MP Board 8th Result 2023: यहां से देखें एमपी बोर्ड आठवीं कक्षा का रिजल्ट

By | May 15, 2023

MP Board 8th Class Result 2023: राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश, भोपाल ने आज 15 मई 2023 को 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने स्वयं दोपहर 1 बजे 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए है. रिजल्ट ऑनलाइन मोड में राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट- rskmp.in पर अपलोड किया गया है. 8वीं वार्षिक परीक्षा के विद्यार्थी अपना रिजल्ट समग्र आईडी के जरिए चेक कर सकते है. छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हमने एमपी 8वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

MP Board 8th Class Result 2023 Direct Link

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा आठवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 25 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक किया गया है. प्रथम पेपर 25 मार्च 2023, शनिवार को विज्ञान विषय का हुआ था. फिर 27 अप्रैल 2023, सोमवार को सामाजिक विज्ञान का एग्जाम हुआ था. 29 अप्रैल 2023, बुधवार को प्रथम भाषा हिंदी का पेपर था. इसी प्रकार 31 मार्च 2023, शुक्रवार को द्वितीय भाषा, अंग्रेजी का पेपर था. 1 अप्रैल 2023, शनिवार को तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू का पेपर था. अंत में 3 अप्रैल 2023, सोमवार को गणित विषय का एग्जाम हुआ था.

MP Board 8th Class Time Table 2023
Subject Exam Date
Science 25-03-2023
Social Science 27-03-2023
Hindi 29-03-2023
English 31-03-2023
Sanskrit/Urdu 01-04-2023
Mathematics 03-04-2023

MP Board 8th Class Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check MP Board 8th Class Result 2023)

  1. MP Board 8th Class Result Check करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र की अधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर दिख रहे ‘Results’ सेक्शन पर प्रेस करें.
  3. अगले पेज में MP Board 8th Result Link पर क्लिक कर दें.
  4. अब समग्र आईडी और कैप्चा कोड डालकर Show पर प्रेस कर दें.
  5. स्क्रीन पर MP Board 8th Class Result ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके MP Board 8th Class Marksheet डाउनलोड कर लें.

MP Board 5th Class Result 2023: यहां क्लिक करके चेक करें

MP Board 8th Class Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Exam Date 25-03-2023 to 03-04-2023
Result Date 15-5-2023

MP Board 8th Class Exam 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Time Table PDF Download
Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Board 8th Class Result 2023

Q. MP Board 8th Class Result 2023 Kab Aayega?

Ans. MP Board 8th Class Result आज 15 मई 2023 को जारी कर दिया गया है.

Q. MP Board 8th Class Result Kaise Check Kare?

Ans. MP Board 8th Result अधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in से चेक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *