JET Result 2024 Official Website at jetauj2024.com: राजस्थान जेट रिजल्ट यहां से चेक करें

By | August 5, 2024

AUJ JET 2024 Result: कृषि विश्‍वविद्यालय, जोधपुर (AUJ) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET 2024) का रिजल्ट आज 05 अगस्त 2024 को यूजी कैंडिडेट्स का जारी कर दिया गया है. वहीं गत 06 जुलाई को पीजी और पीएचडी का जेट रिजल्ट जारी कर दिया गया था. जेट एग्जाम का रिजल्ट (Rajasthan JET Result 2024) एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर की ऑफिसियल वेबसाइट- jetauj2024.com पर अपलोड किया गया है. JET Result 2024 Check करने के लिए यहां लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकेंगे.

JET Result 2024 Link

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर (एयूजे) की ओर से स्नातक कृषि पाठ्यक्रमों और संबद्ध विज्ञान में प्रवेश के लिए जेट परीक्षा 02 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा का समय सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.10 बजे तक निर्धारित था. यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट के जरिए ली गई थी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 120 प्रश्न पूछे गए, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का था. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती का प्रावधान था. ओएमआर शीट में प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प थे. पहले चार विकल्प A, B C और D सही उत्तर के लिए, जबकि पांचवां विकल्प E प्रश्न का उत्तर नहीं आने के कारण भरना था. जेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 10 जून को रिलीज हो गई थी. ऑफिसियल आंसर की पर तीन के के भीतर 11 से 13 जून के बीच अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी.

Rajasthan JET Counselling 2024 Dates

जेट का रिजल्ट जारी होने के बाद 7 दिवस के भीतर काउंसलिंग की जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 जुलाई को फर्स्ट कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों को फर्स्ट लिस्ट में कॉलेज आवंटित होगा, उन्हें 17 से 19 जुलाई के बीच ऑनलाइन फीस जमा कर कॉलेज में एडमिशन लेना होगा. जो अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश नहीं लेंगे, वह सीटें रिक्त हो जाएगी.

इन रिक्त सीटों पर सेकंड कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 22 जुलाई 2024 को जारी होगी. इसी प्रकार थर्ड लिस्ट का भी प्रकाशन 27 जुलाई 2024 को होगा. यदि किसी अभ्यर्थी को आवंटित हुई कॉलेज को चेंज करवाना होगा तो, उन्हें अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया में भाग लेना होगा. अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 24 जुलाई को रिलीज होगा. जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज आवंटित किया जाएगा, उन्हें 1 और 2 जुलाई को मूल दस्तावेज यानि ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी.

JET Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check Rajasthan JET Result 2024)

  • AUJ JET Result 2024 Check के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jetauj2024.com पर जाएं.
  • होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर ‘Sign In‘ करें.
  • अगले पेज में ‘Print Marksheet‘ पर क्लिक करे.
  • फिर एप्लीकेशन नंबर डालकर ‘Show Marksheet‘ पर क्लिक कर दें.
  • JET Result स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Click Here to Print पर प्रेस करके JET Score Sard 2024 Download कर लें.

जेट परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश

  • बीएससी (ऑनर्स) कृषि/Agriculture
  • बीएससी (ऑनर्स) बागवानी/Horticulture
  • बीएससी (ऑनर्स) वानिकी/Forestry
  • बीएफएससी मत्स्य विज्ञान/Fisheries Science
  • बीएससी (ऑनर्स) खाद्य पोषण और आहार विज्ञान/Food Nutrition and Dietetics
  • बीएससी (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान/Community Science/ गृह विज्ञान/Home Science
  • बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी/B. Tech. (Dairy Technology)
  • बीटेक फूड टेक्नोलॉजी/B. Tech. (Food Technology)

Rajasthan JET 2024 Important Dates

Important Dates
JET 2024 Application Date 14 March to 06 May 2024
JET 2024 Exam Date 02 June 2024
JET Admit Card 2024 Release Date 27 May 2024
JET Answer Key 2024 Release Date 10 June 2024
JET 2024 Result Release Date 06 July 2024
JET Counselling 2024 Date To Be Announced
JET Counselling Result 2024 Date 17 July 2024
JET College Allotment List 2024 Release Date 17 July 2024
JET College Allotment 2nd List 2024 Release Date 22 July 2024
JET College Allotment 3rd List 2024 Release Date 27 July 2024

AUJ JET Result 2024 Important Links

Important Links
JET Result 2024 AUJ Official Website Click Here
JET 2024 Short Notification PDF Download
JET 2024 Official Notification PDF Download
JET Answer Key 2024 PDF Download
Answer Key (Pre-PG) PDF Download
JET 2024 Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About JET AUJ Result 2024

Q. JET Result 2024 Kab Aayega?

Ans. JET Exam Result पीजी और पीएचडी का 06 जुलाई को जारी कर दिया गया था, यूजी का जेट रिजल्ट आज 5 अगस्त को जारी हुआ है.

Q. Rajasthan JET Result 2024 official website Kya Hai?

Ans. JET Result 2024 official website– jetauj2024.com पर जारी हुआ है.

Q. Rajasthan JET Result 2024 Kaise Dekhe?

Ans. JET Result यहां दिए लिंक से चेक कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *