KVS Result And Cut Off 2023 PGT, TGT, PRT, JSA And Other Post Direct Link: केवीएस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट यहां चेक करें

By | October 19, 2023

KVS Result 2023 Link: केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पोस्ट वाइज जारी कर दिए गए है. केवीएस रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर अपलोड किए गए हैं. KVS Result And Cut Off PGT, TGT, PRT, JSA And Other Post की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे टेबल में डायरेक्ट लिंक दे दिए हैं. अभ्यर्थी पोस्ट के अनुसार अपना रिजल्ट और कट ऑफ चेक कर सकते हैं.

केवीएस द्वारा प्राइमरी टीचर (PRT), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), प्राइमरी टीचर म्यूजिक (PRT Music), प्रिंसिपल (Principal) असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioner), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) समेत अन्य सभी पदों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.

केवीएस की ओर से केंद्रीय विद्यालयों में अलग-अलग रिक्त पद भरने हेतु 7 फरवरी से 11 मार्च तक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 07 फरवरी को असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए, 08 फरवरी को प्रिंसिपल एवं 09 फरवरी को वाईस प्रिंसिपल और प्राइमरी टीचर म्यूजिक पद हेतु परीक्षा आयोजित हुई थी. वहीं 12 से 14 फरवरी तक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पद के लिए 16 से 23 फरवरी के बीच परीक्षा का आयोजन हुआ.

इसी प्रकार 20 फरवरी को हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए, 22 फरवरी को फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट इंजिनियर सिविल के लिए और 21 से 28 फरवरी के बीच प्राइमरी टीचर (पीआरटी) पद हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. मार्च महीने में 01 से 06 मार्च के बीच जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और लाइब्रेरियन के लिए परीक्षा हुई. उसके बाद 11 मार्च को असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर एवं सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया.

इन सभी पदों की भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक आसर की और रिस्पांस शीट केवीएस ने परीक्षा संपन्न होने के बाद जारी कर दी थी. ऑफिसियल आंसर की पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने हेतु दो से तीन दिन का समय दिया गया था. आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अब पदवार रिजल्ट घोषित करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जा रही है.

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग के अलग-अलग कुल 13 हजार 404 पद भरेगा. जो अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. टीचिंग पदों के लिए डेमो क्लास का टेस्ट और नॉन टीचिंग पदों के लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा.

KVS Vacancy Post Wise Details

KVS Post Wise Vacancy
पद नाम कुल पद
असिस्टेंट कमिश्नर 52
प्रिंसिपल 239
वाइस प्रिंसिपल 203
पीआरटी म्यूजिक 303
टीजीटी 3176
पीजीटी 1409
हिंदी ट्रांसलेटर 11
पीआरटी 6414
फाइनेंस ऑफिसर 06
असिस्टेंट इंजिनियर सिविल 02
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 702
स्टेनोग्राफर 54
लाइब्रेरियन 355
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 322
कुल पद 13,404

KVS Result Kaise Check Kare? (How to Check KVS Result 2023)

  • KVS Result Check करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
  • स्टेप-1. सबसे पहले KVS Official Website- kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप-2. होम पेज पर ‘Announcement‘ सेक्शन में पोस्ट के अनुसार रिजल्ट की पीडीएफ डाउलोड करने के लिए List of Shortlisted Candidates पर क्लिक कर दें.
  • स्टेप-3. स्क्रीन पर केवीएस रिजल्ट की पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
  • स्टेप-4. पीडीएफ में अभ्यर्थी अपने रोल नंबर चेक कर लें.

KVS Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Form Start Date 15 December 2022
Application Form Last Date 02 January 2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Exam Date 7 February to 11 March 2023
Answer Key Release Date 06 March 2023
Result Date 27 March 2023

KVS Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website KVS Official Website
KVS Recruitment Notification PRT
Other Post
KVS Result 2023 PDF Click Here
KVS Score Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About KVS Result 2023

Q. KVS Result 2023 Kab Ayega?

Ans. केवीएस ने PRT, TGT, PGT, JSA समेत सभी पदों के रिजल्ट रिलीज कर दिए हैं.

Q. KVS Result 2023 Kaise dekhe?

Ans. केवीएस Result PDF ऑफिसियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *