MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023: मध्य प्रदेश में वर्ग 1 शिक्षकों के 8720 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी जानकारी

By | July 13, 2023

MP High School Teacher Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने हाई स्कूल टीचर के पदों पर बम्पर भर्ती का विज्ञापन (MP Varg 1 Vacancy 2023 Notification) जारी कर दिया है. बोर्ड ने विभिन्न विषयों के 8720 वर्ग 1 शिक्षको के पदों पर भर्ती करवाने की विज्ञप्ति जारी की है. एमपी हाई स्कूल सिलेक्शन टेस्ट यानि वर्ग 1 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 18 मई 2023 से मंडल की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून 2023 निर्धारित की गई थी. अब एमपी हाई स्कूल टीचर के फॉर्म रि-ओपन किए गए है, जिसके तहत 13 से 17 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते है. आवेदन फॉर्म में त्रुटी होने पर इसमें सुधार करने का मौका भी भर्ती बोर्ड द्वारा दिया जाएगा. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार 18 मई से 6 जून 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की सुविधा दी जाएगी. करेक्शन के लिए प्रति सुधार 60 रुपए का शुल्क मंडल द्वारा लिया जाएगा.

एमपी वर्ग 1 टीचर का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए तथा वर्ग 1 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 पास की होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त महिला व पुरुष उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र पुरुष अभ्यर्थियों की 40 वर्ष तथा महिला कैंडिडेट्स की 45 वर्ष निर्धारित की गई है. मध्य प्रदेश वर्ग 1 शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. बोर्ड के मुताबिक वर्ग 1 टीचर भर्ती का एग्जाम 2 अगस्त 2023, बुधवार से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में आयोजित होगी. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा तथा द्वितीय शिफ्ट का समय दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक रहेगा.

MP Varg 1 Teacher Recruitment 2023 Overview
Organization Board Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
Category Varg 1 Teacher Vacancy
Advt No. Varg 1 Vacancy 2023
Post Name Varg 1 Teacher
Vacancies 8720
Salary Starting 2 Years Rs. 36,200/- Salary
Last Date to Apply 01-06-2023
Reopen Date 13 to 17 July 2023
Apply Mode Online
Job Location Madhya Pradesh
Official Website esb.mp.gov.in

MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Subject Wise

विषय स्कूल शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग कुल पद
हिंदी 509 00 509
अंग्रेजी 1645 118 1763
संस्कृत 490 18 508
उर्दू 42 00 42
गणित 1214 148 1362
जीव विज्ञान 676 79 755
भौतिक विज्ञान 611 166 777
रसायन विज्ञान 651 130 781
इतिहास 292 12 304
राजनीति विज्ञान 258 26 284
भूगोल 139 10 149
अर्थशास्त्र 266 21 287
समाजशास्त्र 79 09 88
वाणिज्य 460 54 514
कृषि विज्ञान 231 338 569
गृह विज्ञान 28 00 28
कुल 7591 1129 8720

MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 18-05-2023
  • Application Last Date: 01-06-2023
  • Application Correction Start Date: 18-05-2023
  • Application Correction Last Date: 06-06-2023
  • Application Reopen Date: 13 to 17 July 2023
  • Exam Date: 02-08-2023

MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Application Fees

आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का परीक्षा शुल्क अदा करना होगा. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगजन को 250 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त सभी वर्ग के महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को 60 रुपए का एमपी ऑनलाइन के लिए पोर्टल शुल्क देना होगा.

  • General: Rs. 560/-
  • OBC: Rs. 310/-
  • SC/ST: Rs. 310/-
  • PH: Rs. 310/-

MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Age Limit

एमपी वर्ग 1 में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है. अधिकतम आयु सीमा जनरल वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष निर्धारित मंडल ने की है. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी पुरुष कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष रखी गई है. सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष ही है.

Age Limit
Category Age Limit
General Male 21-40 Years
General Female 21-45 Years
OBC Male & Female 21-45 Years
SC/ST Male & Female 21-45 Years
PH 21-45 Years

MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Education Qualification

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए साथ में बी.एड की होनी चाहिए. इसके अलावा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए.

  • Education Qualification: HSTET 2018 or 2023 Passed And Master Degree in Related Subject with B.Ed.

MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Exam Pattern

मध्य प्रदेश वर्ग 1 टीचर भर्ती का पेपर ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगा, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. एग्जाम पेपर में बहुविकल्पीय 100 प्रश्न रहेंगे. पेपर में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित किया गया है.

  • Exam Mode: Online CBT Mode
  • Exam Type: Objective Type
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 2.00 Hours
  • Topic: Related Subject

How To Fill MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Online Form

  1. MP Varg 1 Form Fill करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट कर MP High School Selection Test Online Form पर प्रेस करें.
  3. अब स्क्रीन पर दिख रहे MP Varg 1 Teacher Form के लिंक पर क्लिक करें.
  4. यहां सामान्य पंजीकरण क्रमांक और डेट ऑफ बर्थ डालकर Login करें.
  5. अगले पेज में फॉर्म ओपन हो जाएगा. जिसको सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान कर आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Apply Online Click Here
Reopen Application Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Varg 1 Teacher Vacancy 2023

Q. एमपी वर्ग 1 टीचर की सैलरी क्या है?

Ans. वर्ग 1 टीचर की सैलरी शुरूआती 2 साल में 36,200 रुपए मिलेगी, इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता मिलेगा.

Q. एमपी वर्ग 1 टीचर भर्ती का फॉर्म कौन-कौन भर सकता है?

Ans. वर्ग 1 शिक्षक भर्ती में वर्ग 1 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या 2023 पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

Q. एमपी वर्ग 1 टीचर भर्ती मी आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. वर्ग 1 टीचर भर्ती में आवेदन 1 जून 2023 तक कर सकते थे. अब फॉर्म रि-ओपन होने के बाद 13 से 17 जुलाई तक फॉर्म भर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *