JSSC CGL Admit Card 2024 Download Link: यहां से डाउनलोड करें झारखंड सीजीएल का एडमिट कार्ड

By | January 21, 2024

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) द्वारा सामान्य स्नातक संयुक्त योग्यताधारी परीक्षा (General Graduate Level Combined Competitive Examination) का एडमिट कार्ड आज 21 जनवरी को जारी कर दिया गया हैं. झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) द्वारा सीजीएल भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (JSSC CGL Admit Card 2024) अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- jssc.nic.in पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है. अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं.

JSSC CGL Admit Card 2024 Direct Link

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा सामान्य स्नातक संयुक्त योग्यताधारी परीक्षा (CGL Exam) का आयोजन 28 जनवरी और 4 फरवरी को किया जाएगा. परीक्षा आयोजन से 7 दिन पूर्व आज 21 जनवरी को 28 जनवरी को आयोजित होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वहीं 2 फरवरी को आयोजित होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी किए जाएंगे. JSSC CGL Exam राज्य के विभिन्न शहरों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दिन 3 परियों में ऑफलाइन किया जाएगा. पहली पारी में सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक भाषा का पेपर करवाया जाएगा. दूसरी पारी में 11 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक जनजातिय एवं क्षेत्रीय भाषा का पेपर होगा. वहीं तीसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा सीजीएल के 2 हजार 25 पदों पर भर्ती करवाई जा रही हैं. जिसमें 2017 रेगुलर वैकेंसी और 8 पद बैकलॉग वैकेंसी के तहत हैं. जेएसएससी सीजीएल वैकेंसी में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक रेगुलर वैकेंसीज के 335 पद, कनीय सचिवालय सहायक बैकलॉग वैकेंसीज के 8 पद, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के 182 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195 पद और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 पद तथा अंचल निरीक्षक सह-कानूनगो के 185 पद है.

JSSC CGL Vacancy Details 2024
पद नाम पद संख्या
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक 343
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी 182
प्लानिंग असिस्टेंट 5
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252
अंचल निरीक्षक सह-कानूनगो 185
कुल 2025

JSSC CGL Admit Card Kaise Download Kare

  • JSSC CGL Admit Card Download करने के लिए jssc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Important Links सेक्शन में Admit Card विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Link to Download Admit Card for JGGLCCE-2023 ऑप्शन को चुनें.
  • अब Registration Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद अगले पेज में I Acknowledge & Agree के सामने चेक करें एवं Admit Card बटन को दबाएं.
  • JSSC CGL Admit Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print का बटन दबाएं.

JSSC CGL Exam Pattern 2024

जेएसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा में 3 पेपर करवाए जाएंगे. प्रथम प्रश्न पत्र में चुनी गई भाषा (Language) के सवाल होंगे. पेपर 1 में कुल 360 अंको के 120 प्रश्न होंगे. दुसरे प्रश्न पत्र में जनजातिय एवं क्षेत्रीय भाषा (Regional & Tribal Language) के कुल 300 अंको के 100 सवाल होंगे. वहीं तीसरे प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान (General Knowledge) से जुड़े सवाल होंगे. तृतीय प्रश्न पत्र में 150 सवाल 450 अंको के होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र हल करने के लिए घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्रति प्रश्न सही जवाब देने पर 3 अंक दिए जाएंगे. जबकि गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा.

  • Total Papers : 3
  • First Paper : Language Paper
    • Total Questions : 120
    • Total Marks : 360
    • Marks Per Question : 3 Marks
    • Negative Marking : 1 Mark For Each Wrong Answer
    • Exam Duration : 2 Hours
  • Second Paper : Selected Regional & Tribal Language
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 300
    • Marks Per Question : 3 Marks
    • Negative Marking : 1 Mark For Each Wrong Answer
    • Exam Duration : 2 Hours
  • Third Paper : General Knowledge
    • Total Questions : 150
    • Total Marks : 450
    • Marks Per Question : 3 Marks
    • Negative Marking : 1 Mark For Each Wrong Answer
    • Exam Duration : 2 Hours

JSSC CGL Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 20 June 2023
Online Application Last Date 3 August 2023
Application Form Correction Date 8 & 9 August 2023
Admit Card Release Date 21 & 28 January 2024
Exam Date 28 January & 4 February 2024

JSSC CGL Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Regular Vacancy Notification PDF Download
Backlog Vacancy Notification PDF Download
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About JSSC CGL Admit Card

Q. When Will Be JSSC CGL Admit Card Released?

Ans. JSSC CGL Admit Card Is Released For Exam To Be Held On 28th January. While Admit Card For Exam To Be Held On 4th February Will Be Released On 28th January.

Q. How To Download JSSC CGL Admit Card 2024?

Ans. Candidates Can Download Their JSSC CGL Admit Card From jssc.nic.in Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *