JKSSB VLW Admit Card 2023 Download: जेकेएसएसबी विलेज लेवल वर्कर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से निकालें

By | December 5, 2023

JKSSB VLW Admit Card 2023: जम्मू एंड कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने पंचायत सेक्रेटरी (Village Level Worker) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 04 दिसंबर को रिलीज कर दिया है. JKSSB Village Level Worker Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- jkssb.nic.in पर अपलोड किया गया. जेकेएसएसबी विलेज लेवल वर्कर (VLW) भर्ती 2022 विज्ञापन संख्या 03/2022 का एडमिट डाउनलोड करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ईमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड कर सकते है.

JKSSB VLW Admit Card 2023 Download Link

जम्मू कश्मीर की पंचायत सेक्रेटरी (JKSSB Village Level Worker) भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के टोटल 120 क्वेश्चन 120 मार्क्स के दिए जाएंगे. जिनमें जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश & कॉम्प्रिहेंशन और जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग के 24-24 क्वेश्चन होंगे. इसके अलावा क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड के 18 क्वेश्चन और कंप्यूटर की सामान्य जानकारी के 30 क्वेश्चन दिए जाएंगे. अभ्यर्थी को पेपर को हल करने लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. यह परीक्षा ओएमआर बेस्ड ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. गलत आंसर देने पर एक चौथाई यानी 0.25 मार्क्स की कटौती कर दी जाएगी. जम्मू कश्मीर विलेज लेवल वर्कर भर्ती परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 99 हजार 136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए, जिनमें कश्मीर डिविजन से 91 हजार 643 अभ्यर्थी और जम्मू डिवीजन से 1 लाख 7 हजार 493 अभ्यर्थी शामिल है.

JKSSB VLW Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download JKSSB VLW Admit Card 2023)

  • JKSSB VLW Admit Card 2023 Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- jkssb.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Download Admit Cards सेक्शन में Panchayat Secretary ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर Email Id और Date of Birth डालकर ‘Submit‘ करें.
  • अगले पेज में View And Print E-Admit Card पर क्लिक कर दें.
  • JKSSB Panchayat Secretary Admit Card Panchayat Secretary स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

JKSSB VLW Vacancy 2022-23 Category Wise Post Details

जेकेएसएसबी द्वारा पंचायत सेक्रेटरी भर्ती 2022 के तहत टोटल 1395 पद भरे जाएंगे. जिनमें ओएम कैटेगरी के लिए 697 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 132 पद, पीएसपी के लिए 57 पद, आरबीए के लिए 145 पद, एएलसी/आईबी के लिए 54 पद और ओएससी के लिए 54 पद रिजर्व है. इसके अलावा एससी के लिए 118 पद और एसटी के लिए 138 पद आरक्षित है.

Category No. of Post
OM 697
EWS 132
PSP 57
RBA 145
ALC/ IB 54
OSC 54
SC 118
ST 138
Total 1395

JKSSB Panchayat Secretary Recruitment 2022-23 Important Dates

Application Form Date 06 June to 16 July 2022
Exam Date 10 December 2023
Admit Card Release Date 04 December 2023

JKSSB Panchayat Secretary Recruitment 2022-23 Important Links

JKSSB Official Website Click Here
VLW Recruitment Official Notification PDF Download
VLW Exam Date Notice PDF Download
VLW Admit Card Notice PDF Download
VLW Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About JKSSB Panchayat Secretary/VLW Admit Card 2023

Q. JKSSB VLW Admit Card 2023 Release Date Kya Hai?

Ans. जेकेएसएसबी विलेज लेवल वर्कर एग्जाम एडमिट कार्ड 04 दिसंबर को रिलीज हो गया है.

Q. JKSSB VLW Admit Card 2023 Kaise Download Kare?

Ans. पंचायत सेक्रेटरी (Village Level Worker) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- jkssb.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *