MP Police Constable Vacancy 2023 Notification: एमपी पुलिस में निकली 7411 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती

By | June 26, 2023

MP Constable Vacancy 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन (MP Police Constable Notification) जारी कर दिया गया है. एमपी पुलिस में कांस्टेबल जीडी के 7090 और कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 321 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून 2023 से अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,500-62,000 रुपए का वेतन प्रति माह मिलेगा.

भर्ती में 18 से 36 वर्ष के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है. सभी वर्ग के उम्मीदवारों को विगत 3 वर्षों में भर्ती न होने के कारण 3 साल की उम्र में छूट प्रदान की गई है. 10वीं कक्षा पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है. कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के लिए अन्य शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. भर्ती परीक्षा 12 अगस्त 2023 से प्रारम्भ होगी. परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में ही होगी. उम्मीदवारों का कांस्टेबल के पद पर चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के जरिए होगा.

MP Police Constable Recruitment 2023 Overview

Recruitment Organization Board Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB)
Recruitment Name MP Police Constable Recruitment 2023
Advt No. PCRT 2023
Post Name Police Constable
Total Posts 7411
Mode of Apply Online
Last Date to Apply 10 July 2023
Job Location Madhya Pradesh
Official Website esb.mp.gov.in
Telegram Channel Join Now

MP Police Constable Recruitment 2023 Post Details- पद संख्या की जानकारी

कांस्टेबल जीडी के 7090 पद और कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 321 पदों पर भर्ती की जा रही है. भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल जीडी में जनरल के लिए 1915 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 709 पद, ओबीसी के 1914 पद, एससी के लिए 1134 पद और एसटी के लिए 1418 पद आरक्षित किए है. वहीं कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर में जनरल के लिए 87 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 32, ओबीसी के लिए 87 पद, एससी के लिए 51 पद और एसटी के लिए 64 पद आरक्षित किए गए है.

Category Constable GD Constable Radio Operator
UR 1915 87
EWS 709 32
OBC 1914 87
SC 1134 51
ST 1418 64
Total 7090 321
7411 Post

MP Police Constable Recruitment 2023 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

एमपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत 26 जून 2023 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है. इसी दिन आप आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर सकते है. वहीं फॉर्म में संशोधन 26 जून से 15 जुलाई 2023 तक कर सकते है. परीक्षा की तिथि 12 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.

  • Application Start Date: 26-06-2023
  • Application Last Date: 10-07-2023
  • Fee Payment Last Date: 10-07-2023
  • Correction Start Date: 26-06-2023
  • Correction Last Date: 15-07-2023
  • Exam Date: 12-08-2023

MP Police Constable Recruitment 2023 Application Fees- आवेदन शुल्क

एमपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन फॉर्म भरने के लिए जनरल हेतु 500 रुपए फीस निर्धारित है. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी हेतु एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है. हर कैटेगरी के अभ्यर्थी को कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 60 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्रकार जनरल को 560 और अन्य आरक्षित वर्ग को 310 रुपए फॉर्म फीस के रुप में ऑनलाइन जमा कराने होंगे.

  • General: Rs. 560/-
  • EWS: Rs. 310/-
  • OBC: Rs. 310/-
  • SC: Rs. 310/-
  • ST: Rs. 310/-

यदि किसी उम्मीदवार को फॉर्म में संसोधन करना है तो उसके लिए 60 रुपए का प्रति करेक्शन भुगतान करना होगा.

  • Correction Fees: Rs. 60/-

MP Police Constable Recruitment 2023 Eligibility- योग्यता

एमपी के अलावा अन्य राज्य के पुरुष और महिला उम्मीदवार भी मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का आवेदन फॉर्म भर सकते है. कांस्टेबल जीडी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या 12वीं पास रखी गई है. यानि 10वीं पास भी आवेदन कर सकते है तथा 12वीं पास भी आवेदन कर सकते है. वहीं कांस्टेबल जीडी में एससी कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है. कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल्स और हार्डवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर टेलीकम्यूनिकेशन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक या सूचना प्रोद्योगिकी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2 वर्ष का पाठ्यक्रम पास किया होना चाहिए.

Post Name For UR/ EWS/ OBC/ SC For ST
Constable GD 10+2 प्रणाली के अंर्तगत 10वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण 8वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
Constable Radio Operator मान्यता प्राप्त किसी मंडल/ संस्था से उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा (10+2) प्रणाली (12वीं) उत्तीर्ण. इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी पॉलिटेक्निक/संस्थान/कॉलेज/ विश्वविद्यालय/ आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल्स और हार्डवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर टेलीकम्यूनिकेशन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक या सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2 वर्ष का पाठ्यक्रम पास कर लिया हो

MP Police Constable Recruitment 2023 Age Limit- आयु सीमा

मध्य प्रदेश के अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुषों के लिए उम्र सीमा 18 से 36 वर्ष निर्धारित की गई है. ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 41 वर्ष तय की गई है. वहीं सभी वर्ग की फीमेल कैंडिडेट के लिए 18 से 41 वर्ष की उम्र सीमा रखी गई है. इसके अलावा बाहरी राज्यों के पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है.

Category Gender Age Limit
UR/ EWS Male 18-36 Years
Female 18-41 Years
OBC/ SC/ ST Male 18-41 Years
Female 18-41 Years

MP Police Constable Vacancy 2023 Salary- वेतन

एमपी पुलिस कांस्टेबल जीडी और रेडियो ऑपरेटर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी 19,500 से 62,000 रुपए प्रति माह दी जाएगी. वेतन के अलावा भत्ते व पेंशन भी दिए जाएंगे.

  • Salary: Rs. 19,500-62,000/-

MP Police Constable Vacancy 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

आरक्षक जीडी के लिए प्रथम चरण में लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी. जिसमे हिंदी में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के समावेशित होंगे. वहीं आरक्षक रेडियो ऑपरेटर के लिए प्रथम चरण में लिखित परीक्षा के अलावा तकनीकी परीक्षा 100 अंको की होगी. यानि रेडियो ऑपरेटर आरक्षक के लिए दो पेपर होंगे. चरण 1 के बाद चरण 2 में आरक्षक जीडी और रेडियो ऑपरेटर के लिए फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में भर्ती पदों के 7 गुना अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा. फेज 3 में दस्तावेज सत्यापन होगा.

  • Phase 1: Written Exam For Constable GD & Technician Exam For Constable Radio Operator
  • Phase 2: Physical Test (PET & PST)
  • Phase 3: Document Verification (DV)

MP Police Constable Vacancy 2023 Exam Pattern- एग्जाम पैटर्न

पेपर में प्रश्न आठवीं कक्षा के स्तर के होंगे. पेपर बहुविकल्पीय प्रकार का होगा, जिसे 2 घंटे में हल करना होगा. पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी. एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा.

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: MCQ (Multiple Choice Questions)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100 Marks
  • Time Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: No
  • Topic: सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि तथा विज्ञान एवं सरल अंक गणित
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान 40 40
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि 30 30
विज्ञान एवं सरल अंक गणित 30 30
Total 100 100

कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के लिए उपर्युक्त परीक्षा के अलावा 100 प्रश्न की एक और तकनीकी परीक्षा होगी. जिसमें भी एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. यह प्रश्न भर्ती पद के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के स्तर पर पूछे जाएंगे.

MP Police Constable Recruitment 2023 Exam Schedule- परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा 12 अगस्त 2023 से शुरू होगी. परीक्षा प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में संचालित की जाएगी. प्रथम पाली का समय सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक रहेगा. जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 7.30 से 8.30 तथा महत्वपूर्ण निर्देश पढने का टाइम 9.20 से 9.30 बजे तक रहेगा. इसी प्रकार द्वितीय पाली का टाइम दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. जिसमें रिपोर्टिंग टाइम 12.30 बजे से 1.30 बजे और महत्वपूर्ण निर्देश पढने का टाइम 2.20 से 2.30 बजे तक रहेगा.

Event Timing 1st Shift 2nd Shift
परीक्षा समय 9.30 AM to 11.30 AM 2.30 PM to 4.30 PM
रिपोर्टिंग टाइम 7.30 AM to 8.30 AM 12.30 PM to 1.30 PM
महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय 9.20 AM to 9.30 AM 2.20 PM to 2.30 PM

MP Police Constable Recruitment 2023 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?

  1. MP Constable Form Fill Up करने हेतु सबसे पहले- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर English या Hindi सेलेक्ट कर MP Police Online Form पर क्लिक करें.
  3. अब MP Police Constable के सामने दिख रहे Form Link पर क्लिक करें.
  4. यहां सामान्य पंजीकरण क्रमांक और डेट ऑफ बर्थ भरकर Login करें.
  5. अब बेसिक जानकारी भरे व इसके बाद डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

MP Police Constable Recruitment 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhar Card (आधार कार्ड), Voter Card (वोटर आईडी कार्ड), Pan Card (पेन कार्ड) या Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस) में से कोई एक.
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र).
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र).
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र).
  • 8th Marksheet (आठवीं मार्कशीट).
  • 10th Marksheet (दसवीं मार्कशीट).
  • 12th Marksheet (बारहवीं मार्कशीट).
  • 2 Year Diploma Certificate For Radio Operator (2 वर्ष डिप्लोमा प्रमाण-पत्र रेडियो ऑपरेटर के लिए)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर).
  • Email ID (ई-मेल आईडी).
  • Widow Certificate (विधवा प्रमाण-पत्र या पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र).
  • Divorced Certificate (विवाह विच्छेद प्रमाण पत्र).
  • Ex-Serviceman Certificate (भूतपूर्व सैनिक प्रमाण-पत्र)

MP Police Constable Recruitment 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Police Constable Recruitment 2023

Q. MP Police Constable Salary Kya Hai?

Ans. MP Constable Salary Rs. 19,500-62,000 रुपए प्रति माह है.

Q. MP Police Constable Form Date Kya Hai?

Ans. MP Police Constable Application Date 26 जून से 10 जुलाई है.

Q. MP Police Constable Exam Date Kya Hai?

Ans. MP Police Constable Exam Date 12 अगस्त 2023 है. इस दिन से राज्य में कांस्टेबल परीक्षा शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *