MP Forest Guard Answer Key 2023: यहां से चेक करें एमपी फॉरेस्ट गार्ड की आंसर की

By | June 21, 2023

MP Forest Guard Answer Key 2023 Download: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी आज 22 जून को जारी कर दी गई है. MP Forest Guard Exam 2023 की आंसर की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जारी की गई है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रोल नंबर और टीएसी कोड की मदद से आंसर की चेक कर सकते है. हालांकि आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

MP Forest Guard Answer Key 2023 Direct Link

मध्य प्रदेश एम्पलॉय सलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 मई से 20 जून तक ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से किया था. एग्जाम प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजित किया गया था. पहली पारी का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक रखा गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब विभाग द्वारा आंसर की जारी कर दी गई है साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन किया गया है. आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो की मदद से अभ्यर्थी उत्तर कुंजी पर निर्धारित फीस भरकर आपत्ति दर्ज करवा सकते है.

एमपी वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 14 हजार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किये गए थे. जिसमें वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी पद के लिए 8 लाख 63 हजार आवेदन और सहायक जेल अधीक्षक के लिए 1 लाख 51 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे.

MP Forest Guard Answer Key Kaise Download Kare (How to Download MP Forest Guard Answer Key 2023)

  • एमपी फॉरेस्ट गार्ड आंसर की डाउनलोड करने के लिए esb.mp.gov.in वेबसाइट विजिट करें.
  • होम पेज पर Hindi या English भाषा में से किसी एक का चयन करें.
  • उसके बाद वेबसाइट पर ‘Objection MP Forest Guard Answer Key’ ऑप्शन का चयन करें.
  • अब Roll Number और TAC Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करते ही MP Forest Guard Answer Key 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • Answer Key में सही जवाब होने पर विकल्प का रंग हरा होगा. वहीं गलत जवाब होने पर चुने गए विकल्प का रंग भूरा और उस प्रश्न का सही विकल्प पीले रंग का होगा.

MP Forest & Jail Department Recruitment के जरिए कुल 2145 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर 25 जनवरी से 8 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे, इस वैकेंसी में वनरक्षक के 1772 पद, क्षेत्र रक्षक के 140 पद. जेल प्रहरी के 200 पद और जेल अधीक्षक के 33 पद शामिल है.

MP Forest Guard Recruitment 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 25 January 2023
Online Application Last Date 8 February 2023
Application Form Correction Last Date 13 February 2023
Exam City Release Date 18 May 2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Exam Date 25 May To 20 June 2023
Answer Key Release Date 22 June 2023

MP Forest Guard Recruitment 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About MP Forest Guard Answer Key 2023

Q. When Will Be MP Forest Guard Answer Key 2023 Released?

Ans. MP Forest Guard Answer Key Was Released on 22 June 2023.

Q. How to Check MP Forest Guard Answer Key 2023?

Ans. Check MP Forest Guard Answer Key From esb.mp.gov.in Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *