JEE Mains Admit Card 2024 January Session 1 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेंस पेपर 1 बी.ई./बी.टेक. का एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card 2024 BE. B.tech) 24 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. जेईई मेंस सेशन 1 का एडमिट कार्ड (JEE Mains BE. B.tech Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर अपलोड किए गए हैं. JEE Mains BE/Btech Admit Card Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते है.
JEE Main Admit Card 2024 Link | |
B. Tech Admit Card 2024 Download Link | Click Here |
BE Admit Card 2024 Download Link | Click Here |
JEE Mains BE/B. Tech. Exam Date: एनटीए द्वारा सेशन 1 की जेईई मेंस पेपर 1 बी.ई./बी.टेक. की परीक्षा 27 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित की जा रही है. JEE Mains BE/Btch Exam 27, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी को डबल शिफ्ट में ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगा, जिनमें फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रहेगा, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच ली जाएगी. जेईई मेंस का एग्जाम (Joint Entrance Examination-JEE Mains 2024) गत 24 जनवरी को शुरू हो गया था. जेईई मेंस पेपर 2 बी.आर्क और बी. प्लानिंग का एग्जाम 24 जनवरी को सपन्न हो चुका है.
जेईई मेंस पेपर 1 बी.ई./बी.टेक. की सिटी इंटिमेशन पहले जारी हो चुकी है. अब परीक्षाथियों का एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, समय, पेपर नेम और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश अंकित है.
आपको बता दें कि देशभर के 290 शहरों और भारत के बाहर 22 शहरों में यह मुख्य परीक्षा करवाई जा रही है. जेईई का मेंस एग्जाम कुल 13 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा शामिल है. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा में भाग ले सकेंगे.
इस मुख्य परीक्षा में दो तरह के पेपर होते हैं, जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 है. पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में तथा भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बी.ई/बी.टेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. यह जेईई एडवांसड के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. वहीं पेपर 2 देश में बी.आर्क और बी. प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित जाता है.
JEE Mains Exam Guidelines: परीक्षार्थियों को इन निर्देशों की करनी होगी पालना
- परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड कलर प्रिंटआउट A4 साइज में अपने साथ रखना होगा.
- एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षार्थी अपना एक अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल कॉपी जैसे आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/12वीं की मार्कशीट/ राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक साथ अनिवार्य रूप से साथ ले जाएं.
- परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक्स दर्ज करवाने के लिए परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
यदि कोई परीक्षार्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित नहीं होता है तो, ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित भी किया जा सकता है. - उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु एक पासपोर्ट साइज फोटो जोकि आवेदन के साथ अपलोड किया था, ठीक उसी तरह का अपने पास रखना होगा.
- परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने पास मोबाइल, ब्लूटूथ, कैमरा, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं रख सकेगा. ऐसी कोई डिवाइस पाई जाने पर परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.
- परीक्षार्थी को हाथ की घड़ी, ब्रांसलेट आदि ज्वैलरी पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा केंद्र पर ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कागज, स्टेशनरी, मुद्रित या लिखित पाठ्य सामग्री सामग्री, डायरी आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
JEE Mains Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download JEE Mains Admit Card 2024)
- JEE Mains B.tech/BE Admit Card Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.
- उसके बाद होम पेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में JEE Main 2024 Download Admit Card BE/B.tech पर क्लिक करें.
- फिर अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
- JEE Mains Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा.
- Print पर क्लिक करके JEE Mains Btech BE Admit Card Download कर लें.
JEE Mains B.tech/BE Admit Card 2024 Important Dates
Application Date | 01 November to 04 December 2023 |
Application Correction Date | 06 to 08 December 2023 |
JEE Mains B.tech/BE Exam Date | 27 January to 01 February 2024 |
Exam City Release Date | 18 January 2024 |
JEE Mains B.tech/BE Admit Card Release Date | 24 January 2024 |
JEE Mains B.tech/BE Admit Card 2024 Important Links
JEE Mains Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam Notice | PDF Download |
City Intimation | Click Here |
Admit Card Download | JEE Mains B.Tech |
JEE Mains B.E | |
Admit Card Notice (B.tech & B.E. | PDF Download |
JEE Mains Guidelines | PDF Download |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About B.tech/BE Admit Card JEE Mains 2024
Ans. जेईई मेंस पेपर 1 बी.ई./बी.टेक. एडमिट कार्ड 24 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है.
Ans. जेईई मेंस बीटेक/बीई एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते है.