MP Patwari Admit Card 2023 Direct Link: एमपी पटवारी की एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

By | March 6, 2023

MP Patwari Admit Card 2023 Download: एमपी एम्प्लॉइज सिलेक्शन बोर्ड, भोपाल (MPESB) द्वारा 15 मार्च से आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती का एडमिट कार्ड 12 मार्च को जारी कर दिया गया है. इससे पहले बोर्ड ने 8 मार्च को एग्जाम सिटी रिलीज कर दी थी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पहले ही डाउलोड कर पाएंगे. पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप (MP Patwari Admit Card And Exam City Intimation Slip) एमपीईएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड है. अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

MP Patwari Admit Card 2023 Direct Link

MP Patwari Exam City 2023 Direct Link

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल ने पटवारी भर्ती का एग्जाम शेड्यूल 5 मार्च को जारी कर दिया था. जिसमें अभ्यर्थी की एग्जाम डेट और एग्जाम टाइम दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी एग्जाम डेट और टाइम (MP Patwari Exam Date & Time) नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक सकता है.

MP Patwari Exam 2023 Date & Time Direct Link

MP Patwari Exam Date And Time 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 26 अपेल तक करेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित होगी, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ली जाएगी. एमपीईएसबी ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी, रीवा, बैतूल, बालाघाट, कटनी और छिंदवाडा जिलों में परीक्षा सेंटर निर्धारित किए हैं.

मध्य प्रदेश में समूह-2 उपसमूह-4 के अंतर्गत होने वाली पटवारी भर्ती के जरिए अलग-अलग श्रेणी के कुल 6 हजार 755 रिक्त पद भरे जानें है. जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 2102, ईडब्ल्यूएस के 566, ओबीसी के 1503, एससी के 862 और एसटी के 1722 पद शामिल है. इस पटवारी भर्ती परीक्षा में भाग-अ और भाग-ब में 1-1 अंक के कुल 200 प्रश्न पूछे जायंगे. भाग-अ में विज्ञान, हिंदी, अंग्रजी और गणित के 100 प्रश्न होंगे, जबकि भाग-ब में सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन के 100 प्रश्न दिए जाएंगे.

MP Patwari Exam City Kaise Check Kare? (How to Check MP Patwari Exam City 2023)

  1. MP Patwari Exam City Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर English या Hindi में से किसी एक को सिलेक्ट करें.
  3. अगले पेज में Admit Card -Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak, Patwari & other post Combined Recruitment Test-2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  4. यहां पहले Advisory for candidates regarding covid-19 को क्लोज करने के लिए क्रॉस के चिन्ह पर क्लिक करें.
  5. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Search‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  6. MP Patwari Exam City Information स्क्रीन पर जाएगी.

MP Patwari Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download MP Patwari Admit Card 2023)

  • पटवारी एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट– esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर English या Hindi में से किसी एक भाषा का चयन करें.
  • अगले पेज में Admit Card -Group-2 (Sub Group -4) Sahayak Samparikshak, Patwari & other post Combined Recruitment Test-2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज एवं कैप्चा कोड दर्ज करें और उसके बाद ‘Search‘ का बटन दबा दें.
  • MP Patwari Exam Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • Print’ के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

MP Patwari Vacancy 2023 Important Dates

Important Date
Online Application Start Date 5 January 2023
Online Application Last Date 19 January 2023
Exam Date 15 March to 26 April 2023
Exam City Release Date 8 March 2023
Admit Card Release Date 3 Days Before The Exam Date

MP Patwari Vacancy 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date & Time Check Click Here
Exam City Click Here
Admit Card Click Here

Questions About MP Patwari Exam 2023

Q. MP Patwari Exam Kab Hoga?

Ans. एमपी पटवारी भर्ती के एग्जाम 15 मार्च से शुरू होंगे.

Q. MP Patwari Exam City Kab Release Hogi?

Ans. एमपी पटवारी एग्जाम सिटी 8 मार्च को रिलीज कर दी गई है.

Q. MP Patwari Admit Card Kab Aayega?

Ans. एमपी पटवारी एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 3 दिन पहले जारी किया जा रहा है.

Q. MP Patwari Admit Card Kaise Nikale?

Ans. एमपी पटवारी का एडमिट जारी होने के बाद यहां बताए प्रोसेस से या फिर डायरेक्ट लिंक से निकाल सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *