200 रुपए शुल्क जमा करवानी होगी. एनटीए आंसर की पर दर्ज ऑब्जेक्शन का निस्तारण करके रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की रिलीज करेगा.

एनटीए द्वारा जेईई मेंस सेशन 1 की परीक्षा 24 जनवरी 01 फरवरी तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. 24 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.30 बजे तक जेईई मेंस पेपर 2 बी.आर्क और बी. प्लानिंग (JEE Mains B. Arch/B. Planning) का एग्जाम लिया गया था. वहीं पेपर 1 बी.ई./बी.टेक. की परीक्षा (JEE Mains BE/Btch Exam) 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी को डबल शिफ्ट में ली गई. जिनमें फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच ली गई. जेईई मेंस के Paper 1 (B.E./B.Tech.) हेतु 12,21,615 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 11,70,036 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. इसी प्रकार जेईई मेंस के Paper 2 (B. Arch/B. Planning) के लिए 74002 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिनमें से 55493 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

JEE Mains Answer Key Kaise Check Kare (How to Check JEE Mains Answer Key 2024)

  • JEE Main Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर Latest News सेक्शन में ‘JEE– Main 2024 Session 1 Answer Key Challenge‘ पर क्लिक करें
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे Application Number, Date of Birth और Security Pin डालकर Sign In का बटन दबाएं.
  • साइन-इन करने के बाद Answer Key सेक्शन में Click To View/Challenge Answer Key पर क्लिक करें.
  • JEE Main Session 1 Answer Key 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

NTA JEE Mains 2024 Session 1 Important Dates

Application Date 01 November to 04 December 2023
Correction Date 06 to 08 December 2023
Exam Date 24 January to 01 February 2024
B.Arch/B.Planning Exam City Release Date 12 January 2024
B.E./B.Tech Exam City Release Date 18 January 2024
B.Arch/B.Planning Admit Card Release Date 21 January 2024
B.E./B.Tech Admit Card Release Date 24 January 2024
Answer Key Release Date 06 February 2024
Answer Key Objection Date 06 to 08 February 2024

NTA JEE Mains 2024 Session 1 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Answer key Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About JEE Mains Session 1 Answer Key 2024

Q. JEE Mains Answer Key 2024 Kab Release hogi?

Ans. जेईई मेंस सेशन 1 आंसर की 06 फरवरी को रिलीज कर दी गई है.

Q. JEE Mains Answer Key 2024 Download Kaise Kare?

Ans. जेईई मेंस सेशन 1 आंसर की डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

Q. JEE Mains Session 1 Answer Key Challenge Date Kya Hai?

Ans. जेईई मेंस आंसर की पर आपत्ति 06 से 08 फरवरी के बीच दर्ज कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *