MP PAT Answer Key 2023 Download: यहां से देखें एमपी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की ऑफिसियल उत्तर कुंजी

By | July 14, 2023

MP PAT Answer Key 2023 Link: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने आज 14 जुलाई 2023 को प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2023 की ऑफिसियल प्रोविजनल आंसर की (MP PAT 2023 Answer Key) जारी कर दी है. एमपी पीएटी की आंसर की (MP Pre-Agriculture Test Answer Key) एमपीईएसबी की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड की गई है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट अपनी आंसर की रोल नंबर और टीएसी कोड के जरिए चेक (MP PAT Answer Key Check) कर सकते है. आपकी सुविधा हेतु हमने नीचे आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक (MP PAT Answer Key Direct Link) दे दिया है.

MP PAT Answer Key 2023 Direct Link

एमपी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट की उत्तर कुंजी पर यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह 14 से 17 जुलाई 2023 तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. ऑब्जेक्शन प्रति प्रश्न या उत्तर पर दर्ज कराने के लिए 50 रुपए का भुगतान करना होगा.

मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड ने प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट का आयोजन 12 जुलाई 2023 को किया था. परीक्षा में शामिल होने हेतु 17,149 पुरुष तथा महिला उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था. पीएटी 2023 एग्जाम 2 पालियों में संपन्न हुआ था. प्रथम शिफ्ट का संचालन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक किया गया था. वहीं दूसरी शिफ्ट का संचालन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया था.

रिपोर्टिंग टाइम फर्स्ट शिफ्ट हेतु सुबह 7 बजे से 8 बजे तक तथा सेकंड शिफ्ट के लिए दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक था. पेपर से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश पढने के लिए परीक्षा से पूर्व 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रत्येक कैंडिडेट को दिया गया था. पीएटी का पेपर 200 प्रश्न का था. हर प्रश्न 1 मार्क्स का निर्धारित किया गया था.

Exam Date- 12 July 2023
Event 1st Shift 2nd Shift
परीक्षा समय 9.00 AM to 12.00 PM 2.00 PM to 5.00 PM
रिपोर्टिंग टाइम 7.00 AM to 8.00 AM 12.00 PM to 1.00 PM
महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय 8.50 AM to 9.00 AM 1.50 PM to 2.00 PM

MP PAT Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check MP PAT Answer Key 2023)

  1. PAT Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर English या Hindi को सेलेक्ट करें.
  3. Online Question/Answer Objection- Pre-Agriculture Test (PAT) 2023 पर क्लिक करें.
  4. अब PAT 2023 पर प्रेस करें.
  5. अगले पेज में रोल नंबर और टीएसी कोड भरकर Login कर दें.
  6. स्क्रीन पर MP PAT Answer Key ओपन हो जाएगी.

MP PAT Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 16-05-2023
Application Last Date 09-06-2023
Correction Last Date 14-06-2023
Exam Date 12-07-2023
Exam City & Date Release Date 05-07-2023
Admit Card Release Date 09-07-2023
Answer Key Release Date 14-07-2023

MP PAT Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City & Date Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP PAT Answer Key 2023

Q. MP PAT Answer Key Kab Aayegi?

Ans. MP PAT Answer Key आज 14 जुलाई 2023 को जारी हो गई है.

Q. MP PAT Answer Key Kaise Check Kare?

Ans. MP PAT Answer Key Check ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *